Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 22 सितंबर
b) 23 सितंबर
c) 24 सितंबर
d) 25 सितंबर
Ans:b) 23 सितंबर
23 सितंबर को हर साल विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है सांकेतिक भाषा के बारे में जागरूकता फैलाना तथा सांकेतिक भाषाओं की स्थिति को मजबूत करना।
Q 2 ) विश्व राइनो (गैंडा) दिवस कब मनाया जाता है?
a) 22 सितंबर
b) 23 सितंबर
c) 24 सितंबर
d) 25 सितंबर
Ans:a) 22 सितंबर
हर साल 22 सितंबर को विश्व स्तर पर विश्व राइनो दिवस अर्थात गेंडा दिवस के रुप में मनाया जाता है।
Q 3 ) "kitchens of Gratitude" नामक पुस्तक किस मशहूर सिर्फ ने लिखी है?
a) संजीव कपूर
b) विकास खन्ना
c) पंकज भदोरिया
d) रणवीर बरार
Ans:b) विकास खन्ना
भारत के जाने-माने और मशहूर शेफ विकास खन्ना ने "kitchens of of Gratitude" नामक पुस्तक लिखी है। विकास खन्ना ने यह पुस्तक फिड इंडिया पहल के बारे में लिखी है।
Q 4 ) निम्न में से किस टेनिस खिलाड़ी ने अपने करियर में पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 में जीत हासिल की है?
a) मारिया शारापोवा
b) कैरोलिना प्लिप
c) सेरेना विलियम्स
d) सिमोना हालेप
Ans:d) सिमोना हालेप
सिमोना हालेप ने अपने करियर में पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 में जीत हासिल कर ली है।
Q 5 ) म्यूजिशियन बिभुरंजन चौधरी का हाल ही में निधन हो गया है। वह किस राज्य से थे?
a) असम
b) पश्चिम बंगाल
c) बिहार
d) झारखंड
Ans:a) असम
बिभुरंजन चौधरी जाने-माने संगीतकार थे। जिन्होंने अपने करियर में कई टीवी धारावाहिक मंच नाटक और रेडियो प्रस्तुति के लिए संगीत दिया था असम राज्य के रहने वाले थे।
Q 6 ) भारतीय नौसेना में पहली बार 21 सितंबर 2020 को किन दो महिला अधिकारियों की तैनाती युद्धपोत पर की गई है?
a) कुमुदिनी त्यागी और रीति सिंह
b) प्रदीप भाटिया और नेहा शर्मा
c) डॉली मेहरा और शिखा त्यागी
d) अंशु सिंह और राधिका खन्ना
Ans:a) कुमुदिनी त्यागी और रीति सिंह
भारतीय नौसेना ने पहली बार 21 सितंबर 2020 को 2 महिला अधिकारियों की तैनाती युद्धपोत पर की गई है जिनका नाम है सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और एसएसटी रीति सिंह।
Q 7 ) भारत किस देश के साथ मिलकर व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 21 सितंबर 2020 को पहली बार सीधी कार्गो फेरी सेवा की शुरुआत की है?
a) श्रीलंका
b) बांग्लादेश
c) मालदीव
d) चीन
Ans:c) मालदीव
भारत मालदीव के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 21 सितंबर 2020 को पहली बार सीधी कार्गो फेरी सेवा की शुरुआत की गई है।
Q 8 ) निम्न में से किसे अंतरराष्ट्रीय संस्था अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कार्यकारी निदेशक का सलाहकार नियुक्त किया गया है?
a) प्रणव सीमांत
b) सीमांचल दास
c) अनुराग बासु
d) धीरज राणा
Ans:b) सीमांचल दास
हाल ही में सीमांचल दास को अंतरराष्ट्रीय संस्था अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कार्यकारी निदेशक का सलाहकार नियुक्त किया गया है। सीमांचल दास वर्ष 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी है।
Q 9 ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में "घर तक फाइबर" योजना का शुभारंभ किया है?
a) बिहार
b) उड़ीसा
c) पश्चिम बंगाल
d) झारखंड
Ans:a) बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर तक फाइबर योजना का शुभारंभ बिहार राज्य में किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में बिहार राज्य में 9 राजमार्ग परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया है।
Q 10 ) हाल ही में आशा लता वाबगांवकर का निधन हो गया है। वह निम्न में से कौन थी?
a) अभिनेत्री
b) गीतकार
c) लेखिका
d) कोरियोग्राफर
Ans:a) अभिनेत्री
हाल ही में आशालता वाबगांवकर का निधन हो गया है। वह मराठी तथा हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री थी।
Comments
Post a Comment