Q 1 ) विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
a) 25 सितंबर
b) 26 सितंबर
C) 27 सितंबर
d) 28 सितंबर
Ans:b) 26 सितंबर
विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 26 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2020 का विषय है- एनवायरनमेंटल हेल्थ, अ की पब्लिक हेल्थ इंटरवेंशन इन डिजीज पंडेमिक प्रीवेंशन।
Q 2 ) निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेता को CEAT के नए ब्रांड एंबेसडर के लिए चुना गया है?
a) आमिर खान
b) सलमान खान
C) रणवीर सिंह
d) रनवीर कपूर
Ans:a) आमिर खान
टायर कंपनी CEAT लिमिटेड ने बालीवुड अभिनेता आमिर खान को अपने नए ब्रांड एंबेस्डर के रूप में साइन किया है।
Q 3 ) विश्व रैबीज दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 सितंबर
b) 28 सितंबर
C) 29 सितंबर
d) 30 सितंबर
Ans:b) 28 सितंबर
विश्व रेबीज दिवस हर साल 28 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। 2020 में रैबीज दिवस का विषय है- एंड रैबीज: सहयोग, टीकाकरण है।
Q 4 ) पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शेखर बसु का कोविड-19 के कारण हाल ही में निधन हो गया है। वह कौन थे?
a) क्रिकेटर
b) वैज्ञानिक
C) राजनेता
d) बिजनेसमैन
Ans:b) वैज्ञानिक
पद्मश्री से सम्मानित शेखर बसु का कोविड-19 के कारण हाल ही में निधन हो गया है। शेखर बसु वैज्ञानिक थे। जिन्होंने भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक थे।
Q 5 ) राफेल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट का नाम क्या है?
a) शिवांगी सिंह
b) रितु राठी
C) पूजा मिश्रा
d) अग्रिमा सेन
Ans:a) शिवांगी सिंह
भारत की पहली रफेल उड़ाने वाली भारतीय महिला पायलट शिवांगी सिंह है। शिवांगी सिंह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहने वाली है।
Q 6 ) फॉर्मूला वन रशियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 किसने जीता है?
a) लुईस हैमिल्टन
b) मैक्स वेरस्टेपेन
C) वाल्टेरी बोटास
d) रूसी एंटोनी
Ans:C) वाल्टेरी बोटास
फार्मूला वन रशियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 वाल्टेरी बोटास ने जीत ली है।
Q 7 ) एशियाई विकास बैंक में किस राज्य को माध्यमिक शहरों में समावेशी जलापूर्ति और स्वच्छता बुनियादी ढांचे और सेवाओं को वित्त पोषित करने के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
a) बिहार
b) गुजरात
C) पंजाब
d) राजस्थान
Ans:d) राजस्थान
एशियाई विकास बैंक में राजस्थान के माध्यमिक शहरों में समावेशी जलापूर्ति व स्वच्छता बुनियादी ढांचे और सेवाओं को वित्त पोषित करने के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
राजस्थान'
राजधानी: जयपुर
मुख्यमंत्री: अशोक गहलोत
राज्यपाल: कलराज मिश्र
Q 8 ) हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है। वह किस पॉलिटिकल पार्टी से थे?
a) तृणमूल कांग्रेस
b) कांग्रेस
C) बीजेपी
d) सपा
Ans:C) बीजेपी
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे।उन्होंने भारत के विदेश मंत्री रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री के रूप में काम किया था। वह बीजेपी के दिग्गज नेता थे।
Q 9 ) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने निम्न में से किसे भारत की महिला चयन समिति के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है?
a) पूजा राठी
b) नीतू डेविड
C) कंचन दास
d) पायल सिंह
Ans:b) नीतू डेविड
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीतू डेविड को भारत की महिला चयन समिति की नई प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। नीतू डेविड 90 के दशक में और 2000 की शुरुआत में भारत की बेहतरीन महिला क्रिकेटरों में से एक थी।
Q 10 ) किस राज्य ने छात्रों के लिए एकीकृत पोर्टल 'U-Rise' का शुभारंभ किया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) आंध्र प्रदेश
C) केरल
d) तमिलनाडु
Ans:a) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए एक एकीकृत पोर्टल 'U-Rise' लांच किया है। इस पोर्टल के द्वारा छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा डिजिटल सामग्री डिजिटल मूल्यांकन डिजिटल परीक्षा सत्र वेबीनार इंटर्नशिप इन लाइब्रेरी रोजगार के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो सामग्री से लिखकर व्यवहारिक और तकनीकी ज्ञान प्रदान करके उन्हें सशक्त करेगा।
उत्तर प्रदेश:
राजधानी: लखनऊ
मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ
राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल
Comments
Post a Comment