Q 1 ) हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) हेमंत खत्री
b) रंजना बघेल
c) तानीस यादव
d) अंकित चव्हाण
Ans:a) हेमंत खत्री
हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने अपने नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में हेमंत खत्री को नियुक्त किया है। हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड भारत सरकार की स्वामित्व वाली रक्षा शिपबिल्डर है।
Q 2 ) डॉ. एस. पद्मावती भारत की पहली कार्डियोलॉजिस्ट का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) 103
b) 104
c) 105
d) 106
Ans:a) 103
डॉ. एस. पद्मावती का जो भारत की पहली महिला काडियोलॉजिस्ट थी उनका 103 वर्ष की आयु में कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। डॉ. एस. पद्मावती को गॉड मदर ऑफ कार्डियोलॉजी के नाम से भी जाना जाता था। वह भारत की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट थी।
Q 3 ) फ्री में यूज की जाने वाली मोबाइल स्कैनर एप्लीकेशन "AIR Scanner" किसने विकसित किया है?
a) आईआईटी मद्रास
b) आईआईटी बॉम्बे
c) आईआईटी दिल्ली
d) आईआईटी रुड़की
Ans:b) आईआईटी बॉम्बे
Q 4 ) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया(PTI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) रंजन सेन
b) अवीक सरकार
c) ममता रानी
d) राहुल महाजन
Ans:b) अवीक सरकार
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने अपने नए अध्यक्ष के रूप में अवीक सरकार को नियुक्त किया है।
Q 5 ) World coconut day किस दिन मनाया जाता है?
a) 2 सितंबर
b) 3 सितंबर
c) 4 सितंबर
d) 5 सितंबर
Ans:a) 2 सितंबर
विश्व नारियल दिवस 2 सितंबर को विश्व भर में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है नारियल के महत्व को रेखांकित करना।
Q 6 ) हाल ही में किम क्लिस्टर्स ने सन्यास लेने की घोषणा की है। वह किस खेल से जुड़ी हुई थी?
a) बैडमिंटन
b) टेनिस
c) हॉकी
d) क्रिकेट
Ans:b) टेनिस
हाल ही में किम क्लिस्टर्स ने टेनिस से सन्यास लेने की घोषणा की है। किम क्लिस्टर्स बेल्जियम की टेनिस स्टार है।
Q 7 ) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(CBDT) ने प्रमोद चंद्र मोदी का कार्यकाल कितने महीने के लिए बढ़ा दिया है?
a) 2 महीने
b) 4 महीने
c) 6 महीने
d) 8 महीने
Ans:c) 6 महीने
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने प्रमोद चंद्र मोदी का कार्यकाल 6 महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।
Q 8 ) हाल ही में जम्मू कश्मीर के लिए राजभाषा बिल लाने की केंद्रीय कैबिनेट ने किस योजना की मंजूरी दे दी है?
a) आत्मनिर्भर भारत
b) कर्मयोगी योजना
c) राजभाषा योजना
d) आयुष्मान भारत
Ans:b) कर्मयोगी योजना
जम्मू कश्मीर के लिए राजभाषा बिल लाने की मंजूरी केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मयोगी योजना के तहत मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा विधेयक 2020 में उर्दू, कश्मीर, डोगरा, हिंदी और अंग्रेजी राज्य की अधिकारिक भाषा होगी।
Q 9 ) लेबनान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) मुस्तफा अदीब
b) नजीब मीकाती
c) मोहम्मद रियाज
d) रहमान मलिक
Ans:a) मुस्तफा अदीब
मुस्तफा अदीब को लेबनान के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
Q 10 ) किस बैंक ने गूगल असिस्टेंट पर वॉइस चैटबोट "LiGo" लॉन्च किया है?
a) सेंट्रल बैंक
b) भारतीय स्टेट बैंक
c) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
d) एक्सिस बैंक
Ans:c) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
गूगल असिस्टेंट पर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित वॉइस चैटबोट "LiGo" को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया है।
Comments
Post a Comment