Q 1 ) विश्व हृदय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 27 सितंबर
b) 28 सितंबर
c) 29 सितंबर
d) 30 सितंबर
Ans:c) 29 सितंबर
विश्व हृदय दिवस हर साल 29 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस 2020 के लिए विषय है -"यूज़ हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज"।
Q 2 ) माली के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
a) बाह नेडॉ
b) आमोद तूमानी
c) रियान नोडा
d) मोक्टर ओअने
Ans:d) मोक्टर ओअने
मोक्टर ओअने माली के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं। मोटर ओअने पूर्व मालियन विदेश मंत्री रह चुके हैं। मालि के नए प्रधानमंत्री को माली के अंतरिम राष्ट्रपति ने नियुक्त किया है।
माली:
राजधानी: बामको
मुद्रा: वेस्ट अफ्रीकन सीएफए फ्रांक
Q 3 ) विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?
a) 27 सितंबर
b) 28 सितंबर
c) 29 सितंबर
d) 30 सितंबर
Ans:a) 27 सितंबर
विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है।
Q 4 ) निम्न में से किस गायक को लता मंगेशकर पुरस्कार 2020 -21 से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?
a) अलका याग्निक
b) उषा मंगेशकर
c) अनुराधा पौडवाल
d) श्रेया घोषाल
Ans:b) उषा मंगेशकर
उषा मंगेशकर को 2020- 21 के लिए लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। इसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस पुरस्कार में ₹500000 का नगद पुरस्कार एक प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल है।
Q 5) खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने किसे अपना परामर्शक के रूप में नियुक्त किया है?
a) सुनील शेट्टी
b) मनीष मल्होत्रा
c) नीता लुल्ला
d) सव्यसाची
Ans:a) सुनील शेट्टी
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने सुनील शेट्टी को अपने परामर्श के रूप में नियुक्त किया है। सुनील शेट्टी भारतीय फैशन डिजाइन काउंसिल के अध्यक्ष है।
Q 6 ) संपर्क रहित कनेक्शन जो नया ब्रांड अभियान है। यह किस बैंक ने शुरू किया है?
a) यस बैंक
b) एसबीआई कार्ड
c) केनरा बैंक
d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans:b) एसबीआई कार्ड
संपर्क रहित कनेक्शन एसबीआई कार्ड का नया ब्रांड अभियान है। इसे एसबीआई कार्ड ने शुरू किया है।
Q 7 ) हाल ही में डॉक्टर ईश्वर जज आहलूवालिया का निधन हो गया है। वह कौन थी?
a) अर्थशास्त्री
b) वैज्ञानिक
c) डॉक्टर
d) राजनेता
Ans:a) अर्थशास्त्री
हाल ही में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ ईसर आहलूवालिया का निधन हो गया है। डॉक्टर ईश्वर जज आहलूवालिया दिल्ली के इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनामिक रिलेशंस के निदेशक और अध्यक्ष के रूप में 15 साल तक अपनी सेवा दी है। डॉ आहलूवालिया को 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
Q 8 ) ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे चुना गया है?
a) रजत सूद
b) मनोहर जोशी
c) रोहित मांग
d) सुदीप आहलूवालिया
Ans:a) रजत सूद
ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड के नए प्रबंध निर्देशक के रूप में रजत सूद को नियुक्त किया गया है।
Q 9 ) वैश्विक जोखिम सूचकांक 2020 के जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत किस स्थान पर है?
a) 45
b) 80
c) 89
d) 95
Ans:c) 89
वैश्विक जोखिम सूचकांक 2020 के जारी रिपोर्ट के अनुसार 89 वें स्थान पर भारत है।
Q 10 ) एक अग्रणी पर्सनल कंप्यूटर ब्रांड, एसर इंडिया ने किस बॉलीवुड अभिनेता को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) आयुष्मान खुराना
b) राजकुमार राव
c) सोनू सूद
d) सिद्धार्थ मल्होत्रा
Ans:c) सोनू सूद
सोनू सूद को एक अग्रणी पर्सनल कंप्यूटर ब्रांड एसर इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
Comments
Post a Comment