Q 1 ) नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की पहली महिला महानिदेशक किसे बनाया गया है?
a) उषा पाढे
b) मीना दास
c) वैजयंती अय्यर
d) त्रिफला किरण
Ans:a) उषा पाढे
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने अपना महानिदेशक उषा पाढे को नियुक्त किया है। उषा पाढे पहली महिला है जिसे इस पद पर नियुक्त किया गया है। उषा पाढे राकेश अस्थाना का स्थान लेंगी।
Q 2 ) ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020 में भारत का कौन सा स्थान है?
a) 10 वां
b) 25 वां
c) 45 वां
d) 48 वां
Ans:d) 48 वां
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020 में भारत का स्थान 48 वां है। पहले स्थान पर स्विजरलैंड है, दूसरे स्थान पर स्वीडन है, और तीसरे स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका है।
Q 3 ) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कितने मोबाइल एप्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है?
a) 110
b) 118
c) 120
d) 125
Ans:b) 118
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 118 मोबाइल एप्लीकेशंस को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। भारत सरकार ने इन 118 एप्लीकेशंस को भारत की संप्रभुता एवं अखंडता के लिए नुकसान दे बताया है।
Q 4 ) जम्मू कश्मीर में जैव विविधता परिषद की स्थापना करने का आदेश किसने दिया है?
a) केंद्र सरकार
b) वन संरक्षक
c) जम्मू कश्मीर सरकार
d) भारत सरकार
Ans:c) जम्मू कश्मीर सरकार
जम्मू कश्मीर में जैव विविधता परिषद के स्थापना का आदेश जम्मू-कश्मीर सरकार ने किया है। जय विविधता परिषद के स्थापना वन्य जीव की उनकी संरक्षणा के लिए किया जाएगा।
Q 5 ) राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2020 कब मनाया जा रहा है?
a) 1 सितंबर से 7 सितंबर तक
b) 3 से 11 सितंबर तक
c) 9 से 15 सितंबर तक
d) 10 से 20 सितंबर तक
Ans:a) 1 सितंबर से 7 सितंबर तक
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2020 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह वर्ष 1982 से हर साल 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाया जाता है। जिसमें खाने-पीने के चिकित्सीय प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्व दिया जाता है।
Q 6 ) 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना में किन दो केंद्र शासित प्रदेश को शामिल किया गया है?
a) हरियाणा और लद्दाख
b) गोवा और पांडुचेरी
c) जम्मू और कश्मीर
d) लद्दाख और लक्षद्वीप
Ans:d) लद्दाख और लक्षद्वीप
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और लक्षद्वीप को शामिल किया गया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने इस योजना की जानकारी दी।
लद्दाख:
राजधानी: लेह और कारगिल
लेफ्टिनेंट गवर्नर: राधा कृष्ण माथुर
लक्ष्यदीप:
राजधानी: कवारत्ती
प्रशासक: दिनेश्वर शर्मा
Q 7 ) गंदगी भारत छोड़ो नामक अभियान किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans:b) मध्य प्रदेश
गंदगी भारत छोड़ो नामक अभियान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसे 15 दिनों तक चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 7 हजार 178 बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश:
राजधानी: भोपाल
मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान
राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल
Q 8 ) 'ग्रीन टर्म अहेड मार्केट' का शुभारंभ किसने किया?
a) रामविलास पासवान
b) डॉक्टर हर्षवर्धन
c) रमेश पोखरियाल
d) राजकुमार सिंह
Ans:d) राजकुमार सिंह
ग्रीन टर्म अहेड मार्केट (GTAM) का शुभारंभ राजकुमार सिंह ने नई दिल्ली में किया है। ग्रीन टर्म अहेड मार्केट नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए विश्व का मार्केट पहला विशेष उत्पाद है।
Q 9 ) एसीसी ने किसे रेलवे बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है?
a) रमेश नारायण
b) प्रिया मलिक
c) वीके यादव
d) नरेंद्र सिन्हा
Ans:c) वीके यादव
एसीसी ने रेलवे बोर्ड को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में वीके यादव को नियुक्त करने की मंजूरी दी है।
Q 10) निम्न में से किसने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगा दी है?
a) सुप्रीम कोर्ट
b) भारत सरकार
c) राज्य सरकार
d) राज्यपाल
Ans:a) सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगा दी है।
Comments
Post a Comment