Q 1 ) क्रोएशिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राम कुमार शर्मा
b) राजकुमार श्रीवास्तव
c) पंकज कपूर
d) नेहा गुप्ता
Ans:b) राजकुमार श्रीवास्तव
क्रोएशिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में राजकुमार श्रीवास्तव को केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है। राजकुमार श्रीवास्तव 1997 बैच के आई ए एस अधिकारी है।
क्रोएशिया:
राजधानी: जाग्रेब
मुद्रा: क्रोएशियाई कुना
राष्ट्रपति: जोरान मिलनोविक
Q 2 ) 48 वां एनुअल वर्ल्ड ओपन ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट किस भारतीय ने जीता है?
a) पी इनियन
b) नेहा शर्मा
c) वेंकटेश अय्यर
d) आर निर्मला
Ans:a) पी इनियन
48 वां एनुअल वर्ल्ड ओपन ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने जीता है। इस खेल में 16 देशों के कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
Q 3 ) ब्रिटेन की टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में विश्व के टॉप 400 में भारत की कितने यूनिवर्सिटी को जगह मिली है?
a) एक यूनिवर्सिटी
b) दो यूनिवर्सिटी
c) तीन यूनिवर्सिटी
d) चार यूनिवर्सिटी
Ans:b) दो यूनिवर्सिटी
हाल ही में जारी ब्रिटेन की टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में विश्व के टॉप 400 में भारत की दो यूनिवर्सिटी को स्थान मिला है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलोर और इंडियन इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी रोपड़ को इस रैंकिंग में शामिल किया गया हैं।
Q 4 ) विश्व की ऊर्जा कंपनी की रैंकिंग में भारत की अडानी ग्रीन कंपनी को कौनसा स्थान मिला है?
a) पहला
b) तीसरा
c) चौथा
d) सातवा
Ans:a) पहला
विश्व की ऊर्जा कंपनी की रैंकिंग में भारत की अडानी ग्रीन कंपनी को क्षमता के मामले में पहला स्थान मिला है। अडानी ग्रीन क्षमता के मामले में विश्व में पहले स्थान पर है। अडानी ग्रीन का सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो अब 12.32 गीगावॉट तक पहुंच चुका है।
Q 5 ) एस कृष्णन को किस बैंक के नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) यस बैंक
b) पंजाब नेशनल बैंक
c) केनरा बैंक
d) पंजाब एंड सिंध बैंक
Ans:d) पंजाब एंड सिंध बैंक
एस कृष्णन को पंजाब और सिंध बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। एस कृष्णन इससे पहले केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
पंजाब और सिंध बैंक:
हेड क्वार्टर: नई दिल्ली
गैर कार्यकारी अध्यक्ष: डॉक्टर चरण सिंह
टैगलाइन: Where Service is a Way of Life.
Q 6 ) कौन सा राज्य किसानों को खेती करने के लिए मुफ्त में कृषि बिजली की आपूर्ति की घोषणा की है?
a) दिल्ली
b) हरियाणा
c) पंजाब
d) आंध्र प्रदेश
Ans:d) आंध्र प्रदेश
किसानों को खेती करने के लिए मुफ्त में कृषि बिजली की आपूर्ति की घोषणा आंध्र प्रदेश सरकार ने की है।
आंध्र प्रदेश:
राजधानी: अमरावती
मुख्यमंत्री: वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी
राज्यपाल: विश्व भूषण हरिचंदन
Q 7) हाल ही में इंग्लैंड के डेविड कैपेल का निधन हो गया है। वह किस खेल से जुड़े हुए थे?
a) क्रिकेट
b) फुटबॉल
c) टेबल टेनिस
d) शतरंज
Ans:a) क्रिकेट
हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर और दिग्गज क्रिकेटर डेविड कैपेल का निधन हो गया है।
Q 8 ) किस राज्य में एंबुलेंस चलाने वाली भारत की पहली महिला ड्राइवर एम वीरलक्ष्मी को नियुक्त किया गया है?
a) दिल्ली
b) बंगाल
c) तमिल नाडु
d) तेलंगाना
Ans:c) तमिल नाडु
तमिलनाडु राज्य में एंबुलेंस चलाने वाले भारत की पहली महिला ड्राइवर एम वीरलक्ष्मी को नियुक्त किया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी द्वारा यह महिलाओं के लिए एक नई पहल होगी।
तमिल नाडु:
राजधानी: चेन्नई
मुख्यमंत्री: के. पलानीस्वामी
Q 9 ) "Water Heroes - Share Your Stories" जल संरक्षण के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है?
a) केंद्र सरकार
b) जल शक्ति मंत्रालय
c) राज्य सरकार
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:b) जल शक्ति मंत्रालय
"Water Heroes - Share Your Stories" जल संरक्षण एवं प्रबंधन के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता द्वारा लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा और देशभर में जल संरक्षण में सर्वोत्तम प्रेशर को एकत्रित करने का प्रयास किया जाएगा।
Q 10 ) भारतीय नौसेना और रूसी नौसेना के बीच बंगाल की खाड़ी में द्ववार्षिक रूप से होने वाला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास "INDRA NAVY" का कौन सा संस्करण आरंभ हो गया है?
a) 5 वां
b) 8 वां
c) 10 वां
d) 11 वां
Ans:d) 11 वां
भारतीय नौसेना और रूसी नौसेना के बीच द्विवार्षिक रूप से होने वाला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास "INDRA NAVY" का 11 वां संस्करण आरंभ हो गया है। इस द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का आयोजन बंगाल की खाड़ी में किया जाएगा।
Comments
Post a Comment