Q 1 ) 5 सितंबर को को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
a) शिक्षक दिवस
b) छात्र दिवस
c) शिक्षा दिवस
d) स्कूल दिवस
Ans:a) शिक्षक दिवस
5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
Q 2 ) हैदराबाद में स्थित अंग्रेजी और विदेशी भाषाओं के संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय ने सामाजिक दायित्व के तौर पर एक फ्री मोबाइल ऐप "EnglishPro" विकसित किया है। इस ऐप को किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
a) हैदराबाद सरकार
b) भारत सरकार
c) केंद्रीय शिक्षा मंत्री
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:c) केंद्रीय शिक्षा मंत्री
हैदराबाद में स्थित अंग्रेजी और विदेशी भाषाओं के संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय ने सामाजिक दायित्व के तहत एक फ्री मोबाइल ऐप "EnglishPro" विकसित किया है। इस ऐप को के केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने लॉन्च किया है। यह ऐप शिक्षकों छात्रों और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों के लिए यह एक उपयोगी डिजिटल टूल होगा।
Q 3 ) अंतरराष्ट्रीय चैरिटी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 5 सितंबर
b) 6 सितंबर
c) 7 सितंबर
d) 8 सितंबर
Ans:a) 5 सितंबर
अंतरराष्ट्रीय चैरिटी दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है।
Q 4 ) राज्य भर में हरियाली बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए "I Rakhwali" ऐप को किस राज्य सरकार ने लॉन्च किया है?
a) पंजाब सरकार
b) हरियाणा सरकार
c) राजस्थान सरकार
d) महाराष्ट्र सरकार
Ans:a) पंजाब सरकार
"I Rakhwali" आपको पंजाब सरकार में पूरे राज्य में हरियाली बनाए रखने और पंजाब में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप के द्वारा पेड़ों की अवैध कटाई के साथ साथ जंगलों को किसी भी नुकसान की सूचना संबंधित वन प्रभागीय अधिकारी के संज्ञान में मामला लाने के लिए भी किया जा सकता है। जिससे पेड़ों की अवैध कटाई को नियंत्रित किया जा सकता है।
पंजाब:
मुख्यमंत्री: कैप्टन अमरिंदर सिंह
राज्यपाल: वीपी सिंह बदनोर
Q 5 ) बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने किस बॉलीवुड अभिनेता को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
a) रितिक रोशन
b) अक्षय कुमार
c) पंकज कपूर
d) आयुष्मान खुराना
Ans:d) आयुष्मान खुराना
जीवन बीमा कंपनी बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपना नया ब्रांड एंबेस्डर के रूप में नियुक्त किया है।
Q 6 ) आईसीसी t20 रैंकिंग में कौन सा खिलाड़ी पहले स्थान पर रहा है?
a) विराट कोहली
b) बाबर आजम
c) ड्वेन ब्रावो
d) हार्दिक पांड्या
Ans:b) बाबर आजम
हाल ही में जारी आईसीसी t20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजा पहले स्थान पर है। भारत के कप्तान विराट कोहली को इस रैंकिंग में दसवां स्थान मिला है।
Q 7 ) "SBOTOP" मैं किस क्रिकेटर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
a) विराट कोहली
b) ड्वेन ब्रावो
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) राहुल द्रविड़
Ans:b) ड्वेन ब्रावो
"SBOTOP" ने ड्वेन ब्रावो जो वेस्टइंडीज के क्रिकेटर है, उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Q 8 ) हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से जॉनी बख्शी का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह बालीवुड में किस रुप में काम किया है।
a) गायक
b) निर्माता और निर्देशक
c) संगीतकार
d) कोरियोग्राफर
Ans:b) निर्माता और निर्देशक
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक जॉनी बख्शी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
Comments
Post a Comment