Skip to main content

Current Affairs In Hindi 8 September 2020



Q 1 ) अधिसूचित रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर 2020 से कंप्यूटर आधारित टेस्ट लेने की घोषणा निम्न में से किसने की है?

a) भारतीय रेलवे
b) राज्य सरकार
c) नेशनल इंस्टिट्यूट
d) केंद्रीय मंत्रिमंडल


Ans:a) भारतीय रेलवे

अधिसूचित रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर 2020 से भारतीय रेलवे ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट लेने की घोषणा की है।



Q 2 ) नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जा रहा है?

a) 6 सितंबर
b) 7 सितंबर
c) 8 सितंबर
d) 9 सितंबर

Ans:b) 7 सितंबर

नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतरराष्ट्रीय दिवस(International Day of Clean Air for blue skies) 7 सितंबर 2020 को पूरे विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य व्यक्तिगत सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक करना है, ताकि हमारे स्वच्छ हवा स्वस्थ जीवन अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के लिए कितने महत्वपूर्ण है। 




Q 3 ) हाल ही में जारी स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 रैंकिंग में किस राज्य को पहला स्थान मिला है?

a) महाराष्ट्र
b) नई दिल्ली
c) आंध्र प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल


Ans:c) आंध्र प्रदेश


हाल ही में जारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा स्ट्रीट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 आंध्र प्रदेश राज्य को पहला स्थान मिला है। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान पर तेलंगाना राज्य है।


Q 4 ) मोस्ट डिजायरेबल वूमेन की लिस्ट में किस टेलीविजन इंडस्ट्री की एक्ट्रेस को पहला स्थान मिला है?

a) हिना खान
b) दिव्यंका त्रिपाठी
c) जेनिफर विंगेट
d) श्वेता तिवारी

Ans:a) हिना खान

हाल ही में टाइम्स के द्वारा जारी टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट डिजायरेबल वूमेन की लिस्ट में एक्ट्रेस हिना खान को पहला स्थान मिला है। हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है से किया था।



Q 5 ) SIAM (सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

a) नीता अंबानी
b) केनिची आयुकावा
c) मनिंदर सिंह
d) अशोक लवासा


Ans:b) केनिची आयुकावा

SIAM (सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) में मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा को 2 साल के लिए अपना नया अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।




Q 6 ) हाल ही में निम्न में से किस देश के क्रिकेटर ने जो इयान बेल है टेस्ट वनडे और टी-20 तीनों प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की है?

a) इंग्लैंड
b) ऑस्ट्रेलिया
c) बांग्लादेश
d) वेस्टइंडीज

Ans:a) इंग्लैंड

हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने क्रिकेट के टेस्ट वनडे और टी-20 तीनों प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की है।




Q 7 ) N95 मास्क को किटाणुरहित करने के लिए किस इंस्टिट्यूट ने "Chakr DeCov" डिवाइस को लॉन्च किया है?

a) IIT Kanpur
b) IIT Madras
c) IIT Kharagpur
d) IIT Delhi

Ans:d) IIT Delhi


N95 मास्क को किटाणुरहित करने के लिए  आईआईटी दिल्ली ने "Chakr DeCoV" को लॉन्च किया है। 'Chakr DeCoV' को कैबिनेट के आकार का बनाया गया है।





Q 8 ) f1 इटालियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 किसने जीता है?

a) लुईस हैमिल्टन
b) पियरे  गैसली
c) कालॏस सैंज जूनियर
d) लांस स्ट्रोक


Ans:b) पियरे  गैसली

f1 इटालियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 को गैसली ने अपने नाम कर लिया है। f1 इटालियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 को इटली के ऑटोड्रोमो नाजियोनेल मोंजा में आयोजित किया गया था।




Q 9 ) फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अपना नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?

a) विंकेश गुलाटी
b) सुनील महापात्र
c) रानी झा
d) उर्मिला शर्मा

Ans:a) विंकेश गुलाटी

फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने विकेश गुलाटी को अपना नया अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। विकेश गुलाटी आशीष हर्षराज काले का स्थान लेंगे।




Q 10 ) हाल ही में किन दो टेलीकॉम कंपनियों ने अपना नाम बदलकर "vi" रखा है?

a) वोडाफोन आइडिया
b) टाटा डोकोमो एयरटेल
c) रिलायंस और रिलायंस जिओ
d) बीएसएनएल और आइडिया

Ans:a) वोडाफोन आइडिया


हाल ही में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया ने अपना नाम बदलकर Vi रखने की घोषणा की है। अब दोनों कंपनियों के सभी उत्पादों पर इनका नया नाम और नया लोगों दिखाई देगा।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...