Q 1 ) अधिसूचित रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर 2020 से कंप्यूटर आधारित टेस्ट लेने की घोषणा निम्न में से किसने की है?
a) भारतीय रेलवे
b) राज्य सरकार
c) नेशनल इंस्टिट्यूट
d) केंद्रीय मंत्रिमंडल
Ans:a) भारतीय रेलवे
अधिसूचित रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर 2020 से भारतीय रेलवे ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट लेने की घोषणा की है।
Q 2 ) नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जा रहा है?
a) 6 सितंबर
b) 7 सितंबर
c) 8 सितंबर
d) 9 सितंबर
Ans:b) 7 सितंबर
नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतरराष्ट्रीय दिवस(International Day of Clean Air for blue skies) 7 सितंबर 2020 को पूरे विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य व्यक्तिगत सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक करना है, ताकि हमारे स्वच्छ हवा स्वस्थ जीवन अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के लिए कितने महत्वपूर्ण है।
Q 3 ) हाल ही में जारी स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 रैंकिंग में किस राज्य को पहला स्थान मिला है?
a) महाराष्ट्र
b) नई दिल्ली
c) आंध्र प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
Ans:c) आंध्र प्रदेश
हाल ही में जारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा स्ट्रीट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 आंध्र प्रदेश राज्य को पहला स्थान मिला है। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान पर तेलंगाना राज्य है।
Q 4 ) मोस्ट डिजायरेबल वूमेन की लिस्ट में किस टेलीविजन इंडस्ट्री की एक्ट्रेस को पहला स्थान मिला है?
a) हिना खान
b) दिव्यंका त्रिपाठी
c) जेनिफर विंगेट
d) श्वेता तिवारी
Ans:a) हिना खान
हाल ही में टाइम्स के द्वारा जारी टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट डिजायरेबल वूमेन की लिस्ट में एक्ट्रेस हिना खान को पहला स्थान मिला है। हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है से किया था।
Q 5 ) SIAM (सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) नीता अंबानी
b) केनिची आयुकावा
c) मनिंदर सिंह
d) अशोक लवासा
Ans:b) केनिची आयुकावा
SIAM (सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) में मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा को 2 साल के लिए अपना नया अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q 6 ) हाल ही में निम्न में से किस देश के क्रिकेटर ने जो इयान बेल है टेस्ट वनडे और टी-20 तीनों प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a) इंग्लैंड
b) ऑस्ट्रेलिया
c) बांग्लादेश
d) वेस्टइंडीज
Ans:a) इंग्लैंड
हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने क्रिकेट के टेस्ट वनडे और टी-20 तीनों प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की है।
Q 7 ) N95 मास्क को किटाणुरहित करने के लिए किस इंस्टिट्यूट ने "Chakr DeCov" डिवाइस को लॉन्च किया है?
a) IIT Kanpur
b) IIT Madras
c) IIT Kharagpur
d) IIT Delhi
Ans:d) IIT Delhi
N95 मास्क को किटाणुरहित करने के लिए आईआईटी दिल्ली ने "Chakr DeCoV" को लॉन्च किया है। 'Chakr DeCoV' को कैबिनेट के आकार का बनाया गया है।
Q 8 ) f1 इटालियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 किसने जीता है?
a) लुईस हैमिल्टन
b) पियरे गैसली
c) कालॏस सैंज जूनियर
d) लांस स्ट्रोक
Ans:b) पियरे गैसली
f1 इटालियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 को गैसली ने अपने नाम कर लिया है। f1 इटालियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 को इटली के ऑटोड्रोमो नाजियोनेल मोंजा में आयोजित किया गया था।
Q 9 ) फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अपना नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
a) विंकेश गुलाटी
b) सुनील महापात्र
c) रानी झा
d) उर्मिला शर्मा
Ans:a) विंकेश गुलाटी
फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने विकेश गुलाटी को अपना नया अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। विकेश गुलाटी आशीष हर्षराज काले का स्थान लेंगे।
Q 10 ) हाल ही में किन दो टेलीकॉम कंपनियों ने अपना नाम बदलकर "vi" रखा है?
a) वोडाफोन आइडिया
b) टाटा डोकोमो एयरटेल
c) रिलायंस और रिलायंस जिओ
d) बीएसएनएल और आइडिया
Ans:a) वोडाफोन आइडिया
हाल ही में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया ने अपना नाम बदलकर Vi रखने की घोषणा की है। अब दोनों कंपनियों के सभी उत्पादों पर इनका नया नाम और नया लोगों दिखाई देगा।
Comments
Post a Comment