Q 1 ) वर्ल्ड हैबिटेट डे (विश्व पर्यावास दिवस) कब मनाया गया है? a) 4 अक्टूबर b) 5 अक्टूबर c) 6 अक्टूबर d) 7 अक्टूबर Ans:b) 5 अक्टूबर वर्ल्ड हैबिटेट डे(विश्व पर्यावास दिवस) हर साल अक्टूबर महीने के पहले सोमवार को मनाया जाता है। इस वर्ष 2020 में वर्ल्ड हैबिटेट डे 5 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। वर्ल्ड हैबिटेट डे 2020 की थीम है- "Housing For All- A Better Urban Future". Q 2 ) भारत के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप के पांचवे संस्करण में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में अपनी जीत हासिल कर ली है? a) अंशुमान खत्री b) ध्रुव पंडित c) विष्णु शिवराज पांडियन d) नीरज मिश्रा Ans:c) विष्णु शिवराज पांडियन अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप के पांचवें संस्करण में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में भारत के विष्णु शिवराज पांडियन ने जीत हासिल कर ली है। विष्णु शिवराज पांडियन 16 वर्ष के हैं। Q 3 ) विश्व अंतरिक्ष सप्ताह कब से कब तक मनाया जाता है? a) 4 से 10 अक्टूबर b) 6 से 12 अक्टूबर c) 8 से 14 अक्टूबर d) 10 से 18 अक्टूबर Ans:a) 4 से 10 अक्टूबर हर साल 4 से 10 अक्टूबर तक विश्...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.