Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

Current affairs In Hindi 7 October 2020

Q 1 )  वर्ल्ड हैबिटेट डे (विश्व पर्यावास दिवस) कब मनाया गया है? a) 4 अक्टूबर b) 5 अक्टूबर c) 6 अक्टूबर d) 7 अक्टूबर Ans:b) 5 अक्टूबर वर्ल्ड हैबिटेट डे(विश्व पर्यावास दिवस) हर साल अक्टूबर महीने के पहले सोमवार को मनाया जाता है। इस वर्ष 2020 में वर्ल्ड हैबिटेट डे 5 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। वर्ल्ड हैबिटेट डे 2020 की थीम है- "Housing For All-  A Better Urban Future". Q 2 ) भारत के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप के पांचवे संस्करण में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में अपनी जीत हासिल कर ली है? a) अंशुमान खत्री b) ध्रुव पंडित c) विष्णु शिवराज पांडियन d) नीरज मिश्रा Ans:c) विष्णु शिवराज पांडियन अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप के पांचवें संस्करण में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में भारत के विष्णु शिवराज पांडियन ने जीत हासिल कर ली है। विष्णु शिवराज पांडियन 16 वर्ष के हैं। Q 3 ) विश्व अंतरिक्ष सप्ताह कब से कब तक मनाया जाता है? a) 4 से 10 अक्टूबर b) 6 से 12 अक्टूबर c) 8 से 14 अक्टूबर d) 10 से 18 अक्टूबर Ans:a) 4 से 10 अक्टूबर हर साल 4 से 10 अक्टूबर तक विश्...

Current Affairs In Hindi 6 October 2020

Q 1 ) विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है? a) 3 अक्टूबर b) 4 अक्टूबर c) 5 अक्टूबर d) 6 अक्टूबर Ans:c) 5 अक्टूबर 5 अक्टूबर को विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष विश्व शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। वर्ष 2020 का विश्व शिक्षक दिवस कठिन है- "Teachers: Leading in crisis, reimagining the future". Q 2 ) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रैकिंग सिस्टम 'कृतज्ञता' नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है? a) असम b) पंजाब c) गुजरात d) बिहार Ans:a) असम ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रैकिंग सिस्टम 'कृतज्ञता' नामक एक नया पोर्टल असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने लॉन्च किया है। इस पोर्टल के द्वारा पेंशनभोगी सभी कागजात ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। असम: मुख्यमंत्री: सर्बानंद सोनोवाल राज्यपाल: जगदीश मुखी Q 3 ) आदिवासी समुदायों की क्षमता का विकास और सामाजिक आर्थिक विकास में उनके योगदान को बढ़ाने के लिए जन जातीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किस मुख्यमंत्री ने किया है? a) नरेंद्र मोदी b) अर्जुन मुंडा c) राजनाथ सिंह d) स्मृति ईरानी Ans:b) अर्जुन मुंडा आदिवासी समुदायों की क्...

Current Affairs In Hindi 2 October 2020

Q 1 ) वृद्ध व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?  a) 30 सितंबर b) 1 अक्टूबर c) 2 अक्टूबर d) 3 अक्टूबर Ans:b) 1 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वृद्ध व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। वृद्ध व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस 2020 का विषय है- Pandemics: Do They Change How We Address Age and Ageing?  Q 2 ) 30 सितंबर 2020 को भारतीय खेल प्राधिकरण(SAI) का नया लोगो किस मंत्री ने लॉन्च किया है? a) डॉक्टर हर्षवर्धन b) राजनाथ सिंह c) किरण रिजिजू d) प्रकाश जावेडकर Ans:c) किरण रिजिजू 30 सितंबर 2020 को युवा मामले और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)का नया लोगो लॉन्च किया है। ‌ Q 3 ) निम्न में से किसने महिला  यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मेरी सहेली की शुरुआत की है? a) दक्षिण पूर्व रेलवे b) उत्तर दक्षिण रेलवे c) उत्तर पूर्व रेलवे d) पूर्व पश्चिम रेलवे Ans:a) दक्षिण पूर्व रेलवे महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने ऑपरेशन मेरी सहेली की शुरुआत की है। ...