Q 1 ) वृद्ध व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
a) 30 सितंबर
b) 1 अक्टूबर
c) 2 अक्टूबर
d) 3 अक्टूबर
Ans:b) 1 अक्टूबर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वृद्ध व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। वृद्ध व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस 2020 का विषय है- Pandemics: Do They Change How We Address Age and Ageing?
Q 2 ) 30 सितंबर 2020 को भारतीय खेल प्राधिकरण(SAI) का नया लोगो किस मंत्री ने लॉन्च किया है?
a) डॉक्टर हर्षवर्धन
b) राजनाथ सिंह
c) किरण रिजिजू
d) प्रकाश जावेडकर
Ans:c) किरण रिजिजू
30 सितंबर 2020 को युवा मामले और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)का नया लोगो लॉन्च किया है।
Q 3 ) निम्न में से किसने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मेरी सहेली की शुरुआत की है?
a) दक्षिण पूर्व रेलवे
b) उत्तर दक्षिण रेलवे
c) उत्तर पूर्व रेलवे
d) पूर्व पश्चिम रेलवे
Ans:a) दक्षिण पूर्व रेलवे
महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने ऑपरेशन मेरी सहेली की शुरुआत की है। इसकी शुरुआत 3 ट्रेनों में की गई है जो हावड़ा यशवंतपुर दूरंतो स्पेशल, हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल और हावड़ा मुंबई स्पेशल है।
Q 4 ) वक्रांगी लिमिटेड को किस बैंक ने भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है?
a) भारतीय रिजर्व बैंक
b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
c) पंजाब नेशनल बैंक
d) बैंक ऑफ़ बरोदा
Ans:a) भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने बिलो से संबंधित भुगतान सेवाओं को संभालने के लिए भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई की स्थापना के लिए वक्रांगी लिमिटेड को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
Q 5 ) हाल ही में डॉक्टर जी एस अमूर का निधन हो गया है वह कौन थे?
a) लेखक और आलोचक
b) पत्रकार
c) सांसद
d) क्षेत्रीय गीतकार
Ans: a) लेखक और आलोचक
डॉक्टर जी एस अमूर लेखक और आलोचक थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है। डॉक्टर जी एस अमूर को साहित्य अकादमी पुरस्कार, राज्योत्सव पुरस्कार और भारतीय भाषा पुरस्कार सहित कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Q 6 ) डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज-4 किसने लॉन्च किया है?
a) नितिन गडकरी
b) राजनाथ सिंह
c) नरेंद्र मोदी
d) डॉक्टर हर्षवर्धन
Ans::b) राजनाथ सिंह
भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज-4 को लॉन्च किया है।
Q 7 ) हाल ही में शेख सबाह अल अहमद का निधन हो गया है। वह किस देश के थे?
a) सऊदी अरब
b) इराक
c) ईरान
d) कुवैत
Ans:d) कुवैत
हाल ही में शेख सबाह अल अहमद का निधन हो गया है। वह कुवैत के शेख थे।
Q 8 ) विदेश मामलों की संसदीय समिति का सदस्य हाल ही में किसे चुना गया है?
a) हरसिमरत कौर बादल
b) स्मृति ईरानी
c) किरण बेदी
d) जया बच्चन
Ans: a) हरसिमरत कौर बादल
हरसिमरत कौर बादल को विदेश मामलों की संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया है।
Q 9 ) किस बॉलीवुड अभिनेता को भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए चुना है?
a) अमिताभ बच्चन
b) सलमान खान
c) आयुष्मान खुराना
d) सोनू सूद
Ans:a) अमिताभ बच्चन
भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को चुना है।
Comments
Post a Comment