Q 1 ) विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
a) 3 अक्टूबर
b) 4 अक्टूबर
c) 5 अक्टूबर
d) 6 अक्टूबर
Ans:c) 5 अक्टूबर
5 अक्टूबर को विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष विश्व शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। वर्ष 2020 का विश्व शिक्षक दिवस कठिन है- "Teachers: Leading in crisis, reimagining the future".
Q 2 ) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रैकिंग सिस्टम 'कृतज्ञता' नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है?
a) असम
b) पंजाब
c) गुजरात
d) बिहार
Ans:a) असम
ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रैकिंग सिस्टम 'कृतज्ञता' नामक एक नया पोर्टल असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने लॉन्च किया है। इस पोर्टल के द्वारा पेंशनभोगी सभी कागजात ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
असम:
मुख्यमंत्री: सर्बानंद सोनोवाल
राज्यपाल: जगदीश मुखी
Q 3 ) आदिवासी समुदायों की क्षमता का विकास और सामाजिक आर्थिक विकास में उनके योगदान को बढ़ाने के लिए जन जातीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किस मुख्यमंत्री ने किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) अर्जुन मुंडा
c) राजनाथ सिंह
d) स्मृति ईरानी
Ans:b) अर्जुन मुंडा
आदिवासी समुदायों की क्षमता का विकास और सामाजिक आर्थिक विकास में उनके योगदान को बढ़ाने के लिए जनजातीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया है।
Q 4 ) भारतीय स्टेट बैंक ने अपने नए मुख्य वित्तीय अधिकारी(CFO) के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) चरणजीत सिंह अत्रा
b) प्रशांत कुमार
c) सी वेंकेट नागेश्वर
d) राधा प्रसाद
Ans:a) चरणजीत सिंह अत्रा
भारतीय स्टेट बैंक ने मुख्य वित्तीय अधिकारी(CFO) के रूप में चरणजीत सिंह अत्रा को नियुक्त किया है।
Q 5 ) ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर और विकेटकीपर एलिसा हिली ने 92 विकेट लेकर किस भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) सचिन तेंदुलकर
c) राहुल द्रविड़
d) सौरव गांगुली
Ans:a) महेंद्र सिंह धोनी
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर और विकेटकीपर एलिसा हिली ने 92 विकेट लेकर भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 91 विकेट लेकर मोस्ट डिसमिसल बाय विकेट कीपर का रिकॉर्ड बनाया था।
Q 6 ) बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना नया ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) विराट कोहली
c) हरभजन सिंह
d) सौरव गांगुली
Ans:d) सौरव गांगुली
बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने भारत के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
Q 7 ) अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों के लिए "अंबेडकर सोशल इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन" (ASIIM) को लॉन्च किस मंत्री ने किया है?
a) डॉक्टर हर्षवर्धन
b) रमेश पोखरियाल
c) अर्जुन मुंडा
d) श्री थावरचंद गहलोत
Ans:d) श्री थावरचंद गहलोत
अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों के लिए "अंबेडकर सोशल इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन"(ASIIM) को ई- लॉन्च केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने किया है।
Q 8 ) टयूनिशिया की कौन सी महिला खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सऊदी अरब की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है?
a) ओंस जबेउर
b) रियान मैंने
c) यास्मीन शेख
d) नूरजहां
Ans:a) ओंस जबेउर
ट्यूनीशिया की ऑंस जबेउर ने फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सऊदी अरब की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है।
Comments
Post a Comment