Q 1 ) वर्ल्ड हैबिटेट डे (विश्व पर्यावास दिवस) कब मनाया गया है?
a) 4 अक्टूबर
b) 5 अक्टूबर
c) 6 अक्टूबर
d) 7 अक्टूबर
Ans:b) 5 अक्टूबर
वर्ल्ड हैबिटेट डे(विश्व पर्यावास दिवस) हर साल अक्टूबर महीने के पहले सोमवार को मनाया जाता है। इस वर्ष 2020 में वर्ल्ड हैबिटेट डे 5 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। वर्ल्ड हैबिटेट डे 2020 की थीम है- "Housing For All- A Better Urban Future".
Q 2 ) भारत के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप के पांचवे संस्करण में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में अपनी जीत हासिल कर ली है?
a) अंशुमान खत्री
b) ध्रुव पंडित
c) विष्णु शिवराज पांडियन
d) नीरज मिश्रा
Ans:c) विष्णु शिवराज पांडियन
अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप के पांचवें संस्करण में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में भारत के विष्णु शिवराज पांडियन ने जीत हासिल कर ली है। विष्णु शिवराज पांडियन 16 वर्ष के हैं।
Q 3 ) विश्व अंतरिक्ष सप्ताह कब से कब तक मनाया जाता है?
a) 4 से 10 अक्टूबर
b) 6 से 12 अक्टूबर
c) 8 से 14 अक्टूबर
d) 10 से 18 अक्टूबर
Ans:a) 4 से 10 अक्टूबर
हर साल 4 से 10 अक्टूबर तक विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के रूप में मनाया जाता है विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2020 की थीम है- "सेटेलाइट्स इंप्रूव लाइफ है"।
Q 4 ) "Discovering The Heritage of Assam" शीर्षक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है? जिसका विमोचन केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने किया है?
a) पदमपाणी भोरा
b) निर्मला माझी
c) सीता स्वामी
d) रिया सेन
Ans:a) पदमपाणी भोरा
"Discovering The Heritage of Assam" शीर्षक पुस्तक पदमपाणी बोरा द्वारा लिखी गई है। इस पुस्तक का विमोचन केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने किया है।
Q 5 ) किस राज्य की मशहूर मिर्च "डाले खुसॆॏनी" को जीआई टैग मिला है?
a) राजस्थान
b) बिहार
c) गुजरात
d) सिक्किम
Ans:d) सिक्किम
"डले खुर्सीनी" मिर्च को जीआई टैग मिला है। यह सिक्किम की मशहूर लाल मिर्च है।
Q 6 ) हाल ही में मिष्टी मुखर्जी का निधन हो गया है वह कौन थी?
a) समाजसेवी
b) अभिनेत्री
c) गायिका
d) कोरियोग्राफर
Ans:b) अभिनेत्री
हाल ही में बॉलीवुड की अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी का निधन हो गया है। उन्होंने सुभाष घई की फिल्म कांची द अनब्रेकेबल में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया था। मिष्टी मुखर्जी हिंदी बंगाली और तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुकी है।
Q 7 ) किस राज्य का हवाई अड्डा 100% सौर ऊर्जा से चलने वाला पहला भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का हवाई अड्डा बन गया है?
a) दिल्ली
b) पुडुचेरी
c) मुंबई
d) बेंगलुरु
Ans:b) पुडुचेरी
पुडुचेरी हवाई अड्डा 100% सौर ऊर्जा से चलने वाला भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का पहला हवाई अड्डा बन गया है। इसे 2 अक्टूबर 2020 को चालू किया गया था।
Q 8 ) सामाजिक कार्यकर्ता जिन्हें मुंबई की आयरन लेडी के रूप में जाना जाता था, उनका निधन हो गया है। उनका नाम क्या है?
a) पुष्पा भावे
b) कामिनी लोखंडे
c) मृदुला वसुंधरा
d) शांति रहाने
Ans:a) पुष्पा भावे
सामाजिक कार्यकर्ता जिन्हें मुंबई की आयरन लेडी के रूप में जाना जाता है उनका हाल ही में निधन हो गया है उनका नाम है प्रोफ़ेसर पुष्पा भावे।
Q 9 ) श्री पीयूष गोयल ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा है?
a) सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन
b) वेंकटेश्वर रेलवे स्टेशन
c) प्रभु रेलवे स्टेशन
d) कलकी रेलवे स्टेशन
Ans:a) सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन
हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन कर दिया है। सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन महात्मा बुद्ध के नाम पर रखा गया है।
Q 10 ) निम्न में से किस में भारत के सबसे बड़े पोट डेवलपर कृष्ण पटनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड को 12000 करोड़ रुपए में खरीद लिया है?
a) टाटा ग्रुप
b) अडानी पोट्र्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन लिमिटेड
c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
d) जिंदल ग्रुप
Ans:b) अडानी पोट्र्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन लिमिटेड
Comments
Post a Comment