Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

Current Affairs 1 April 2021

Q 1 ) राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है? a) मार्च30 b) 31 मार्च c) 1 अप्रैल d) 2 अप्रैल Ans:a) मार्च30 हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। Q 2 ) "ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव" की शुरुआत टीबी मुक्त भारत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किसके द्वारा की जा रही है? a) हरसिमरत कौर बादल b) रमेश पोखरियाल निशंक c) राजनाथ सिंह d) डॉ. हर्षवर्धन Ans:d) डॉ. हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए "ट्राइबल टीबी इंनिशिएटिव" की शुरुआत की है। डॉ हर्षवर्धन ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले को इस साल विश्व टीबी दिवस पर टीबी मुक्त घोषित किया है। Q 3 ) हाल ही में महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है? a) उत्तर प्रदेश b) मध्य प्रदेश c) अरुणाचल प्रदेश d) आंध्र प्रदेश Ans:b) मध्य प्रदेश महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन मध्यप्रदेश के खजुराहो में पर्यावरण और संस्कृति राज्य मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के  द्वारा  किया गया।  Q ...

Current Affairs 31 March 2021

Q 1 ) एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन कहां खोला गया है? a) चंडीगढ़ b) श्रीनगर c) भोपाल d) इंदौर Ans:b) श्रीनगर एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन भारत के शहर श्रीनगर में खोला गया है। Q 2 ) हाल ही में किस देश के ज्वालामुखी माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ है? a) इंडोनेशिया b) अफगानिस्तान c) ब्राजील d) अमेरिका Ans:a) इंडोनेशिया इंडोनेशिया में हाल ही में ज्वालामुखी माउंट मेरापी  में विस्फोट हुआ है। जिसके बाद बड़ी मात्रा में लावा और धूल का गुबार उत्पन्न हुआ। Q 3 ) स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस आफ पब्लिक इंटरप्राइजेज कि नई अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है? a) सोमा मंडल b) दिनेश कांत c) प्रिया दीक्षित d) राम कुमार वर्मा Ans:a) सोमा मंडल स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ़ पब्लिक इंटरप्राइजेज कि नई अध्यक्ष के रूप में सोमा मंडल को चुना गया है। सोमा मंडल स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन है। Q 4 ) आंध्र प्रदेश का नया राज्य चुनाव आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है? a) आशा नेगी b) कबीर जैन c) ममता सिंह d) नीलम साहनी Ans:d) नीलम साहनी आंध्र प्रदेश के नए राज्य चुनाव आयुक्त नीलम साहनी को नियुक्त किया गया है। ...

Current Affairs 30 March 2021

Q 1 ) अर्थ अॉवर डे 2021 में कब मनाया गया है? a) 26 मार्च b) 27 मार्च c) 28 मार्च d) 29 मार्च Ans:b) 27 मार्च अर्थ - अॉवर डे को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई और एक बेहतर ग्रह के प्रति प्रतिबद्धता के समर्थन के लिए मार्च महीने के आखिरी शनिवार को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस साल अर्थ अॉवर डे 2021 को 27 मार्च 2021 को मनाया जा रहा है। Q 2) भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) मनोज कुमार वर्मा b) सुप्रिया पाठक c) आतिश चंद्र d) पंकज मेहता Ans:c) आतिश चंद्र भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में आतिश चंद्र को नियुक्त किया गया है। आतिश चंद्र बिहार कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी है। Q 3) शूटिंग वर्ल्ड कप में बिहार की श्रेयसी सिंह ने वुमन ट्रैप टीम इवेंट में कौन सा मेडल जीता है? a) ब्रोंज मेडल b) सिल्वर मेडल c) गोल्ड मेडल d) राष्ट्रीय पुरस्कार Ans:c) गोल्ड मेडल बिहार कि श्रेयसी सिंह ने शूटिंग वर्ल्ड कप में वुमन ट्रैप टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है।  Q 4 ) "टीबी मुक्त भारत" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किस ने ...

Current Affairs 29 March 2021

Q 1) विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है? a) 26 मार्च b) 27 मार्च c) 28 मार्च d) 29 मार्च Ans:b) 27 मार्च हर साल 27 मार्च को विश्व स्तर पर विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है। विश्व रंगमंच दिवस इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (ITI), फ्रांस द्वारा शुरू की गई थी। Q 2) औपचारिक भाषा ज्ञान प्रणाली स्कूल की शुरुआत किस राज्य में की गई है? a) त्रिपुरा b) मनीपुर c) अरुणाचल प्रदेश d) नागालैंड Ans: c) अरुणाचल प्रदेश हाल ही में औपचारिक भाषा ज्ञान प्रणाली स्कूल की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश में की गई है। Q 3) पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने किस सबसे ऊंची चोटी पर 24 घंटे रुकने का रिकॉर्ड बनाया है? a) माउंट एवरेस्ट b) किलिमंजारो c) कंचनजंघा d) माउंट आबू Ans:b) किलिमंजारो पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अन्नू यादव ने हाल ही में अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर 24 घंटे रुकने का रिकॉर्ड बनाया है। Q 4) हाल ही में किसने व्हाट्सएप की नई गोपीनीयता नीति की जांच का आदेश दिया है? a) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग b) हाई कोर्ट c) नीति आयोग d) सुप्रीम कोर्ट Ans:a) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारतीय प्रतिस्पर्धा आ...

Current Affairs 27 March 2021

Q1)  विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) साईं वर्मा b) मृणाल देशमुख c) संजीव कुमार d) अनिल पांडे Ans:c) संजीव कुमार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष आईएएस संजीव कुमार को नियुक्त किया गया है। संजीव कुमार 1993 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। Q 2 ) भारत की पहली शतरंज अकादमी किस राज्य में बनाई जाएगी? a) पंजाब b) केरल c) दिल्ली d) ओडीशा Ans:d) ओडीशा भारत की पहली शतरंज अकादमी उड़ीसा राज्य में बनाई जाएगी। Q 3 ) दिल्ली को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम से किस राज्य को जोड़ा गया है? a) मेघालय b) मणिपुर c) नागालैंड d) त्रिपुरा Ans:d) त्रिपुरा दिल्ली को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम से त्रिपुरा राज्य को जोड़ा गया है। Q 4 ) हाल ही में किस लीजेंड्री सिंगर को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 से सम्मानित करने की घोषणा की गई है? a) आशा भोसले b) श्रेया घोषाल c) सुनिधि चौहान d) नेहा कक्कर Ans:a) आशा भोसले हाल ही में लीजेंड्री सिंगर आशा भोंसले को महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह फैसला महाराष्ट्र ...

Current Affairs 26 March 2021

Q 1 ) हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? a) 24 मार्च b) 25 मार्च c) 26 मार्च d) 27 मार्च Ans:b) 25 मार्च हर साल 25 मार्च को हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।  यह दिवस संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा मनाया जाता है। Q 2 ) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव ने आईएसएसएफ सूटिंग वर्ल्ड कप में कौन सा मेडल जीता है? a) ब्रोंज मेडल b) सिल्वर मेडल c) गोल्ड मेडल d) ग्रीन मेडल Ans:c) गोल्ड मेडल दिल्ली में हो रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव ने गोल्ड मेडल जीता है।  ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने मेंस के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में गोल्ड मेडल जीता है। चिंकी ने वुमन्स 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। दोनों शूटर्स भोपाल के रहने वाले हैं। Q 3 ) हाल ही में किस देश में दुनिया की पहली शिफ्ट टनल बनाने की घोषणा की गई है? a) सिंगापुर b) ब्रिटेन c) नॉर्वे d) भारत Ans:c) नॉर्वे हाल ही में नॉर्वे देश में दुनिया की पहली शिफ्ट टनल...

Current Affairs 25 March 2021

Q 1) वर्ल्ड टीबी डे कब मनाया जाता है? a) 24 मार्च b) 25 मार्च c) 26 मार्च d) 27 मार्च Ans:a) 24 मार्च हर साल 24 मार्च को टीबी डे के रूप में मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य इस रोग को खत्म करने के प्रयासों के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करना  है‌। इसे विश्व तपेदिक दिवस अथवा विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में जाना जाता है, और मनाया जाता है। Q 2 ) हाल ही में गूगल कंपनी के उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। उनका नाम क्या है? a) धनुष रमन b) कृष्णा नंद वेद c) सीजर सेनगुप्ता d) नंदनी उपाध्याय Ans:c) सीजर सेनगुप्ता हाल ही में गूगल कंपनी के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। Q 3) विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है? a) 23 मार्च b) 24 मार्च c) 25 मार्च d) 26 मार्च Ans:a) 23 मार्च 23 मार्च को हर साल विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और जल विज्ञान सेवाओं की समाज की सुरक्षा और कल्याण के लिए योगदान पर प्रकाश डालता है। विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय है "महासागर, हमारी जलवायु और मौसम"। Q 4 ) मिलिट्री डायरेक्ट द्वारा जारी रिपो...

Current Affairs 24 March 2021

Q 1 )  राष्ट्रीय शहीद दिवस कब मनाया जाता है? a) 20 मार्च b) 21 मार्च c) 22 मार्च d) 23 मार्च Ans: d) 23 मार्च हर साल पूरे भारत में 23 मार्च को राष्ट्रीय शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। ‌ Q 2) अंतरराष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है? a)21 मार्च b) 22 मार्च c) 23 मार्च d) 24 मार्च Ans: a) 21 मार्च हर साल 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य है, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लाभ के लिए सभी प्रकार के वनों और वनों के बहारों के पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना। Q 3 ) अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप के फाइनल में किस महिला खिलाड़ी ने 10M एयर पिस्टल में पहला स्वर्ण पदक जीता है? a) मनु भाकर b) यशस्विनी देशवाल c) नेहा नाज d) भानुमति राज Ans: b) यशस्विनी देशवाल अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की यशस्विनी देशवाल ने 10M एयर पिस्टल में पहला स्वर्ण पदक जीता है। Q 4 ) हाल ही में...

Current Affairs 23 March 2021

Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय प्रसंता दिवस कब मनाया जाता है? a) 18 मार्च b) 19 मार्च c) 20 मार्च d) 21 मार्च Ans: c) 20 मार्च हर साल दुनिया भर में 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस के रूप में मनाया जाता है। Q 2 ) विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है? a) 20 मार्च b) 21 मार्च c) 22 मार्च d) 23 मार्च Ans: c) 22 मार्च हर साल पूरे विश्व में 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है।  Q 3 ) किस राज्य ने कुपोषण से लड़ने के लिए ‘SAAMAR’ अभियान शुरू किया है? a) उत्तर प्रदेश b) बिहार c) झारखंड d) छत्तीसगढ़ Ans: c) झारखंड कुपोषण से लड़ने के लिए झारखंड सरकार ने SAAMAR नाम से एक अभियान शुरू किया है। जिसका पूर्ण रूप है: स्ट्रेटेजिक एक्शन फॉर अलीवीऐशन ऑफ मालनूट्रिशन एंड एनीमिया रिडक्शन। इस अभियान को 1000 दिनों के लक्ष्य के साथ लांच किया गया है। Q 4 ) मार्क रूटे लगातार चौथी बार चुनाव जीतकर किस देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं? a) नीदरलैंड b) आयरलैंड c) ब्राजील d) तजाकिस्तान Ans: a) नीदरलैंड मार्क रूटे लगातार चौथी बार नीदरलैंड के प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने अक्टूबर 2010 से नीदरलैंड के प्रधानमंत्...

करेंट अफेयर्स 20 मार्च

करेंट अफेयर्स क्विज 20 मार्च Q 1 ) पूरे भारत में आयुध निर्माण दिवस कब मनाया जाता है? a) 17 मार्च b) 18 मार्च c) 19 मार्च d) 20 मार्च Ans: b) 18 मार्च पूरे भारत में हर साल 18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को पूरे भारत में राइफल बंदूक के तोपखाने गोला बारूद आदि को प्रदर्शित करके मनाया जाता है, यह प्रदर्शनकारियों द्वारा किया जाता है। इस समारोह की शुरुआत परेड के साथ होती है। Q 2 ) भारत के किस नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बनाया जा रहा है? a) चिनाब नदी b) गंगा नदी c) कावेरी नदी d) दामोदर नदी Ans: a) चिनाब नदी भारत के कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बनाया जा रहा है। यह ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा होगा। Q 3 ) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय इनमें से कौन है? a) आशीष पात्रा b) चितरंजन स्वामी c) नीलकंठ तेज d) प्रणय हारे Ans: d) प्रणय हारे हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले प्रणय हारे भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी उम्र 19 व...

Current Affairs 19 March 2021

करेंट अफेयर्स क्विज 19 मार्च Q 1 ) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है? a) 15 मार्च b) 16 मार्च c) 17 मार्च d) 18 मार्च Ans: b) 16 मार्च पूरे भारत में हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है राष्ट्री के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना। Q 2 ) फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस महिला धावक ने 100 मीटर की दौड़ में जीत हासिल की है? a) दुती चंद b) एस धनलक्ष्मी c) अर्चना सुसींद्रन d) हिमा दास Ans: b) एस धनलक्ष्मी फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में धावक एस धनलक्ष्मी ने जीत हासिल की है। वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती चंद को उन्होंने हराया है। Q 3 ) इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेंज  2021 से किसे सम्मानित किया गया है? a) किरण बेदी b) कौसल्या शंकर c) राधा अय्यर d) भवानी साह Ans: b) कौसल्या शंकर इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज 2021 से कौसल्य शंकर को सम्मानित किया गया है।  Q 4 ) निम्न में से कौन सी महिला फेंसर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है? a) विन...

Current Affairs 18 March 2021

Q 1 ) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया है? a) जापान b) चीन c) ब्राजील d) अल साल्वाडोर Ans:d) अल साल्वाडोर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मध्य अमेरिका का पहला देश अल साल्वाडोर को मलेरिया मुक्त घोषित किया है। Q2 ) हाल ही में रूस को पीछे छोड़ कर भारत विदेशी मुद्रा भंडार में किस स्थान पर है? a) पहले b) दूसरे c) तीसरे d) चौथे Ans:d) चौथे भारत रूस को पीछे छोड़कर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रिजर्व बन गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की तालिका में सबसे  ऊपर चीन है, उसके बाद जापान और स्विट्जरलैंड है, और अब भारत चौथे स्थान पर है। Q 3) इनमें से किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर टेलिस्कोप लगाया है? a) भारत b) जापान c) रूस d) अमेरिका Ans:c) रूस हाल ही में रूस के वैज्ञानिकों ने इनर स्पेस यानी धरती के अंदर और आउटर स्पेस यानी अंतरिक्ष दोनों पर नजर रखने वाला पहली बार पानी के अंदर टेलिस्कोप लगाया है। Q 4) हाल ही में इनमें से किस बैट्समैन ने t20 में 3000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बैट्समैन बन गए हैं? a) हार्दिक पांड्या b) विराट कोहली c) अजिंक्य रहाणे d) शिखर धवन ...

करेंट अफेयर्स 13 मार्च

 करेंट अफेयर्स क्विज 13 मार्च Q 1 ) भारत में 2 दिनों तक चलने वाले गुड महोत्सव का आयोजन किस शहर में किया गया है? a) गुड़गांव b) लखनऊ c) कोलकाता d) गोवा Ans: (b) लखनऊ Q 2 ) हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे बैटन ऑफ ऑनर भेंट किया है ? a) किरण बेदी b) स्मृति ईरानी c) जया बच्चन d) उर्मिला मातोंडकर Ans: a) किरण बेदी भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पुडुचेरी के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी को बैटल ऑफ ऑनर और एक प्रशंसा पत्र प्रदान किया। Q 3 ) ऑल विमेन परेड का आयोजन किस राज्य के पुलिस विभाग द्वारा किया गया है? a) दिल्ली  b) हरियाणा c) हिमाचल प्रदेश d) महाराष्ट्र Ans: c) हिमाचल प्रदेश Q 4 ) भारत के किस शहर में सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल खोला गया है? a) दिल्ली b) कोलकाता c) मुंबई d) चेन्नई Ans: a) दिल्ली Q 5 ) आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। यह किस राज्य में शुरू किया गया है? a) उत्तर प्रदेश b) राजस्थान  c) छत्तीसगढ़ d) पश्चिम बंगाल Ans: a) उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आयुष्...

Current Affairs 11 March

Q 1 ) इनमें से किसने स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता है? a) साइना मिर्जा b) साइना नेहवाल c) पीवी सिंधु d) इनमें से कोई नहीं। Ans: c) पीवी सिंधु स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता है। Q 2 ) हाल ही में भारत के किस राज्य में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है? a) उत्तराखंड b) मध्य प्रदेश c) उत्तर प्रदेश d) केरल Ans: a) उत्तराखंड हाल ही में भारत के उत्तराखंड राज्य में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है। Q 3 ) महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा तीन अंब्रेला योजनाओं को वर्गीकृत किया गया है जिसमें पहला योजना मिशन शक्ति दूसरा योजना मिशन पोषण 2.0 और तीसरा योजना क्या है? a) मिशन वात्सल्य b) मिशन साफ सफाई c) रोगमुक्त d) स्वास्थ्य Ans: a) मिशन वात्सल्य हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा 3 अंब्रेला योजनाओं को वर्गीकृत किया गया है। जिसमें पहला है मिशन शक्ति दूसरा मिशन पोषण 2.0 और तीसरा मिशन वात्सल्य है। Q 4 ) संयुक्त राष्ट ने किस वर्ष को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिल्ट्स घोषित किया है? a) 2021 b) 2022 c) 2023 d) 2024 Ans: ...

Current Affairs 10 March

Q 1 ) हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा 112 सबसे प्रदूषित स्थलों में पहला स्थान पर कौन सा शहर है? a) दिल्ली b) हरियाणा c) ओडीशा d) महाराष्ट्र Ans:c) ओडीशा अच्छे-अच्छे हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा 112 सबसे प्रदूषित स्थलों में ओडिशा पहले स्थान पर है। उत्तर प्रदेश दूसरे और दिल्ली को तीसरे स्थान पर रखा गया है। Q 2 ) निम्न में से किस भारतीय महिला पहलवान ने 65 किलो भार वर्ग कैटेगरी में जीत कर विश्व की नंबर वन पहलवान बन गई है? a)विनेश फोगाट b) गीता फोगाट c) बबीता फोगाट d) रिया सेन Ans: a)विनेश फोगाट हाल ही में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 65 किलो भार वर्ग में जीत हासिल करके विश्व की नंबर वन पहलवान बन गई है।  Q 3 ) हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत और किस देश के बीच 9 मार्च को मैत्री सेतु उद्घाटन करने की घोषणा की है? a) बांग्लादेश b) पाकिस्तान c) चीन d) म्यांमार Ans:a) बांग्लादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और बांग्लादेश के बीच 9 मार्च को मैत्री सेतु उद्घाटन करने की घो...

Current Affairs 9 March 2021

Q 1 ) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है? a)7 मार्च b) 8 मार्च c) 9 मार्च d) 10 मार्च Ans: b) 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य है महिलाओं की सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को चिन्हित करने तथा यह दिन महिलाओं की समानता में तेजी लाने के लिए भी मनाया जाता है साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम है-“Women in leadership: Achieving an equal future in a Covid-19 world” Q 2 ) भारत की किस महिला को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रमह मे सहायक महासचिव और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है? a) लिगिया नोरोन्हा b) सियानी दास c) मोनिका मिश्रा d) प्रिया टैंक Ans:a) लिगिया नोरोन्हा भारत की लिगिया नोरोन्हा को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के न्यूयॉर्क कार्यालय के सहायक महासचिव और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने उन्हें नियुक्त किया है। लिबिया नोरोन्हा प्रमुख भारतीय अर्थशास्त्री है नई दिल्ली में एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट...

Current Affairs 8 March

Q 1) हाल ही में चाबहार दिवस कब मनाया गया है? a) 4 मार्च b) 5 मार्च c) 6 मार्च d) 7 मार्च Ans: a) 4 मार्च विदेश मंत्रालय भारत 4 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समुद्री भारत शिखर सम्मेलन 2021 के अवसर पर “चाबहार दिवस” मनाया गया है। Q 2 ) हाल ही में किस राज्य में इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट पॉलिसी लांच की गई है? a) कर्नाटक b) बिहार c) आंध्र प्रदेश d) पुणे Ans: a) कर्नाटक भारत के कर्नाटक राज्य में हाल ही में देश की पहली इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट पॉलिसी लांच की गई है। Q 3 )  हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने कम लागत वाले ऑप्टिकल स्पेक्ट्रोग्राफ का डिजाइन और विकास किया है? a) आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक b) भारतीय वैज्ञानिक c) अमेरिकी वैज्ञानिक d) कनाडाई वैज्ञानिक Ans: b) भारतीय वैज्ञानिक हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों ने कम लागत वाले ऑप्टिकल स्पेक्ट्रोग्राफ का डिजाइन और विकास किया है। यह दूर की आकाशीय वस्तुओं से मंद प्रकाश के स्रोतों का पता लगाने में सक्षम है। Q 4 ) निम्न में से किसे साल 2020 के बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा? a) मोहन कृष्ण बोहरा b) अश्विनी यादव c...

Current Affairs 6 March 2021

Q 1 ) हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार “ईज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020” में तीसरे स्थान पर कौन सा शहर है? a) बेंगलुरु b) पुणे c) अहमदाबाद  d) शिमला Ans: c) अहमदाबाद  आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार “ईज़ आफ लिविंग इंडेक्स 2020” में तीसरे नंबर पर अहमदाबाद है। पहले और दूसरे स्थान पर बेंगलुरु और पुणे शहर है। Q 2 ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री परिवहन में कितने अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है? a) 80 अरब डॉलर b) 82 अरब डॉलर c) 85 अरब डॉलर d) 90 अरब डॉलर Ans: b) 82 अरब डॉलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में समुद्री परिवहन क्षेत्र में 82 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। Q 3 ) हाल ही में संसद टीवी का पहला सीईओ किसे नियुक्त किया गया है? a) रवि कपूर b) यशवंत राय c) चिरंजीवी महाजन d) जाकिर अली Ans: a) रवि कपूर संसद टीवी का पहला सीईओ भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रवि कपूर को 1 साल के लिए नियुक्त किया गया है। Q 4) हाल ही में उदयपुर, त्रिपुरा में उदयपुर विज्ञान केंद्र का उद्घाटन निम्न में से किसने किया है? ...

Current Affairs 5 March 2021

Q 1 ) राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है। a) 2 मार्च b) 3 मार्च c) 4 मार्च d) 5 मार्च Ans: c) 4 मार्च 4 मार्च को हर साल भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सुरक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण से संबंधित सहायता सेवाएं प्रदान कर के लोगों में सुरक्षा जागरूकता की भावना पैदा करना है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2021 का विषय है “सड़क सुरक्षा” (रोड सेफ्टी) 2021 में 50 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा हैं। Q 2 ) निम्न में से किन दो भारतीय खिलाड़ी ने 2021 युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम किया है? a) अश्विनी और चितरंजन b) अनुप्रिया और प्रहलाद c) वरुण और मालविका d) यश और कीर्ति Ans: c) वरुण और मालविका 2021 युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः पुरुष और महिला एकल खिताब में भारत के वरुण कपूर और मालविका बंसोड़ ने जीत हासिल की है।  Q 3 ) पूर्वी नौसेना कमान का प्रमुख किसे चुना गया है? a) अजेंद् बहादुर सिंह b) अतुल कुमार जैन c) यशवंत सिंह शेखावत d) सुंदर लाल यादव Ans: a...

करेंट अफेयर्स 4 मार्च, Current Affairs 4 March 2021

करेंट अफेयर्स 4 मार्च Q 1 ) वर्ल्ड हियरिंग डे कब मनाया जाता है? a) 1 मार्च b) 2 मार्च c) 3 मार्च d) 4 मार्च Ans: c) 3 मार्च 3 मार्च को हर साल दुनिया भर में “विश्व सुनवाई दिवस या वर्ल्ड हियरिंग डे” के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है बहरापन और सुनने में होने वाली परेशानी को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कान और सुनने के लिए जरूरी देखभाल को बढ़ावा देने के लिए इस दिवस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है। Q 2 ) महान गायिका डॉक्टर ओमनाकुट्टी को “स्वाति संगीता पुरस्कारम 2020” से सम्मानित किया गया है। यह किस राज्य की गायिका है? a) कर्नाटक b) महाराष्ट्र c) पश्चिम बंगाल d) छत्तीसगढ़ Ans: a) कर्नाटक कर्नाटक राज्य की महान गायिका डॉक्टर ओमनाकुट्टी को “स्वाति संगीता पुरस्कार 2020” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार केरल में संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है। इस सम्मान के तौर पर उन्हें एक सर्टिफिकेट और 20 लाख की राशि प्रदान की गई है। Q 3 ) प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) राम नारायण स्वामी...

करेंट अफेयर्स क्विज 3 मार्च, Current Affairs 3 March in Hindi

करेंट अफेयर्स 3 मार्च,  करेंट अफेयर्स क्विज 3 मार्च,  Current Affairs 3 March in Hindi Q 1) हाल ही में 24 वें यूक्रेन कुस्ती स्पर्धा में किस भारतीय महिला पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता है? a) गीता फोगाट b) विनेश फोगट c) अरुणा राय d) शकुंतला पात्र Ans: b) विनेश फोगट 2021 में आयोजित 53 किलोग्राम वर्ग में उत्कृष्ट यूक्रेनी पहलवानों और कोच मेमोरियल टूर्नामेंट में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता है। यह टूर्नामेंट यूक्रेन में आयोजित किया गया था। Q 2) शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया जाता है? a) 1 मार्च b) 2 मार्च c) 3 मार्च d) 4 मार्च Ans: a) 1 मार्च 1 मार्च को विश्व स्तर पर शून्य भेदभाव दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा मनाया जाता है। शून्य भेदभाव दिवस मनाने का उद्देश्य है उम्र लिंग राष्ट्रीयता जातीयता रंग सेक्सुअलिटी आदि की मानव अधिकारों की रक्षा करने तथा सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने भेदभाव पूर्ण कानूनों को हटाने और निष्पक्ष न्याय और समानता सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है। Q 3 ) निम्न में से किस नेता को वैश...

Current Affairs in Hindi 2 March, करेंट अफेयर्स 2 मार्च

Current Affairs in Hindi 2 March  करेंट अफेयर्स 2 मार्च  Q 1) हर साल वर्ल्ड एनजीओ दिवस कब मनाया जाता है? a)27 फरवरी b) 28 फरवरी c) 1 मार्च d) 2 मार्च Ans: (a) 27 फरवरी Q 2 ) ‘लालटेन महोत्सव' किस देश में मनाया जाता है? a)जापान b) अफगानिस्तान c) चीन d) इराक Ans: c) चीन Q 3 ) हाल ही में भारत के किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है? a) इरफान पठान b) यूसुफ पठान c) हार्दिक पांड्या d) विराट कोहली Ans: (b) यूसुफ पठान Q 4 ) किस राज्य में टीका का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की गई है? a)राजस्थान b) गुजरात c) छत्तीसगढ़ d) बिहार Ans: (b) गुजरात Q 5 ) किस राज्य में ‘अटुकल पोंगला उत्सव' का आयोजन किया गया है? a) बेंगलुरु b) तेलंगाना c) केरल d) आंध्र प्रदेश Ans: (c) केरल Q 6 ) बजट मोबाइल एप्प किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है? a) गुजरात b) महाराष्ट्र c) हरियाणा d) उत्तर प्रदेश Ans: (a) गुजरात Q 7 )  सामूहिक टीकाकरण अभियान किस देश में शुरू किया गया है? a) कनाडा b) अमेरिका c) दक्षिण कोरिया d) ब्राजील Ans: (c) दक्षिण कोरिया Q 8 ) लौटने वाले प्रवासियों ...

Current Affairs in Hindi 1 March, करेंट अफेयर्स 1 मार्च

Current Affairs in Hindi 1 March करेंट अफेयर्स 1 मार्च क्विज Q1) 47 वे खजुराहो नृत्य महोत्सव 2021 का शुरुआत किस राज्य में किया गया? (a) मध्य प्रदेश (b)  उत्तर प्रदेश (c) छत्तीसगढ़ (d) झारखंड (e) महाराष्ट्र उत्तर: (a) मध्य प्रदेश Q2) Asian Development Bank ने अपने नए प्रबंध निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया है? (a) वाय उम हो (b) किम जोंग पी (c) जिन पी चिंग (d) होवांग हो (e) वूचॉन्ग उम उत्तर: e) वूचॉन्ग उम Q3) दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा किस शहर में किया गया? (a) अहमदाबाद (b) कोलकाता (c) रांची (d) मुंबई (e) दिल्ली उत्तर: (a) अहमदाबाद Q4) फरवरी 2021 में रिलायंस जियो किस राज्य के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर के रूप में उभर कर आया है? (a) हरियाणा (b) महाराष्ट्र (c) झारखंड (d) उत्तर प्रदेश (e) गुजरात उत्तर: (e) गुजरात Q5) भारत के किस राज्य ने सिंगापुर को युद्धऻ चावल निर्यात करने का फैसला किया है? (a) पश्चिम बंगाल (b) उत्तर प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान (e) महाराष्ट्र उत्तर: (b) उत्तर प्रदेश Q6) हाल में किस अरब देश ने महिल...