Q 1 ) राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है? a) मार्च30 b) 31 मार्च c) 1 अप्रैल d) 2 अप्रैल Ans:a) मार्च30 हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। Q 2 ) "ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव" की शुरुआत टीबी मुक्त भारत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किसके द्वारा की जा रही है? a) हरसिमरत कौर बादल b) रमेश पोखरियाल निशंक c) राजनाथ सिंह d) डॉ. हर्षवर्धन Ans:d) डॉ. हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए "ट्राइबल टीबी इंनिशिएटिव" की शुरुआत की है। डॉ हर्षवर्धन ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले को इस साल विश्व टीबी दिवस पर टीबी मुक्त घोषित किया है। Q 3 ) हाल ही में महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है? a) उत्तर प्रदेश b) मध्य प्रदेश c) अरुणाचल प्रदेश d) आंध्र प्रदेश Ans:b) मध्य प्रदेश महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन मध्यप्रदेश के खजुराहो में पर्यावरण और संस्कृति राज्य मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया। Q ...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.