करेंट अफेयर्स क्विज 13 मार्च
Q 1 ) भारत में 2 दिनों तक चलने वाले गुड महोत्सव का आयोजन किस शहर में किया गया है?
a) गुड़गांव
b) लखनऊ
c) कोलकाता
d) गोवा
Ans: (b) लखनऊ
Q 2 ) हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे बैटन ऑफ ऑनर भेंट किया है ?
a) किरण बेदी
b) स्मृति ईरानी
c) जया बच्चन
d) उर्मिला मातोंडकर
Ans: a) किरण बेदी
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पुडुचेरी के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी को बैटल ऑफ ऑनर और एक प्रशंसा पत्र प्रदान किया।
Q 3 ) ऑल विमेन परेड का आयोजन किस राज्य के पुलिस विभाग द्वारा किया गया है?
a) दिल्ली
b) हरियाणा
c) हिमाचल प्रदेश
d) महाराष्ट्र
Ans: c) हिमाचल प्रदेश
Q 4 ) भारत के किस शहर में सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल खोला गया है?
a) दिल्ली
b) कोलकाता
c) मुंबई
d) चेन्नई
Ans: a) दिल्ली
Q 5 ) आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। यह किस राज्य में शुरू किया गया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) राजस्थान
c) छत्तीसगढ़
d) पश्चिम बंगाल
Ans: a) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है।
Q 6 ) हाल ही में निम्न में से किसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है?
a) हरसिमरत कौर बादल
b) स्मृति ईरानी
c) तीरथ सिंह रावत
d) अंशुमन रावत
Ans: c) तीरथ सिंह रावत
हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद पर बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के दसवें मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है।
Q 7 ग्लेनमार्क फार्मा ने किस क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?
a) सौरव गांगुली
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) हार्दिक पांड्या
d) रोहित शर्मा
Ans: d) रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को मेडिकल कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा ने अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है।
Q 8 ) विश्व किडनी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 11 मार्च
b) 12 मार्च
c) 13 मार्च
d) 14 मार्च
Ans: a) 11 मार्च
हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व किडनी दिवस 11 मार्च 2021 को मनाया गया है 2021 विश्व किडनी दिवस का विषय है “लिविंग वर्ल्ड विद किडनी डिजीज”।
Q 9 ) निम्न में से किसे बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स विमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया है?
a) विनेश फोगाट
b) कोनेरू हंपी
c) राधा रानी
d) दीपिका पादुकोण
Ans: b) कोनेरू हंपी
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स विमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार विश्व रैपिड चेस चैंपियन कोनेरू हंपी को दिया गया है।
करेंट अफेयर्स 13 मार्च
Comments
Post a Comment