करेंट अफेयर्स क्विज 20 मार्च
Q 1 ) पूरे भारत में आयुध निर्माण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 17 मार्च
b) 18 मार्च
c) 19 मार्च
d) 20 मार्च
Ans: b) 18 मार्च
पूरे भारत में हर साल 18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को पूरे भारत में राइफल बंदूक के तोपखाने गोला बारूद आदि को प्रदर्शित करके मनाया जाता है, यह प्रदर्शनकारियों द्वारा किया जाता है। इस समारोह की शुरुआत परेड के साथ होती है।
Q 2 ) भारत के किस नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बनाया जा रहा है?
a) चिनाब नदी
b) गंगा नदी
c) कावेरी नदी
d) दामोदर नदी
Ans: a) चिनाब नदी
भारत के कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बनाया जा रहा है। यह ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा होगा।
Q 3 ) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय इनमें से कौन है?
a) आशीष पात्रा
b) चितरंजन स्वामी
c) नीलकंठ तेज
d) प्रणय हारे
Ans: d) प्रणय हारे
हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले प्रणय हारे भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी उम्र 19 वर्ष है।
Q 4 ) हाल ही में संसदीय समिति ने पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर कितने वर्ष करने की सिफारिश की है?
a) 16 वर्ष
b) 17 वर्ष
c) 14 वर्ष
d) 15 वर्ष
Ans: a) 16 वर्ष
हाल ही में संसदीय समिति ने पॉक्सो एक्ट के तहत सरकार से किशोर की उम्र 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष करने की सिफारिश की है।
Q 5 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का फैसला किया है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) जम्मू कश्मीर
Ans: a) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने अपने राज्यों में ठंडी रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का फैसला किया है।
Q 6 ) भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर ₹2 करोड़ का जुर्माना लगाया है?
a) पंजाब नेशनल बैंक
b) बैंक ऑफ़ बरोदा
c) यस बैंक
d) भारतीय स्टेट बैंक
Ans: d) भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग प्रावधानों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर 2 करोड़ का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।
Q 7 ) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सलाहकार समिति के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन है?
a) योगेश पारीक
b) संजय परिहार
c) अजय मल्होत्रा
d) बीके मिश्रा
Ans: c) अजय मल्होत्रा
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सलाहकार समिति के रूप में पहले भारतीय अजय मल्होत्रा को चुना गया है।
Q 8 ) किस देश में विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर फॉर्म बनाया जा रहा है?
a) अमेरिका
b) कनाडा
c) भारत
d) सिंगापुर
Ans: d) सिंगापुर
सिंगापुर में विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग शॉर्ट फॉर्म बनाया जा रहा है।
Q 9 ) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अपर्णा सेन
b) डॉ. अजय माथुर
c) नीलांजना देवी
d) संजय रावत
Ans: b) डॉ. अजय माथुर
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक के रूप में डॉ. अजय माथुर को नियुक्त किया गया है।
Q 10 ) दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी शहर इनमें से कौन सी है?
a) दिल्ली
b) सिंगापुर
c) सिडनी
d) बैंकॉक
Ans: a) दिल्ली
दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी नई दिल्ली है।
करेंट अफेयर्स 20 मार्च
Comments
Post a Comment