करेंट अफेयर्स 3 मार्च,
करेंट अफेयर्स क्विज 3 मार्च,
Current Affairs 3 March in Hindi
Q 1) हाल ही में 24 वें यूक्रेन कुस्ती स्पर्धा में किस भारतीय महिला पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता है?
a) गीता फोगाट
b) विनेश फोगट
c) अरुणा राय
d) शकुंतला पात्र
Ans: b) विनेश फोगट
2021 में आयोजित 53 किलोग्राम वर्ग में उत्कृष्ट यूक्रेनी पहलवानों और कोच मेमोरियल टूर्नामेंट में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता है। यह टूर्नामेंट यूक्रेन में आयोजित किया गया था।
Q 2) शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 मार्च
b) 2 मार्च
c) 3 मार्च
d) 4 मार्च
Ans: a) 1 मार्च
1 मार्च को विश्व स्तर पर शून्य भेदभाव दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा मनाया जाता है। शून्य भेदभाव दिवस मनाने का उद्देश्य है उम्र लिंग राष्ट्रीयता जातीयता रंग सेक्सुअलिटी आदि की मानव अधिकारों की रक्षा करने तथा सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने भेदभाव पूर्ण कानूनों को हटाने और निष्पक्ष न्याय और समानता सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है।
Q 3 ) निम्न में से किस नेता को वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
a) नरेंद्र मोदी
b) डॉनल्ड ट्रंप
c) व्लादीमीर पुतिन
d) अरविंद केजरीवाल
Ans: a) नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें ऊर्जा और पर्यावरण में स्थिरता के लिए उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया जाएगा।
Q 4 ) दुनिया की पहली कम्युनिस्ट सरकार किस देश में चुनी गई है?
a) भारत
b) बांग्लादेश
c) पाकिस्तान
d) नेपाल
Ans: a) भारत
दुनिया की पहली कम्युनिस्ट सरकार भारत देश के केरल राज्य में चुनी गई है। इसकी शुरुआत 5 साल पहले की गई थी।
Q 5 ) हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने “भारत भारती” उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के सबसे बड़े साहित्यिक पुरस्कार से किस वरिष्ठ साहित्यकार को सम्मानित करने की घोषणा की है?
a) अंशुला प्यारे
b) चेतन भगत
c) डॉ सूर्यबाला
d) राधिका आप्ते
Ans: c) डॉ सूर्यबाला
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सूर्यबाला को ‘भारत भारती' उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के सबसे बड़े साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। साथ ही स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम और 5 लाख दो हजार की धनराशि प्रदान की है।
Q 6 ) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
a) 27 फरवरी
b) 28 फरवरी
c) 1 मार्च
d) 2 मार्च
Ans: b) 28 फरवरी
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पूरे भारत में हर साल 28 फरवरी को मनाया जाता है। भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में नामित किया था। 2021 में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय ‘फ्यूचर ऑफ एसटीआई: इंपैक्ट ऑन एजुकेशन स्किल्स एंड वर्क है।
Q 7 ) भारत के किस राज्य में इंडियन विमेन लीग 2020 -21 की मेजबानी की जाएगी?
a) ओडीशा
b) पश्चिम बंगाल
c) दिल्ली
d) छत्तीसगढ़
Ans: a) ओडीशा
इंडियन वूमेन लीग 2020 21 की मेजबानी ओडिशा राज्य द्वारा की जाएगी।
Q 8 ) तरुण बजाज को इनमें से किस विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है?
a) राजस्व विभाग
b) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
c) फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ
d) प्रधान महानिदेशक
Ans: a) राजस्व विभाग
तरुण बजाज को हाल ही में राजस्व विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
Q 9 ) निम्न में से किस देश ने पहला आर्कटिक-मॉनिटरिंग सैटलाइट ‘अर्कटिका-एम' लॉन्च किया है?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) रूस
d) जापान
Ans: c) रूस
रूस ने 28 फरवरी 2021 को अपना पहला आर्कटिक- मॉनिटरिंग सैटलाइट ‘अर्कटिका-एम’ लांच किया है।
Q 10 ) UN गुडविल एम्बेसडर इनमें से किसे बनाया गया है?
a) नतालिया वोडियानोवा
b) अनुष्का शर्मा
c) जेनिफर विंगेट
d) माहिरा खान
Ans: a) नतालिया वोडियानोवा
UN गुडविल अंबेसडर रूसी सुपरमॉडल और समाजसेवी नतालिया वोडियनोवा को बनाया गया हैं। महिलाओं और लड़कियों के यौन और प्रजनन अधिकारों को बढ़ावा देने और उनसे छेड़छाड़ से निपटने के लिए बनी संस्था के लिए संयुक्त राष्ट्र गुडविल एम्बेसडर बनाया गया है।
करेंट अफेयर्स क्विज 3 मार्च,
Current Affairs today 3 March
Comments
Post a Comment