Q 1 ) राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?
a) मार्च30
b) 31 मार्च
c) 1 अप्रैल
d) 2 अप्रैल
Ans:a) मार्च30
हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है।
Q 2 ) "ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव" की शुरुआत टीबी मुक्त भारत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किसके द्वारा की जा रही है?
a) हरसिमरत कौर बादल
b) रमेश पोखरियाल निशंक
c) राजनाथ सिंह
d) डॉ. हर्षवर्धन
Ans:d) डॉ. हर्षवर्धन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए "ट्राइबल टीबी इंनिशिएटिव" की शुरुआत की है। डॉ हर्षवर्धन ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले को इस साल विश्व टीबी दिवस पर टीबी मुक्त घोषित किया है।
Q 3 ) हाल ही में महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) अरुणाचल प्रदेश
d) आंध्र प्रदेश
Ans:b) मध्य प्रदेश
महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन मध्यप्रदेश के खजुराहो में पर्यावरण और संस्कृति राज्य मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया।
Q 4 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में 2022 तक हर गरीब के पास अपना घर होने की घोषणा की है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) उत्तर प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
Ans:c) उत्तर प्रदेश
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है, कि वर्ष 2022 तक यूपी में हर गरीब के पास अपना घर होगा।
Q 5 ) फिल्म फेयर अवार्ड 2021 में किस अभिनेता को बेस्ट एक्टर का अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a) रणबीर कपूर
b) इरफान खान
c) रणवीर सिंहइरफान
d) शाहिद कपूर
Ans:b) इरफान खान
हाल ही में फिल्म फेयर अवार्ड 2021 में दिवंगत एक्टर इरफान खान को उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Q 6 ) दिल्ली ISSF शूटिंग विश्व कप में भारत कितने स्वर्ण पदक के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर है?
a) 10
b) 12
c) 14
d) 15
Ans:d) 15
दिल्ली ISSF शूटिंग विश्व कप में भारत 15 स्वर्ण पदक के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर है। भारत में कुल 30 पदक प्राप्त किए जिसमें 15 स्वर्ण 9 रजत और 6 कांस्य हैं।
Q 7 ) हाल ही में IIM जम्मू में 'आनंदम: द सेंटर फॉर हैप्पीनेस' का उद्घाटन किसने किया?
a) रमेश पोखरियाल निशंक
b) राजनाथ सिंह
c) हरसिमरत कौर बादल
d) योगी आदित्यनाथ
Ans:a) रमेश पोखरियाल निशंक
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जम्मू में 'आनंदम: द सेंटर फॉर हैप्पीनेस' का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया है। यह केंद्र लोगों को मानसिक तनाव को दूर करने और सकारात्मकता फैलाने में मदद करेगा।
Q 8 ) किस अधिकारी को अंतरराष्ट्रीय रेंजर अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?
a) राहुल गोस्वामी
b) महेंद्र गिरी
c) अभिनव मित्तल
d) तेज प्रताप कुंवर
Ans:b) महेंद्र गिरी
राजाजी टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी को संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय रेंजर अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
Q 9 ) बांग्लादेश में ढाका और पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी को जोड़ने के लिए किस ट्रेन की घोषणा की गई है?
a) न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
b) मिताली एक्सप्रेस
c) ढाका जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
d) शताब्दी एक्सप्रेस
Ans:b) मिताली एक्सप्रेस
बांग्लादेश में ढाका और पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी को जोड़ने के लिए मिताली एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की गई है।
Q 10 ) भारत ने अपने किस पड़ोसी देश की सेना को 1 लाख कोविड की खुराक दी है?
a) बांग्लादेश
b) नेपाल
c) भूटान
d) पाकिस्तान
Ans:b) नेपाल
भारत ने अपने पड़ोसी देश नेपाल की सेना को 1 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक दी है।
Comments
Post a Comment