Q 1 ) हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा 112 सबसे प्रदूषित स्थलों में पहला स्थान पर कौन सा शहर है?
a) दिल्ली
b) हरियाणा
c) ओडीशा
d) महाराष्ट्र
Ans:c) ओडीशा
अच्छे-अच्छे हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा 112 सबसे प्रदूषित स्थलों में ओडिशा पहले स्थान पर है। उत्तर प्रदेश दूसरे और दिल्ली को तीसरे स्थान पर रखा गया है।
Q 2 ) निम्न में से किस भारतीय महिला पहलवान ने 65 किलो भार वर्ग कैटेगरी में जीत कर विश्व की नंबर वन पहलवान बन गई है?
a)विनेश फोगाट
b) गीता फोगाट
c) बबीता फोगाट
d) रिया सेन
Ans:a)विनेश फोगाट
हाल ही में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 65 किलो भार वर्ग में जीत हासिल करके विश्व की नंबर वन पहलवान बन गई है।
Q 3 ) हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत और किस देश के बीच 9 मार्च को मैत्री सेतु उद्घाटन करने की घोषणा की है?
a) बांग्लादेश
b) पाकिस्तान
c) चीन
d) म्यांमार
Ans:a) बांग्लादेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और बांग्लादेश के बीच 9 मार्च को मैत्री सेतु उद्घाटन करने की घोषणा की है। मैत्री सेतु पुल को बेनी नदी पर बनाया गया है। यह नदी त्रिपुरा और बांग्लादेश में भारतीय सीमा के बीच बहती है।
Q 4) हाल ही में प्रसिद्ध भारतीय एथलीट इशर सिंह देओल का निधन हो गया है। उन्हें निम्न में से कौन से अवार्ड से सम्मानित किया गया था?
a) अर्जुन अवॉर्ड
b) खेल रत्न
c) ध्यानचंद अवार्ड
d) भारत रत्न
Ans:c) ध्यानचंद अवार्ड
हाल ही में पंजाब के रहने वाले भारतीय एथलीट इशर सिंह देओल का निधन हो गया है। इशर सिंह देओल को 2009 में ध्यानचंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Q 5) निम्न में से कौन सा देश 6% से अधिक आर्थिक विकास का लक्ष्य तय किया है?
a) चीन
b) जापान
c) अमेरिका
d) ब्राजील
Ans:a) चीन
चीन ने 6% से अधिक आर्थिक विकास का लक्ष्य तय किया है।
Q 6 ) निम्न में से किस देश में पहली ट्रांसजेंडर को न्यूज़ एंकर के तौर पर चुना गया है?
a)भारत
b) बांग्लादेश
c) म्यांमार
d) भूटान
Ans:b) बांग्लादेश
बांग्लादेश में पहली बार 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर देश की पहली ट्रांसजेंडर को न्यूज़ एंकर के रूप में चुना गया है।
Q 7 ) महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए विमेन विल वेब प्लेटफॉर्म किसने लॉन्च किया है?
a) गूगल
b) फेसबुक
c) टि्वटर
d) टेलीग्राम
Ans:a) गूगल
विमेन विल वेब प्लेटफॉर्म 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गूगल ने लॉन्च किया है।
Q 8 ) हाल ही में प्रसिद्ध कवि लक्ष्मी नारायण भट्ट का निधन हो गया है। वह किस भाषा के कवि थे?
a) मलयालम
b) कन्नड़
c) तेलुगू
d) हिंदी
Ans:b) कन्नड़
हाल ही में प्रसिद्ध कन्नड़ कवि लक्ष्मी नारायण भट्ट का निधन हो गया है।उन्हें कर्नाटक साहित्य अकादमी पुरस्कार और कन्नड़ राज्योत्सव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Q 9 ) हाल ही में किस देश में 10 लाख का नोट जारी किया है?
a) अमेरिका
b) कनाडा
c) वेनेजुएला
d) न्यूजीलैंड
Ans:c) वेनेजुएला
हाल ही में वेनेजुएला 10 लाख का नोट जारी किया गया है।
Q 10 ) इटली में आयोजित मटियो पैलिकोन रैंकिंग सीरीज में किस खिलाड़ी ने 65 किलो भार वर्ग मे स्वर्ण पदक जीता है।
a) बजरंग पुनिया
b) विनेश फोगाट
c) गीता फोगाट
d) बबीता फोगाट
Ans:
a) बजरंग पुनिया
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने इटली में आयोजित माटियो पैलिकोन वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में 65 किलो वर्ग भार में स्वर्ण पदक जीता है।
Comments
Post a Comment