Q 1 ) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया है?
a) जापान
b) चीन
c) ब्राजील
d) अल साल्वाडोर
Ans:d) अल साल्वाडोर
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मध्य अमेरिका का पहला देश अल साल्वाडोर को मलेरिया मुक्त घोषित किया है।
Q2 ) हाल ही में रूस को पीछे छोड़ कर भारत विदेशी मुद्रा भंडार में किस स्थान पर है?
a) पहले
b) दूसरे
c) तीसरे
d) चौथे
Ans:d) चौथे
भारत रूस को पीछे छोड़कर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रिजर्व बन गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की तालिका में सबसे ऊपर चीन है, उसके बाद जापान और स्विट्जरलैंड है, और अब भारत चौथे स्थान पर है।
Q 3) इनमें से किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर टेलिस्कोप लगाया है?
a) भारत
b) जापान
c) रूस
d) अमेरिका
Ans:c) रूस
हाल ही में रूस के वैज्ञानिकों ने इनर स्पेस यानी धरती के अंदर और आउटर स्पेस यानी अंतरिक्ष दोनों पर नजर रखने वाला पहली बार पानी के अंदर टेलिस्कोप लगाया है।
Q 4) हाल ही में इनमें से किस बैट्समैन ने t20 में 3000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बैट्समैन बन गए हैं?
a) हार्दिक पांड्या
b) विराट कोहली
c) अजिंक्य रहाणे
d) शिखर धवन
Ans:b) विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में t20 में अपने 3000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बैट्समैन बन गए हैं।
Q5 ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार और पूर्व कैबिनेट सचिव जिन्होंने हाल ही में अपने प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका नाम क्या है?
a) पी.के. सिन्हा
b) भास्कर खुल्बे
c) अमरजीत सिन्हा
d) अयान दास
Ans:a) पी.के. सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार और पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है।
Q6 ) प्रसिद्ध कथकली कलाकार चेमनचेरी कुनिरामन नायर का 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें निम्न में से किस अवार्ड से सम्मानित किया गया था?
a) भारत रत्न
b) पद्म श्री
c) पद्म विभूषण
d) राष्ट्रीय पुरस्कार
Ans:b) पद्म श्री
प्रसिद्ध कथकली कलाकार चेमनचेरी कुनिरामन नायर का 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें उनकी कथकली नृत्य कला के लिए अनेकों अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2017 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
Q7 ) पल्लव मोहपात्रा को हाल में ही किस कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है?
a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
b) ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया लिमिटेड
c) कोल इंडिया लिमिटेड
d) इंडियन बैंक
Ans: b) ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया लिमिटेड।
8 मार्च 2021 से पल्लव मोहपात्रा को एआरसीआईएस के एमडी सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है इसके पहले वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी सीईओ रह चुके हैं।
Q 8) विश्व गणित दिवस कब मनाया जाता है?
a) 12 मार्च
b) 11 मार्च
c) 14 मार्च
d) 18 मार्च
Ans: c) 14 मार्च
प्रत्येक वर्ष गणित का अंतर्राष्ट्रीय दिवस अंतरराष्ट्रीय गणित संघ के द्वारा 14 मार्च को मनाया जाता है। साल 2021 का थीम है: मैथमेटिक्स फॉर ए बेटर वर्ल्ड (Mathematics for a better world)
Q 9) संगे ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
a) बाली
b) जापान
c) इक्वाडोर
d) फिजी
Ans: c) इक्वाडोर
इक्वाडोर देश में स्थित संगे ज्वालामुखी की गिनती दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखीयो मैं की जाती है। हाल में ही इस ज्वालामुखी ने 8500 मीटर की ऊंचाई तक रखकर बादल छोड़े हैं।
Comments
Post a Comment