करेंट अफेयर्स क्विज 19 मार्च
Q 1 ) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 मार्च
b) 16 मार्च
c) 17 मार्च
d) 18 मार्च
Ans: b) 16 मार्च
पूरे भारत में हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है राष्ट्री के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना।
Q 2 ) फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस महिला धावक ने 100 मीटर की दौड़ में जीत हासिल की है?
a) दुती चंद
b) एस धनलक्ष्मी
c) अर्चना सुसींद्रन
d) हिमा दास
Ans: b) एस धनलक्ष्मी
फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में धावक एस धनलक्ष्मी ने जीत हासिल की है। वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती चंद को उन्होंने हराया है।
Q 3 ) इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेंज 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
a) किरण बेदी
b) कौसल्या शंकर
c) राधा अय्यर
d) भवानी साह
Ans: b) कौसल्या शंकर
इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज 2021 से कौसल्य शंकर को सम्मानित किया गया है।
Q 4 ) निम्न में से कौन सी महिला फेंसर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है?
a) विनेश फोगाट
b) दुती चंद्र
c) भवानी देवी
d) राणा आप्ते
Ans: c) भवानी देवी
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला फेंसर भवानी देवी बनी है। 2017 में भवानी देवी ने फेसिंग में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता है।
Q 5 ) ICRIER के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
a) पीसी पंत
b) जावेद अंसारी
c) रजत कथूरिया
d) दीपक मिश्रा
Ans: d) दीपक मिश्रा
ICRIER के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में दीपक मिश्रा को नियुक्त किया गया है।
Q 6 ) हाल ही में महाराष्ट्र में ई -पुस्तक का विमोचन किया गया जिसका शीर्षक है डॉन अंडर द डोम इस पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
a) भगत सिंह कोश्यारी
b) उद्धव ठाकरे
c) राधिका आप्ते
d) अमृता गोस्वामी
Ans: a) भगत सिंह कोश्यारी
ई पुस्तक शीर्षक डॉन अंडर द डोम का विमोचन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने डिजिटली किया है।
Q 7 ) हाल ही में स्विट्जरलैंड ने सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का पहनने पर रोक लगाई है। इसके बाद किस देश ने बुर्का पहनने पर रोक लगाई है?
a) भारत
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) भूटान
Ans: c) श्रीलंका
स्विजरलैंड के बाद सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के बुर्का पहनने पर श्रीलंका ने पाबंदी लगाई है।
Q 8 ) हाल ही में इंजीनियर लोउ ओटेन्स का निधन हो गया है। वह निम्न में से किसके आविष्कारक थे?
a) पिक्सेल कैमरा
b) ऑडियो कैसेट टेप
c) डिजीटल घड़ी
d) डिजीटल कैमरे
Ans: b) ऑडियो कैसेट टेप
लोउ ओटेन्स ऑडियो कैसेट टेप के डच आविष्कारक थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है।
Q 9 ) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) एम ए गणपति
b) दीपक मिश्रा
c) ललित जैन
d) नर्मदा पंडित
Ans: a) एम ए गणपति
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम ए गणपति को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q 10 ) मनरेगा के तहत रोजगार देने में कौन सा शहर शीर्ष पर है?
a) छत्तीसगढ़
b) बिहार
c) झारखंड
d) उड़ीसा
Ans: a) छत्तीसगढ़
मनरेगा के तहत रोजगार देने में छत्तीसगढ़ शहर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।
करेंट अफेयर्स 19 मार्च
Comments
Post a Comment