Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय प्रसंता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 मार्च
b) 19 मार्च
c) 20 मार्च
d) 21 मार्च
Ans: c) 20 मार्च
हर साल दुनिया भर में 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q 2 ) विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 20 मार्च
b) 21 मार्च
c) 22 मार्च
d) 23 मार्च
Ans: c) 22 मार्च
हर साल पूरे विश्व में 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q 3 ) किस राज्य ने कुपोषण से लड़ने के लिए ‘SAAMAR’ अभियान शुरू किया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) झारखंड
d) छत्तीसगढ़
Ans: c) झारखंड
कुपोषण से लड़ने के लिए झारखंड सरकार ने SAAMAR नाम से एक अभियान शुरू किया है। जिसका पूर्ण रूप है: स्ट्रेटेजिक एक्शन फॉर अलीवीऐशन ऑफ मालनूट्रिशन एंड एनीमिया रिडक्शन। इस अभियान को 1000 दिनों के लक्ष्य के साथ लांच किया गया है।
Q 4 ) मार्क रूटे लगातार चौथी बार चुनाव जीतकर किस देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं?
a) नीदरलैंड
b) आयरलैंड
c) ब्राजील
d) तजाकिस्तान
Ans: a) नीदरलैंड
मार्क रूटे लगातार चौथी बार नीदरलैंड के प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने अक्टूबर 2010 से नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया था।
Q 5 ) फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 3000 मीटर की स्टीपलचेज में किस एथलीट ने जीत हासिल की है?
a) अविनाश साबले
b) मृदुल पंडित
c) गिरिराज सिंह
d) अविनाश यादव
Ans: a) अविनाश साबले
फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 3000 मीटर की स्टीपलचेज में भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने जीत हासिल की है।
Q 6 ) सामिया सुलुहू हसन किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है?
a) अफगानिस्तान
b) तजाकिस्तान
c) तंजानिया
d) नाइजीरिया
Ans: c) तंजानिया
सामिया सुलुहू हसन तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है। तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति जॉन मगुफुली के निधन के बाद उन्हें यह पद दिया गया। सामिया सुलुहू हसन तंजानिया की पहली महिला उपराष्ट्रपति भी थी।
Q 7 ) नियोग्रोथ क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
a) अजिंक्य रहाणे
b) विराट कोहली
c) हार्दिक पांड्या
d) रोहित शर्मा
Ans: a) अजिंक्य रहाणे
नियोग्रोथ क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है।
Q 8 ) स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) स्मृति ईरानी
b) डॉक्टर हर्षवर्धन
c) गिरिराज सिंह
d) अरविंद केजरीवाल
Ans: b) डॉक्टर हर्षवर्धन
स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड का अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को नियुक्त किया गया है।
Q 9 ) रुस और किस देश ने हाल ही में चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) भारत
b) चीन
c) पाकिस्तान
d) नाइजीरिया
Ans: b) चीन
रूस और चीन ने हाल ही में चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
Q 10 ) हाल ही में किसने खान और खनिज संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी है?
a) लोकसभा
b) राज्यसभा
c) केंद्र सरकार
d) सुप्रीम कोर्ट
Ans: a) लोकसभा
हाल ही में खनिज और खान संशोधन विधेयक 2021 को लोकसभा ने मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य खदानों की नीलामी एवं आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना एवं कारोबार के अनुकूल माहौल तैयार करना है।
Comments
Post a Comment