Q 1 ) राष्ट्रीय शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
a) 20 मार्च
b) 21 मार्च
c) 22 मार्च
d) 23 मार्च
Ans: d) 23 मार्च
हर साल पूरे भारत में 23 मार्च को राष्ट्रीय शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q 2) अंतरराष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है?
a)21 मार्च
b) 22 मार्च
c) 23 मार्च
d) 24 मार्च
Ans: a) 21 मार्च
हर साल 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य है, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लाभ के लिए सभी प्रकार के वनों और वनों के बहारों के पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
Q 3 ) अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप के फाइनल में किस महिला खिलाड़ी ने 10M एयर पिस्टल में पहला स्वर्ण पदक जीता है?
a) मनु भाकर
b) यशस्विनी देशवाल
c) नेहा नाज
d) भानुमति राज
Ans: b) यशस्विनी देशवाल
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की यशस्विनी देशवाल ने 10M एयर पिस्टल में पहला स्वर्ण पदक जीता है।
Q 4 ) हाल ही में आयोजित 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में किस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है?
a) मणिकणिॆका
b) छिछोरे
c) एअरलिफ्ट
d) पंगा
Ans: b) छिछोरे
67 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सुशांत सिंह राजपूत श्रद्धा कपूर की ‘छिछोरे’ फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है।
Q 5 ) वर्ल्ड वाटर डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस अभियान की शुरुआत की है?
a) कैच द रेन
b) सेव द रेन
c) बारिश की हर बूंद
d) पानी बचाओ
Ans: a) कैच द रेन
वर्ल्ड वाटर डे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “कैच द रेन” अभियान की शुरुआत की है।
Q 6 ) हाल ही में किस दिग्गज फिल्ममेकर और राइटर सागर सरहदी का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) सागर सरहदी
b) अब्बास मस्तान
c) राम गोपाल वर्मा
d) संजय लीला भंसाली
Ans: a) सागर सरहदी
दिग्गज फिल्ममेकर और राइटर सागर सरहदी का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सिलसिला और कहो ना प्यार जैसी फिल्में बॉलीवुड को दी है।
Q 7 ) किस राज्य ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति 2021 को मंजूरी दे दी गई है?
a) हरियाणा
b) पंजाब
c) बिहार
d) छत्तीसगढ़
Ans: c) बिहार
इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति 2021 को बिहार में शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसे बिहार कैबिनेट ने मंजूरी दी है। बिहार पहला राज्य है, जहां इथेनॉल नीति को मंजूरी मिली है।
Q 8 ) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप फाइनल में किस महिला खिलाड़ी ने खिताब जीता है?
a) नोजोमी ओकुहारा
b) ली जी जिया
c) पोनपावी चोचुवोंग
d) विक्टर एक्सेलसेन
Ans: a) नोजोमी ओकुहारा
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप फाइनल में जापान की महिला खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने खिताब जीत लिया है।
Q 9 ) वन धन विकास योजना के लिए कौन सा राज्य मॉडल बनकर उभरा है?
a) पश्चिम बंगाल
b) त्रिपुरा
c) आसाम
d) मणिपुर
Ans: d) मणिपुर
मणिपुर राज्य वन धन विकास योजना के लिए मॉडल राज्य बन कर उभरा है।
Q 10 ) विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2021 के अनुसार कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?
a) नार्वे
b) स्वीटजरलैंड
c) न्यूजीलैंड
d) फिनलैंड
Ans: d) फिनलैंड
विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2021 के अनुसार फिनलैंड शीर्ष स्थान पर है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत 139 वें स्थान पर है।
Comments
Post a Comment