Q 1) वर्ल्ड टीबी डे कब मनाया जाता है?
a) 24 मार्च
b) 25 मार्च
c) 26 मार्च
d) 27 मार्च
Ans:a) 24 मार्च
हर साल 24 मार्च को टीबी डे के रूप में मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य इस रोग को खत्म करने के प्रयासों के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करना है। इसे विश्व तपेदिक दिवस अथवा विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में जाना जाता है, और मनाया जाता है।
Q 2 ) हाल ही में गूगल कंपनी के उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। उनका नाम क्या है?
a) धनुष रमन
b) कृष्णा नंद वेद
c) सीजर सेनगुप्ता
d) नंदनी उपाध्याय
Ans:c) सीजर सेनगुप्ता
हाल ही में गूगल कंपनी के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है।
Q 3) विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
a) 23 मार्च
b) 24 मार्च
c) 25 मार्च
d) 26 मार्च
Ans:a) 23 मार्च
23 मार्च को हर साल विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और जल विज्ञान सेवाओं की समाज की सुरक्षा और कल्याण के लिए योगदान पर प्रकाश डालता है। विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय है "महासागर, हमारी जलवायु और मौसम"।
Q 4 ) मिलिट्री डायरेक्ट द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सशस्त्र सेना दुनिया में अपने मजबूत सेना के लिए किस स्थान पर है?
a) पहले
b) दूसरे
c) तीसरे
d) चौथे
Ans:d) चौथे
मिलिट्री डायरेक्ट द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सशस्त्र सेना दुनिया में चौथी सबसे मजबूत सेना है। इस रिपोर्ट के अनुसार चीन के पास दुनिया का सबसे मजबूत सैन्य बल है।
Q 5 ) हाल ही में जारी आईसीसी t20 रैंकिंग में कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी पहले स्थान पर है?
a) शेफाली वर्मा
b) हरमनप्रीत कौर
c) ललिता मित्तल
d) रूही सेन
Ans:a) शेफाली वर्मा
आईसीसी t20 रैंकिंग में भारत की महिला खिलाड़ी शिफाली वर्मा पहले स्थान पर है। आईसीसी t20 रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया के हैं।
Q 6 ) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कार्यभार किसे सौंपा गया है?
a) वीरेंद्र गुलाटी
b) अरिंदम बागची
c) प्रद्युमन जोशी
d) विलास देशपांडे
Ans:b) अरिंदम बागची
हाल ही में अरिंदम बागची को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कार्यभार सौंपा गया है अरिंदम बागची 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा(IFS) के अधिकारी हैं।
Q 7 ) किस राज्य में भारत का पहले सरकार संचालित पशु एंबुलेंस नेटवर्क शुरू करने की घोषणा की गई है?
a) दिल्ली
b) आंध्र प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) राजस्थान
Ans:b) आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में भारत का पहला सरकार संचालित पशु एंबुलेंस नेटवर्क शुरू करने की घोषणा की गई है। इसे शुरू करने का उद्देश्य है राज्य में पशुपालन और पशु चिकित्सा क्षेत्र को और बढ़ावा देना।
Q 8 ) हाल ही में विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2021 में किस भारतीय खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है?
a) रमेश लोहार
b) वरुण जैन
c) सिंघराज
d) अधिराज मेहता
Ans:c) सिंघराज
विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय खिलाड़ी सिंघराज ने गोल्ड मेडल जीता है।
Q 9 ) प्रसिद्ध नारीवादी, मनोचिकित्सक और उपन्यासकार नवल सादवी का हाल ही में निधन हो गया है। वह किस देश की थी?
a) मिस्र
b) जापान
c) ब्राजील
d) नीदरलैंड
Ans:a) मिस्र
एक प्रसिद्ध नारीवादी मनोचिकित्सक और उपन्यासकार नवल सादवी का निधन हो गया है, वह मिस्त्र की थी। नवल सादवी मिस्र और अरब दुनिया में महिला अधिकारों की एक उग्र वकील थी। 2020 में टाइम मैगजीन ने उनका नाम वूमेन ऑफ द ईयर सूची में रखा था। नवल सादवी अरब महिला सॉलिडेरिटी एसोसिएशन के संस्थापक और अध्यक्ष थी और अरब एसोसिएशन फॉर ह्यूमन राइट्स की सह संस्थापक थी।
Q 10) 100 नर्सरी खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है?
a) गुजरात सरकार
b) राजस्थान सरकार
c) केरल सरकार
d) मध्य प्रदेश सरकार
Ans:b) राजस्थान सरकार
100 नर्सरी खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा राजस्थान सरकार ने की है। खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने घोषणा की है कि ओलंपिक एशियाई राष्ट्र मंदिर आदि खेलों में राज्य के पदक विजेताओं को देश में सबसे ज्यादा इनामी राशि राजस्थान में जी दी जा रही है।
Comments
Post a Comment