Current Affairs in Hindi 28 February
करेंट अफेयर्स 28 फरवरी
Q1) पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय के स्थापना किस राज्य में की जाएगी?
(a) मेघालय
(b) असम
(c) झारखंड
(d) नागालैंड
(e) मिजोरम
उत्तर: (b) असम
Q2) हाल में ही होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदा पुरम रखा जाएगा। होशंगाबाद शहर भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) तेलंगाना
(e) आंध्र प्रदेश
उत्तर: (b) मध्य प्रदेश
Q3) साल 2021 में भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम पेपरलेस बजट पेश किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कनार्टक
(d) त्रिपुरा
(e) केरल
उत्तर: (a) उत्तर प्रदेश
Q4) भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में स्वामित्व का अधिकार देने की घोषणा की है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) उत्तराखंड
(e) पश्चिम बंगाल
उत्तर: (d) उत्तराखंड
Q5) अब्दुल हमीद दरीबा ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया है ?
(a) लिबिया गणराज्य
(b) यमन
(c) सुडान
(d) मिश्र
(e) नाईजीरिया
उत्तर: (a) लिबिया गणराज्य
Q6) भारत के पहले डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना किस राज्य में किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) कर्नाटक
(e) उत्तर प्रदेश
उत्तर: (c) केरल
Q7) भारत ने किस साल में चंद्रयान-3 को लांच करने का लक्ष्य रखा है ?
(a) साल 2022
(b) साल 2021
(c) साल 2023
(d)साल 2024
(e)साल 2025
उत्तर: (a) साल 2022
Q8) पीडीपी ( पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) ने अपने नए अध्यक्ष के रूप में लगातार पांचवी बार किसका चयन किया है?
(a) सोनिया गांधी
(b) ममता बनर्जी
(c) महबूबा मुफ्ती
(d) मायावती
(e) डिम्पल यादव
उत्तर: c) महबूबा मुफ्ती
करेंट अफेयर्स 28 फरवरी
Comments
Post a Comment