Q 1) विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 मार्च
b) 27 मार्च
c) 28 मार्च
d) 29 मार्च
Ans:b) 27 मार्च
हर साल 27 मार्च को विश्व स्तर पर विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है। विश्व रंगमंच दिवस इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (ITI), फ्रांस द्वारा शुरू की गई थी।
Q 2) औपचारिक भाषा ज्ञान प्रणाली स्कूल की शुरुआत किस राज्य में की गई है?
a) त्रिपुरा
b) मनीपुर
c) अरुणाचल प्रदेश
d) नागालैंड
Ans: c) अरुणाचल प्रदेश
हाल ही में औपचारिक भाषा ज्ञान प्रणाली स्कूल की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश में की गई है।
Q 3) पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने किस सबसे ऊंची चोटी पर 24 घंटे रुकने का रिकॉर्ड बनाया है?
a) माउंट एवरेस्ट
b) किलिमंजारो
c) कंचनजंघा
d) माउंट आबू
Ans:b) किलिमंजारो
पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अन्नू यादव ने हाल ही में अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर 24 घंटे रुकने का रिकॉर्ड बनाया है।
Q 4) हाल ही में किसने व्हाट्सएप की नई गोपीनीयता नीति की जांच का आदेश दिया है?
a) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
b) हाई कोर्ट
c) नीति आयोग
d) सुप्रीम कोर्ट
Ans:a) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति की जांच का आदेश दिया है। और 60 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
Q 5) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) नीरज शाह
b) सौरभ गर्ग
c) अमित उपाध्याय
d) भूषण कुमार यादव
Ans:b) सौरभ गर्ग
वरिष्ठ नौकरशाह सौरभ गर्ग को केंद्र द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है
Q 6 ) आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने कितने मीटर राइफल थ्री पोजीशन मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है?
a) 25 मीटर
b) 30 मीटर
c) 50 मीटर
d) 60 मीटर
Ans:c) 50 मीटर
आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के दिग्गज सूटर संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने हाल ही में 50 मीटर राइफल थी पोजीशन मिक्सचर में गोल्ड मेडल जीता है।
Q 7) हाल ही में रूस ने 18 देशों के कितने उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
a) 30
b) 34
c) 38
d) 40
Ans:c) 38
रूस ने हाल ही में 18 देशों के 38 उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।
Q 8) हाल ही में प्रसिद्ध नृत्यांगना लक्ष्मीप्रिया महापात्रा का निधन हो गया है। वह किस राज्य से थी?
a) केरल
b) ओडीशा
c) छत्तीसगढ़
d) मणिपुर
Ans:b) ओडीशा
प्रसिद्ध नृत्यांगना लक्ष्मीप्रिया महापात्र का हाल ही में निधन हो गया है। वह ओड़िशा की रहने वाली थी। वह प्रसिद्ध शास्त्रीय नृतक केलुचरण महापात्रा की पत्नी थी।
Q 9) किस देश ने अपनी आजादी के 50 साल का जश्न मनाया है?
a) बांग्लादेश
b) पाकिस्तान
c) चीन
d) कोलंबिया
Ans:a) बांग्लादेश
बांग्लादेश में 26 मार्च को अपना 50 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है।
Comments
Post a Comment