Q 1 ) अर्थ अॉवर डे 2021 में कब मनाया गया है?
a) 26 मार्च
b) 27 मार्च
c) 28 मार्च
d) 29 मार्च
Ans:b) 27 मार्च
अर्थ - अॉवर डे को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई और एक बेहतर ग्रह के प्रति प्रतिबद्धता के समर्थन के लिए मार्च महीने के आखिरी शनिवार को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस साल अर्थ अॉवर डे 2021 को 27 मार्च 2021 को मनाया जा रहा है।
Q 2) भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) मनोज कुमार वर्मा
b) सुप्रिया पाठक
c) आतिश चंद्र
d) पंकज मेहता
Ans:c) आतिश चंद्र
भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में आतिश चंद्र को नियुक्त किया गया है। आतिश चंद्र बिहार कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी है।
Q 3) शूटिंग वर्ल्ड कप में बिहार की श्रेयसी सिंह ने वुमन ट्रैप टीम इवेंट में कौन सा मेडल जीता है?
a) ब्रोंज मेडल
b) सिल्वर मेडल
c) गोल्ड मेडल
d) राष्ट्रीय पुरस्कार
Ans:c) गोल्ड मेडल
बिहार कि श्रेयसी सिंह ने शूटिंग वर्ल्ड कप में वुमन ट्रैप टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है।
Q 4 ) "टीबी मुक्त भारत" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किस ने जनजातीय टीबी पहल लॉन्च किया है?
a) डॉक्टर हर्षवर्धन
b) अरविंद केजरीवाल
c) स्मृति ईरानी
d) रमेश पोखरियाल निशंक
Ans:a) डॉक्टर हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने "टीबी मुक्त भारत" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनजातीय टीबी पहल लॉन्च की है।
Q 5 ) किस राज्य ने 'देखो अपना राज्य अभियान' शुरू किया है?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) छत्तीसगढ़
c) पश्चिम बंगाल
d) ओडीशा
Ans:a) अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश में 'देखो अपना राज्य अभियान' शुरू किया है।
Q 6) INFOSYS कंपनी का स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) प्रिया पंडित
b) चित्रा नायक
c) उमेश पटेल
d) गजेंद्र वर्मा
Ans:b) चित्रा नायक
INFOSYS कंपनी का स्वतंत्र निदेशक के रूप में चित्रा नायक को चुना गया है।
Q 7 ) एशियामनी द्वारा किस बैंक को भारत के सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक के रूप में चुना गया है?
a) आईसीआईसीआई बैंक
b) यस बैंक
c) फेडरल बैंक
d) एचडीएफसी बैंक
Ans:d) एचडीएफसी बैंक
एशियामनी द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक एचडीएफसी बैंक को चुना गया है।
Q 8 ) किस राज्य सरकार ने "केले महोत्सव" का आयोजन किया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) अरुणाचल प्रदेश
d) पंजाब
Ans:a) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने केले महोत्सव का आयोजन किया है।
Q 9) गर्भपात अवकाश कानून को पारित करने वाला भारत के अलावा दूसरा देश कौन सा है?
a) अमेरिका
b) ब्राजील
c) कनाडा
d) न्यूजीलैंड
Ans:d) न्यूजीलैंड
गर्भपात अवकाश कानून को पारित करने वाला भारत के अलावा दूसरा देश न्यूजीलैंड बन गया है। न्यूजीलैंड की संसद ने माताओं को गर्भपात या जन्म के बाद भुगतान सहित छुट्टी का अधिकार दिया है।
Q 10 ) हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कितने राज्यों के लिए 465 करोड रुपए की राशि को मंजूरी दी है?
a) 4 राज्यों
b) 5 राज्यों
c) 6 राज्यों
d) 7 राज्यों
Ans:d) 7 राज्यों
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत 7 राज्यों के लिए 465 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दी है। 7 राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्कीम, गुजरात और हिमाचल प्रदेश है।
Comments
Post a Comment