Q 1 ) एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन कहां खोला गया है?
a) चंडीगढ़
b) श्रीनगर
c) भोपाल
d) इंदौर
Ans:b) श्रीनगर
एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन भारत के शहर श्रीनगर में खोला गया है।
Q 2 ) हाल ही में किस देश के ज्वालामुखी माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ है?
a) इंडोनेशिया
b) अफगानिस्तान
c) ब्राजील
d) अमेरिका
Ans:a) इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में हाल ही में ज्वालामुखी माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ है। जिसके बाद बड़ी मात्रा में लावा और धूल का गुबार उत्पन्न हुआ।
Q 3 ) स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस आफ पब्लिक इंटरप्राइजेज कि नई अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) सोमा मंडल
b) दिनेश कांत
c) प्रिया दीक्षित
d) राम कुमार वर्मा
Ans:a) सोमा मंडल
स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ़ पब्लिक इंटरप्राइजेज कि नई अध्यक्ष के रूप में सोमा मंडल को चुना गया है। सोमा मंडल स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन है।
Q 4 ) आंध्र प्रदेश का नया राज्य चुनाव आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
a) आशा नेगी
b) कबीर जैन
c) ममता सिंह
d) नीलम साहनी
Ans:d) नीलम साहनी
आंध्र प्रदेश के नए राज्य चुनाव आयुक्त नीलम साहनी को नियुक्त किया गया है।
Q 5 ) किस शहर में बंगबंधु -बापू संग्रहालय का उद्घाटन किया गया है?
a) दिल्ली
b) पश्चिम बंगाल
c) ढाका
d) गुवाहाटी
Ans:c) ढाका
भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों ने हाल ही में ढाका में "बंगबंधु -बापू संग्रहालय का उद्घाटन किया है। इस संग्रहालय में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की डिजिटल प्रदर्शनी है।
Q 6 ) रेजिडेंसियल हॉकी सेंटर अॉफ एक्सीलेंस कहां स्थापित किया गया है?
a) चंडीगढ़
b) हरियाणा
c) पुणे
d) लखनऊ
Ans:d) लखनऊ
रेजिडेंशियल हॉकी सेंटर अॉफ एक्सीलेंस लखनऊ में स्थापित किया गया है।
Q 7 ) किस बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर के.सी. चक्रवर्ती का हाल ही में निधन हो गया है?
a) भारतीय रिजर्व बैंक
b) भारतीय स्टेट बैक
c) बैंक ऑफ़ बरोदा
d) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
Ans:a) भारतीय रिजर्व बैंक
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर के.सी. चक्रवर्ती का निधन हो गया है। के.सी. चक्रवर्ती 15 जून 2009 से 25 अप्रैल 2014 के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर रह चुके हैं।
Q 8 ) आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का अधिकारी गीत "गर्ल गैंग" किसने गाया है?
a) जिन विगमोर
b) शकीरा
c) शंकर महादेवन
d) नेहा कक्कर
Ans:a) जिन विगमोर
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का अधिकारिक गीत "गर्ल गैंग" को घोषित किया गया है। इसे न्यूजीलैंड के गायक जीन विगमोर ने गाया है।
Q 9 ) इंडो -कोरियन फ्रेंडशिप पार्क का उद्घाटन कहां किया गया है?
a) दिल्ली
b) पश्चिम बंगाल
c) उत्तर प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
Ans:a) दिल्ली
दिल्ली में इंडो -कोरियन फ्रेंडशिप पार्क का उद्घाटन किया गया है।
Q 10 ) हाल ही में कांगो गणराज्य के राष्ट्रपति कौन बने हैं?
a) डेनिस सासो गुगेसो
b) जियान सोईन
c) पिटर रंज्ञ
d) डियागो लां
Ans:a) डेनिस सासो गुगेसो
हाल ही में कांगो गणराज्य के राष्ट्रपति डेनिस सासो गुगेसो बने हैं।
Comments
Post a Comment