करेंट अफेयर्स 4 मार्च
Q 1 ) वर्ल्ड हियरिंग डे कब मनाया जाता है?
a) 1 मार्च
b) 2 मार्च
c) 3 मार्च
d) 4 मार्च
Ans: c) 3 मार्च
3 मार्च को हर साल दुनिया भर में “विश्व सुनवाई दिवस या वर्ल्ड हियरिंग डे” के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है बहरापन और सुनने में होने वाली परेशानी को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कान और सुनने के लिए जरूरी देखभाल को बढ़ावा देने के लिए इस दिवस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है।
Q 2 ) महान गायिका डॉक्टर ओमनाकुट्टी को “स्वाति संगीता पुरस्कारम 2020” से सम्मानित किया गया है। यह किस राज्य की गायिका है?
a) कर्नाटक
b) महाराष्ट्र
c) पश्चिम बंगाल
d) छत्तीसगढ़
Ans: a) कर्नाटक
कर्नाटक राज्य की महान गायिका डॉक्टर ओमनाकुट्टी को “स्वाति संगीता पुरस्कार 2020” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार केरल में संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है। इस सम्मान के तौर पर उन्हें एक सर्टिफिकेट और 20 लाख की राशि प्रदान की गई है।
Q 3 ) प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राम नारायण स्वामी
b) अरुण राज
c) वेंकटेश स्वामी
d) जयदीप भटनागर
Ans: d) जयदीप भटनागर
जयदीप भटनागर को प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के रूप में चुना गया है। जयदीप भटनागर अखिल भारतीय रेडियो के समाचार सेवा प्रभाग के पूर्व अध्यक्ष थे।
Q 4 ) हाल ही में राज्यसभा और लोकसभा टेलीविजन चैनल का विलय कर दिया गया है। इन चैनलों का नया नाम क्या रखा गया है?
a) संसद भवन टीवी
b) संसद टीवी
c) राज्यसभा संसद टीवी
d) लोकसभा संसद टीवी
Ans: b) संसद टीवी
हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा टेलीविजन चैनल का विलय करके इन के नए चैनल का नाम ‘संसद टीवी' रखा गया है। इस चैनल पर संसद के ऊपरी और निचले सदनों की कार्यवाही को प्रसारित किया जाता है।
Q 5 ) सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकसित “सुगम्य भारत ऐप” को निम्न में से किस ने लांच किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) अशोक गहलोत
c) अरविंद केजरीवाल
d) थावरचंद गहलोत
Ans: d) थावरचंद गहलोत
सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकसित “सुगम्य भारत ऐप” को थावरचंद गहलोत ने नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लॉन्च किया है।
Q 6 ) “घरों की पहचान, चेलिक नाम” (बेटी का नाम घर की पहचान है) यह योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
a) उत्तर प्रदेश
b) उत्तराखंड
c) छत्तीसगढ़
d) असम
Ans: b) उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने “घरोकी पहचान, चेलिक नाम” (बेटी का नाम घर की पहचान है) कार्यक्रम और विकास योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना को नैनीताल में ₹420000000 की लागत में शुरू किया गया है। बाद में इसे पूरे उत्तराखंड में शुरू किया जाएगा।
Q 7 ) 45 वां भारतीय सिविल लेखा दिवस कब मनाया गया है?
a) 1 मार्च
b) 2 मार्च
c) 3 मार्च
d) 4 मार्च
Ans: a) 1 मार्च
45 वां भारतीय सिविल लेखा सेवा(Indian Civil Accounts Service -ICAS) दिवस 1 मार्च को मनाया गया है। भारतीय सिविल लेखा सेवा की स्थापना 1976 में की गई थी।
Q 8 ) वैज्ञानिकों द्वारा अल्पाइन पौधे की नई प्रजाति की खोज किस राज्य में की गई है?
a) उत्तराखंड
b) त्रिपुरा
c) मेघालय
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans: d) अरुणाचल प्रदेश
वैज्ञानिकों द्वारा अल्पाइन पौधे की नई प्रजाति की खोज अरुणाचल प्रदेश में की गई है।
Q 9 ) हाल ही में कोप्पल जिले में ‘खिलौना निर्माण क्लस्टर' की आधारशिला रखी गई है। यह किस राज्य में स्थित है?
a) त्रिपुरा
b) तेलंगाना
c) छत्तीसगढ़
d) कर्नाटक
Ans: d) कर्नाटक
हाल ही में कर्नाटक के कोप्पल जिले में ‘खिलौना निर्माण क्लस्टर' की आधारशिला रखी गई है।
करेंट अफेयर्स क्विज 4 मार्च, Current affairs in Hindi 4 March
Comments
Post a Comment