Q 1 ) राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है।
a) 2 मार्च
b) 3 मार्च
c) 4 मार्च
d) 5 मार्च
Ans: c) 4 मार्च
4 मार्च को हर साल भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सुरक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण से संबंधित सहायता सेवाएं प्रदान कर के लोगों में सुरक्षा जागरूकता की भावना पैदा करना है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2021 का विषय है “सड़क सुरक्षा” (रोड सेफ्टी) 2021 में 50 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा हैं।
Q 2 ) निम्न में से किन दो भारतीय खिलाड़ी ने 2021 युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम किया है?
a) अश्विनी और चितरंजन
b) अनुप्रिया और प्रहलाद
c) वरुण और मालविका
d) यश और कीर्ति
Ans: c) वरुण और मालविका
2021 युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः पुरुष और महिला एकल खिताब में भारत के वरुण कपूर और मालविका बंसोड़ ने जीत हासिल की है।
Q 3 ) पूर्वी नौसेना कमान का प्रमुख किसे चुना गया है?
a) अजेंद् बहादुर सिंह
b) अतुल कुमार जैन
c) यशवंत सिंह शेखावत
d) सुंदर लाल यादव
Ans: a) अजेंद् बहादुर सिंह
पूर्वी नौसेना कमान का प्रमुख वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह को चुना गया है।
Q 4 ) किस IPS अधिकारी को CRPF DG का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?
a) ए पी महेश्वरी
b) कुलदीप सिंह
c) चिरंजीवी राठौर
d) यश राठौर
Ans: b) कुलदीप सिंह
आईपीएस(IPS) अधिकारी कुलदीप सिंह को सीआरपीएफ डीजी(CRPF DG) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Q 5 ) हाल ही में जारी हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में टॉप पर कौन है?
a) मुकेश अंबानी
d) इलॉन मस्क
c) जेफ बेजोस
d) बर्नार्ड अरनॉल्ट
Ans: d) इलॉन मस्क
हाल ही में जारी हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में टेस्ला अध्यक्ष इलॉन मस्क ने इस लिस्ट में पहली बार शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उनकी कुल संपत्ति 197 बिलियन डॉलर हो गई है।
Q 6 ) हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
a) 75%
b) 80%
c) 60%
d) 50%
Ans: a) 75%
हरियाणा सरकार ने हाल ही में निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को 75% आरक्षण देने की घोषणा की है। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने विधेयक को मंजूरी दे दी है। जिससे प्राइवेट नौकरियों में अब प्रदेश के युवाओं को प्रचार प्रतिशत नौकरियों का अधिकार मिलेगा।
Q 7 ) हाल ही में शोधकर्ताओं ने अर्जेंटीना में कितने मिलियन साल पहले डायनासोरों के जीवाश्म की खोज की घोषणा की है?
a) 100 मिलियन साल
b) 120 मिलियन साल
c) 130 मिलियन साल
d) 140 मिलियन साल
Ans: d) 140 मिलियन साल
हाली ने शोधकर्ताओं ने अर्जेंटीना में 140 मिलियन साल पहले डायनासोरों के जीवाश्म की खोज की है।
Q 8 ) हाल ही में एसटी एससी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए किस राज्य सरकार ने अलग फंड की व्यवस्था की है?
a) पश्चिम बंगाल सरकार
b) बिहार सरकार
c) झारखंड सरकार
d) ओडिशा सरकार
Ans: d) ओडिशा सरकार
हाल ही में ओडिशा सरकार ने एसटीएससी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए अलग फंड की व्यवस्था की है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के 50000 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की अलग फंड की व्यवस्था की है।
Q 9 ) भारत के मनप्रीत वोहरा को किस देश का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
a) कनाडा
b) ब्राजील
c) ऑस्ट्रेलिया
d) सऊदी अरब
Ans: c) ऑस्ट्रेलिया
भारत के मनप्रीत वोहरा को ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
Q 10 ) U.A.E के राजदूत का स्वागत किस देश ने पहली बार किया है?
a) इजराइल
b) भारत
c) पाकिस्तान
d) बांग्लादेश
Ans: a) इजराइल
यूएई(U.A.E) के राजदूत का स्वागत इजराइल देश ने पहली बार किया है।
Comments
Post a Comment