Q 1 ) हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार “ईज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020” में तीसरे स्थान पर कौन सा शहर है?
a) बेंगलुरु
b) पुणे
c) अहमदाबाद
d) शिमला
Ans: c) अहमदाबाद
आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार “ईज़ आफ लिविंग इंडेक्स 2020” में तीसरे नंबर पर अहमदाबाद है। पहले और दूसरे स्थान पर बेंगलुरु और पुणे शहर है।
Q 2 ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री परिवहन में कितने अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है?
a) 80 अरब डॉलर
b) 82 अरब डॉलर
c) 85 अरब डॉलर
d) 90 अरब डॉलर
Ans: b) 82 अरब डॉलर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में समुद्री परिवहन क्षेत्र में 82 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है।
Q 3 ) हाल ही में संसद टीवी का पहला सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
a) रवि कपूर
b) यशवंत राय
c) चिरंजीवी महाजन
d) जाकिर अली
Ans: a) रवि कपूर
संसद टीवी का पहला सीईओ भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रवि कपूर को 1 साल के लिए नियुक्त किया गया है।
Q 4) हाल ही में उदयपुर, त्रिपुरा में उदयपुर विज्ञान केंद्र का उद्घाटन निम्न में से किसने किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) रमेश बैस
c) विप्लव कुमार देव
d) राधा जैन
Ans: b) रमेश बैस
उदयपुर, त्रिपुरा में उदयपुर विज्ञान केंद्र का उद्घाटन त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने किया है। उदयपुर विज्ञान केंद्र को 6 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है।
Q 5) हाल ही में किस देश के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने 1 ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) श्रीलंका
c) दक्षिण अफ्रीका
d) वेस्टइंडीज
Ans: d) वेस्टइंडीज
किरोन पोलार्ड जो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
Q 6) रक्षा उपकरणों की बिक्री के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
a) वियतनाम
b) चिल्ली
c) फिलिपिंस
d) ओमान
Ans: c) फिलिपिंस
भारत ने फिलिपिंस के साथ रक्षा सामग्री और उपकरणों की खरीद के लिए समझौता किया है।
Q 7) निम्न में से किसे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की चैंपियंस एंड वितरण समिति का अध्यक्ष चुना गया है?
a) गीता फोगाट
b) एमसी मैरी कॉम
c) विनेश फोगाट
d) बबीता फोगाट
Ans: b) एमसी मैरी कॉम
विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की चैंपियंस एंड वितरण समिति का अध्यक्ष चुना गया है।
Comments
Post a Comment