Q 1) हाल ही में चाबहार दिवस कब मनाया गया है?
a) 4 मार्च
b) 5 मार्च
c) 6 मार्च
d) 7 मार्च
Ans: a) 4 मार्च
विदेश मंत्रालय भारत 4 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समुद्री भारत शिखर सम्मेलन 2021 के अवसर पर “चाबहार दिवस” मनाया गया है।
Q 2 ) हाल ही में किस राज्य में इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट पॉलिसी लांच की गई है?
a) कर्नाटक
b) बिहार
c) आंध्र प्रदेश
d) पुणे
Ans: a) कर्नाटक
भारत के कर्नाटक राज्य में हाल ही में देश की पहली इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट पॉलिसी लांच की गई है।
Q 3 ) हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने कम लागत वाले ऑप्टिकल स्पेक्ट्रोग्राफ का डिजाइन और विकास किया है?
a) आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक
b) भारतीय वैज्ञानिक
c) अमेरिकी वैज्ञानिक
d) कनाडाई वैज्ञानिक
Ans: b) भारतीय वैज्ञानिक
हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों ने कम लागत वाले ऑप्टिकल स्पेक्ट्रोग्राफ का डिजाइन और विकास किया है। यह दूर की आकाशीय वस्तुओं से मंद प्रकाश के स्रोतों का पता लगाने में सक्षम है।
Q 4 ) निम्न में से किसे साल 2020 के बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
a) मोहन कृष्ण बोहरा
b) अश्विनी यादव
c) श्यामलाल कृष्णा
d) नैना सिंह
Ans: a) मोहन कृष्ण बोहरा
वर्ष 2020 का 30 वां बिहारी पुरस्कार मोहनकृष्ण बोहरा को दिया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार उनकी आलोचना की हिंदी पुस्तक तस्लीमा: संघर्ष और साहित्य को दिया जाएगा। यह पुस्तक साल 2016 में प्रकाशित हुई थी।
Q 5 ) किस देश में दुनिया का पहला प्लैटिपस अभ्यारण बनाने की घोषणा की गई है?
a) भारत
b) न्यूजीलैंड
c) ब्राजील
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans: d) ऑस्ट्रेलिया
दुनिया का पहला प्लैटिपस अभ्यारण ऑस्ट्रेलिया मे बनाने की घोषणा की गई है। प्लैटिप्स के प्रजनन और पुनर्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस अभ्यारण का निर्माण करने की घोषणा की गई है।
Q 6 ) व्यापारियों के लिए “RuPay SoftPoS” लॉन्च करने के लिए एसबीआई पेमेंट्स और किसने साझेदारी की है?
a) NPCI
b)Yes Bank
c) HDFC Bank
d) ICICI Bank
Ans: a) NPCI
व्यापारियों के लिए “RuPay SoftPoS” लॉन्च करने के लिए NPCI (National payments corporation of India) और SBI पेमेंट की साझेदारी की है।
Q 7 ) खेलो इंडिया विंटर नेशनल गेम्स में कौन सा शहर सिर्फ पर रहा है?
a) उत्तराखंड
b) जम्मू और कश्मीर
c) हिमाचल प्रदेश
d) हरियाणा
Ans: b) जम्मू और कश्मीर
खेलो इंडिया विंटर नेशनल गेम्स के दूसरे संस्करण में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
Q 8 ) चैंपियन पब्लिशर ऑफ द ईयर किसे दिया गया है?
a) द हिंदू ग्रुप
b) प्रभात खबर
c) जागरण जोश
d) टाइम्स ऑफ इंडिया
Ans: a) द हिंदू ग्रुप
द हिंदूग्रुप को चैंपियन पब्लिशर ऑफ द ईयर 2020 का नाम दिया गया है।
Q 9 ) हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार नगर पालिका प्रदर्शन सूचकांक 2020 में कौन सा शहर शीर्ष पर है?
a) भोपाल
b) इंदौर
c) सूरत
d) पुणे
Ans: b) इंदौर
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक 2020 की अंतिम रैंकिंग के अनुसार इंदौर सबसे ऊपर है। इसके बाद सूरत और भोपाल शहर है।
Q 10 ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a) प्रधानमंत्री ऑफ द ईयर
b) बेस्ट लीडर ऑफ द ईयर
c) शांति पुरस्कार
d) ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप
Ans: d) ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप से सम्मानित किया गया है।
Comments
Post a Comment