Q 1 ) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
a)7 मार्च
b) 8 मार्च
c) 9 मार्च
d) 10 मार्च
Ans: b) 8 मार्च
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य है महिलाओं की सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को चिन्हित करने तथा यह दिन महिलाओं की समानता में तेजी लाने के लिए भी मनाया जाता है साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम है-“Women in leadership: Achieving an equal future in a Covid-19 world”
Q 2 ) भारत की किस महिला को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रमह मे सहायक महासचिव और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) लिगिया नोरोन्हा
b) सियानी दास
c) मोनिका मिश्रा
d) प्रिया टैंक
Ans:a) लिगिया नोरोन्हा
भारत की लिगिया नोरोन्हा को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के न्यूयॉर्क कार्यालय के सहायक महासचिव और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने उन्हें नियुक्त किया है। लिबिया नोरोन्हा प्रमुख भारतीय अर्थशास्त्री है नई दिल्ली में एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट में कार्यकारी निदेशक और संसाधन विनियमन और वैश्विक सुरक्षा पर प्रभाग के निदेशक के रूप में काम किया है।
Q 3 ) केंद्रपाड़ा में मेगा स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए आर्सेलर मित्तल निपोन स्टील और किस राज्य सरकार के बीच समझौते को मंजूरी दी गई है?
a) ओडिसा सरकार
b) कर्नाटक सरकार
c) झारखंड सरकार
d) तेलंगाना सरकार
Ans:a) ओडिसा सरकार
केंद्रपाड़ा में मेगा स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए आर्सेलर मित्तल निपोन स्टील और ओडिशा सरकार के बीच समझौते को मंजूरी दी गई है।
Q 4 ) हाल ही में कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में “सीएसआईआर फूलों की खेती अभियान लागू करने की मंजूरी दे दी गई हैं?
a) 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों
b) 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों
c) 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों
d) 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों
Ans:d) 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों
डॉ. हषर्वर्धन ने हाल ही में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में “सीएसआईआर फूलों की खेती अभियान” लागू करने की मंजूरी दे दी गई है।
Q 5 ) हाल ही में निम्न में से किस महिला को रिजर्व बैंक की प्रथम वीपी और सीओओ बनाया गया है?
a)लीनिया सोलंकी
b) माहिरा टैंक
c) नौरीन हसन
d) नैना सिंह
Ans:c) नौरीन हसन
भारतीय मूल नौरीन हसन को फेडरल रिजर्व सिस्टम की गवर्नर्स बोर्ड द्वारा नियुक्त स्थित फेडरल रिजर्व बैंक के पहले उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q 6 ) हाल ही में रेडियो स्टेशन 90.4 “हर दिल की धड़कन” कहां शुरू किया गया है?
a) हरियाणा
b) जम्मू और कश्मीर
c) हिमाचल प्रदेश
d) बिहार
Ans:b) जम्मू और कश्मीर
हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में हर दिल की धड़कन 90.4 रेडियो स्टेशन की शुरुआत की गई है।
Q 7 ) भारत ने हाल ही में किस देश को दाल चावल की खेप रवाना की है?
a) रूस
b) ब्राजील
c) अमेरिका
d) कनाडा
Ans:c) अमेरिका
भारत ने अमेरिका को लाल चावल की खेप रवाना की है।
Q 8 ) कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी 100 वनडे खेलने वाली 5वीं भारतीय खिलाड़ी बन गई है?
a) हरमनप्रीत कौर
b) मिताली राज
c) सिमरन कौर
d) सुष्मिता हंस
Ans:a) हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला खिलाड़ी 100 वनडे खेलने वाली पांचवीं भारतीय खिलाड़ी बन गई है।
Comments
Post a Comment