Current Affairs in Hindi 1 March
करेंट अफेयर्स 1 मार्च क्विज
Q1) 47 वे खजुराहो नृत्य महोत्सव 2021 का शुरुआत किस राज्य में किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
(e) महाराष्ट्र
उत्तर: (a) मध्य प्रदेश
Q2) Asian Development Bank ने अपने नए प्रबंध निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) वाय उम हो
(b) किम जोंग पी
(c) जिन पी चिंग
(d) होवांग हो
(e) वूचॉन्ग उम
उत्तर: e) वूचॉन्ग उम
Q3) दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा किस शहर में किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) कोलकाता
(c) रांची
(d) मुंबई
(e) दिल्ली
उत्तर: (a) अहमदाबाद
Q4) फरवरी 2021 में रिलायंस जियो किस राज्य के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर के रूप में उभर कर आया है?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) झारखंड
(d) उत्तर प्रदेश
(e) गुजरात
उत्तर: (e) गुजरात
Q5) भारत के किस राज्य ने सिंगापुर को युद्धऻ चावल निर्यात करने का फैसला किया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
(e) महाराष्ट्र
उत्तर: (b) उत्तर प्रदेश
Q6) हाल में किस अरब देश ने महिलाओं को अपने सेना में प्रवेश की अनुमति दी है?
(a) कुवैत
(b) बहरीन
(c) मिस्र
(d) सऊदी अरब
(e) ओमान
उत्तर: (d) सऊदी अरब
Q7) जैस्मिन हैरिसन ने किस महासागर को तैर कर पार करने वाले सबसे कम उम्र की महिला का गौरव प्राप्त किया है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) हिंद महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
(e) जापान सागर
उत्तर: (a) अटलांटिक महासागर
Q8) समुद्र के अंदर पहली रोड लाइन का निर्माण भारत के किस शहर में किया जा रहा है?
(a) विशाखापट्टनम
(b) पणजी
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
(e) मुन्नार
उत्तर: (c) मुंबई
Q9) प्रधानमंत्री किसान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भारत के किस जिले को चुना गया है?
(a) अमरावती
(b) अनंतपुरम
(c) आनंद
(d) होशियारपुर
(e) जलगांव
उत्तर: (b) अनंतपुरम
Q10) नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के द्वारा कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दिया गया है । कुशीनगर हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
(e) उत्तर प्रदेश
उत्तर: (e) उत्तर प्रदेश
GK Current Affairs in Hindi
करेंट अफेयर्स क्विज 1 मार्च
Comments
Post a Comment