Current Affairs in Hindi 2 March
करेंट अफेयर्स 2 मार्च
Q 1) हर साल वर्ल्ड एनजीओ दिवस कब मनाया जाता है?
a)27 फरवरी
b) 28 फरवरी
c) 1 मार्च
d) 2 मार्च
Ans: (a) 27 फरवरी
Q 2 ) ‘लालटेन महोत्सव' किस देश में मनाया जाता है?
a)जापान
b) अफगानिस्तान
c) चीन
d) इराक
Ans: c) चीन
Q 3 ) हाल ही में भारत के किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a) इरफान पठान
b) यूसुफ पठान
c) हार्दिक पांड्या
d) विराट कोहली
Ans: (b) यूसुफ पठान
Q 4 ) किस राज्य में टीका का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की गई है?
a)राजस्थान
b) गुजरात
c) छत्तीसगढ़
d) बिहार
Ans: (b) गुजरात
Q 5 ) किस राज्य में ‘अटुकल पोंगला उत्सव' का आयोजन किया गया है?
a) बेंगलुरु
b) तेलंगाना
c) केरल
d) आंध्र प्रदेश
Ans: (c) केरल
Q 6 ) बजट मोबाइल एप्प किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है?
a) गुजरात
b) महाराष्ट्र
c) हरियाणा
d) उत्तर प्रदेश
Ans: (a) गुजरात
Q 7 ) सामूहिक टीकाकरण अभियान किस देश में शुरू किया गया है?
a) कनाडा
b) अमेरिका
c) दक्षिण कोरिया
d) ब्राजील
Ans: (c) दक्षिण कोरिया
Q 8 ) लौटने वाले प्रवासियों के लिए मुफ्त RT-PCR परीक्षण की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है?
a) तेलंगाना
b) उत्तर प्रदेश
c) बिहार
d) केरल
Ans: (d) केरल
Q 9 ) ‘इंडिया टॉय फेयर 2021’ का उद्घाटन किसने किया है?
a)नरेंद्र मोदी
b) स्मृति ईरानी
c) रमेश पोखरियाल
d) अरविंद केजरीवाल
Ans: (a) नरेंद्र मोदी
Currentaffairs Hindi 2 March
करेंट अफेयर्स क्विज 2 मार्च
Comments
Post a Comment