Q 1 ) आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है? a) 30 अप्रैल b) 1 मई c) 2 मई d) 3 मई Ans:a) 30 अप्रैल आयुष्मान भारत दिवस हर साल 30 अप्रैल को मनाया जाता है यह योजना को 2018 अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। Q 2) इंटरनेशनल जैज़ डे कब मनाया जाता है? a) 28 अप्रैल b) 29 अप्रैल c) 30 अप्रैल d) 1 मई Ans:c) 30 अप्रैल हर साल 30 अप्रैल को इंटरनेशनल जैज़ डे मनाया जाता है। 2021 में इंटरनेशनल जैज़ डे की दसवीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। Q 3 ) ASICS ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हाल ही में किसे बनाया गया है? a) विराट कोहली b) रोहित शर्मा c) महेंद्र सिंह धोनी d) रविंद्र जडेजा Ans:d) रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को जापानी स्पोर्ट्स वियर ब्रांड ASICS ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। Q 4 ) हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किसे नए वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया है? a) रामनाथ गुड b) टीवी सोमनाथन c) दीप्ति देशपांडे d) दिनेश यादव Ans:b) टीवी सोमनाथन हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टीवी सोमनाथन को वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया है। Q 5 ) हाल ह...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.