Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

Current Affairs In Hindi 1 May 2021

Q 1 ) आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है? a) 30 अप्रैल b) 1 मई c) 2 मई d) 3 मई Ans:a) 30 अप्रैल आयुष्मान भारत दिवस हर साल 30 अप्रैल को मनाया जाता है यह योजना को 2018 अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। Q 2) इंटरनेशनल जैज़ डे कब मनाया जाता है? a) 28 अप्रैल b) 29 अप्रैल c) 30 अप्रैल d) 1 मई Ans:c) 30 अप्रैल हर साल 30 अप्रैल को इंटरनेशनल जैज़ डे मनाया जाता है। 2021 में इंटरनेशनल जैज़ डे की दसवीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। Q 3 ) ASICS ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हाल ही में किसे बनाया गया है? a) विराट कोहली b) रोहित शर्मा c) महेंद्र सिंह धोनी d) रविंद्र जडेजा Ans:d) रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को जापानी स्पोर्ट्स वियर ब्रांड ASICS ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। Q 4 ) हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किसे नए वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया है? a) रामनाथ गुड b) टीवी सोमनाथन c) दीप्ति देशपांडे d) दिनेश यादव Ans:b) टीवी सोमनाथन हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टीवी सोमनाथन को वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया है। Q 5 ) हाल ह...

Current Affairs In Hindi 30 April 2021

Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया जाता है? a) 29 अप्रैल b) 30 अप्रैल c) 1 मई d) 2 मई Ans:a) 29 अप्रैल अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस 2021 का विषय है- "नृत्य का उद्देश्य"। Q 2) किस राज्य ने "e-panchayat पुरस्कार" 2021 जीता है? a) राजस्थान b) गुजरात c) ओडीशा d) उत्तर प्रदेश Ans:d) उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने "ई-पंचायत पुरस्कार 2021" जीता है। असम और छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर हैं ,और ओडिशा और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है। Q 3 ) PESB किसे BEML का नया सीएमडी नियुक्त किया है? a) आशुतोष रानीसन b) अमित बनर्जी c) रूमाना सिन्हा d) अखिलेश पंत Ans:b) अमित बनर्जी सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड(PESB) ने अमित बनर्जी को एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड,(BEML) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक चुना है। Q 4 ) चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021 में भारत किस स्थान पर है? a) 40 वें b) 45 वें c) 49 वें d) 55 वें Ans:c) 49 वें चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021 में भारत 49 वें स्थान पर है।  इस सूचक...

Current Affairs In Hindi 29 April 2021

Q 1 ) श्रमिक स्मृति दिवस कब मनाया जाता है? a) 26 अप्रैल b) 27 अप्रैल c) 28 अप्रैल d) 29 अप्रैल Ans:c) 28 अप्रैल श्रमिक स्मृति दिवस जिसे मृतक और घायल श्रमिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्मारक दिवस के रूप में भी जाना जाता है‌, इसे हर साल 28 अप्रैल को मनाया जाता है। इसे साल 1996 में अंतरराष्ट्रीय व्यापार संघ परिसंघ द्वारा दुनियाभर में इस दिवस का आयोजन किया गया है। Q 2) स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIORI)की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा सैनिक खर्च वाला देश कौन सा है? a) भारत b) चीन c) अमेरिका d) जापान Ans:c) अमेरिका स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट(SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा सैनिक हर्ष वाला देश अमेरिका है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत तीसरे स्थान पर है। Q 3 ) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध लेखक अमिताव घोष की नई पुस्तक का नाम क्या है। जो साल 2022 के जनवरी में प्रकाशित की जाएगी? a) द लिविंग माउंटेन b) द लिविंग आर्ट c) द लिविंग नेशन d) द लिविंग इंडिया Ans:a) द लिविंग माउंटेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध लेखक अमिताव घोष...

Current Affairs In Hindi 28 April 2021

Q 1 ) हाल ही में किसने निजी बैंकों के एमडी और सीईओ का कार्यकाल 15 वर्ष तक सीमित किया है? a) नीति आयोग b) केंद्र सरकार c) राज्य सरकार d) आरबीआई Ans:d) आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक ने वाणिज्य बैंकों के/निजी बैंकों के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी के कार्यकाल का 15 वर्ष तक के लिए सीमित कर दिया है। Q 2)  हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है? a) भाग्योदय फ्रेंड्स अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड b) बैंक ऑफ़ बरोदा c) केनरा बैंक d) बैंक ऑफ महाराष्ट्र Ans:a) भाग्योदय फ्रेंड्स अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में और अपर्याप्त पूंजी के कारण महाराष्ट्र स्थित भाग्योदय फ्रेंड्स अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है। Q 3 ) हाल ही में किस राज्य ने मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद के लिए सभी कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन को काटने का निर्णय लिया है? a) हिमाचल प्रदेश b) उत्तराखंड c) बिहार d) छत्तीसगढ़ Ans: d) छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद के लिए सभी कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन काटने का निर्णय लिया ह...

Current Affairs In Hindi 27 April 2021

Q 1 ) विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है? a) 25 अप्रैल b) 26 अप्रैल c) 27 अप्रैल d) 28 अप्रैल Ans:b) 26 अप्रैल 26 अप्रैल को विश्व भर में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व भर में नवाचार और रचनात्मक का को बढ़ावा देने से बौद्धिक संपदा अधिकारों की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना है। Q 2) विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है? a) 25 अप्रैल b) 26 अप्रैल c) 27 अप्रैल d) 28 अप्रैल Ans:a) 25 अप्रैल हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। विश्व मलेरिया दिवस 2021 का थीम है- "Reaching the zero malaria target" Q 3 ) भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे चुना गया है? a) जस्टिस एनवी रमना b) जस्टिस शरद अरविंद बोबदे c) जस्टिस केके मेनन d) जस्टिस नूतन परिहार Ans:a) जस्टिस एनवी रमना भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस एनवी रमना को चुना गया है। जस्टिस एनवी रमना 26 अगस्त 2022 तक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह के दौरान जस्टिस एनवी रा...

Current Affairs In Hindi 26 April 2021

Q 1 ) नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज(नैसकॉम) की चेयर पर्सन किसे नियुक्त किया गया है? a) रेखा एम मेनन b) निशा ढोलकिया c) आशा नेगी d) सुहासिनी वर्मा Ans:a) रेखा एम मेनन नेशनल एसोसिएशन आफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज(नैसकॉम) में रेखा एम मेनन को अपना चेयर पर्सन नियुक्त किया है। Q 2 ) "Climate Change Explained - For One And All" किसने अपनी ई बुक लॉन्च की है? a) आकाश दुबे b) गौरव तनेजा c) आकाश रानीसन d) सिया महापात्रा Ans:c) आकाश रानीसन जलवायु कार्यकर्ता लेखक आकाश रानी सन ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपनी एक नई ई-पुस्तक "Climate Change Explained - For One And all" लॉन्च की है। Q 3 )विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस कब मनाया जाता है? a) 23 अप्रैल b) 24 अप्रैल c) 25 अप्रैल d) 26 अप्रैल Ans:b) 24 अप्रैल विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस हर साल 24 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। Q 4 ) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसे एचडीएफसी बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है? a) आशीष बजाज b) मीरा सोलंकी c) अतुल जैन d) अतनु चक्रवर्ती Ans:d) अतनु चक्रवर्ती भारतीय रिजर्व बैंक ने अतनु ...

Current Affairs In Hindi 24 April 2021

Q 1 ) पृथ्वी दिवस या अंतरराष्ट्रीय मात् पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है? a) 21 अप्रैल b) 22 अप्रैल c) 23 अप्रैल d) 24 अप्रैल Ans:b) 22 अप्रैल हर साल 22 अप्रैल को विश्व स्तर पर पृथ्वी दिवस या अंतरराष्ट्रीय मात् पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है पूरे विश्व में पृथ्वी को बेहतर बनाने के बारे में जागरूकता फैलाना लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करना। अंतरराष्ट्रीय मात् पृथ्वी दिवस 2021 की थीम है- रिस्टोर अवर अर्थ। Q 2 ) माउंट अन्नपूर्णा को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई है? a) प्रियंका मोहिते b) सुमन मुखीजा c) रीना दत्ता d) आयुषी महापात्रा Ans:a) प्रियंका मोहिते विश्व की 10वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा को फतह करने वाली प्रियंका मोहिते हाल ही में पहली भारतीय महिला बन गई है। माउंट अन्नपूर्णा नेपाल में स्थित है। Q 3 ) हाल ही में भारत के 68 वें चेस ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं? a) विश्व स्वामी b) अर्जुन कल्याण c) रामाकृष्ण मौर्य d) अर्जुन प्रताप Ans:b) अर्जुन कल्याण भारत के 68 वे चेस ग्रैंडमास्टर तमिलनाडु के रहनेवाले अर्जुन कल्याण बने हैं। Q 4 )किस...

Current Affairs In Hindi 22 April 2021

Q 1 ) भारतीय सिविल सेवा दिवस कब मनाया जाता है? a) 20 अप्रैल b)21 अप्रैल c) 22 अप्रैल d) 23 अप्रैल Ans:b)21 अप्रैल भारतीय सिविल सेवा दिवस हर साल पूरे भारत में 21 अप्रैल को मनाया जाता है। Q 2 ) किस ग्रह पर नासा ने 2 किलो वजनी हेलीकॉप्टर का पहली उड़ान भर कर इतिहास रच दिया है? a) शनि ग्रह b) शुक्र ग्रह c) मंगल ग्रह d) बृहस्पति ग्रह Ans:c) मंगल ग्रह मंगल ग्रह पर नासा ने 2 किलो वजनी हेलीकॉप्टर  का पहली उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है। धरती के अलावा दूसरे ग्रह पर किसी हेलीकॉप्टर की यह पहली उड़ान थी। Q 3 ) भारत कि कई राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मुंबई से किस शहर के बीच रवाना हुई है? a) दिल्ली b) नासिक c) विशाखापट्टनम d) अमृतसर Ans:c) विशाखापट्टनम भारत के कई राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मुंबई से विशाखापट्टनम के बीच रवाना हुई है। Q 4 ) निम्न में से किसने सैनिकों के लिए ऑक्सीजन वितरण प्रणाली विकसित की है? a) आयुष्मान भारत b) आयुर्वेदा c) डीआरडीओ d) नीति आयोग Ans:c) डीआरडीओ अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेवा...

Current Affairs In Hindi 21 April 2021

Q 1 ) यूएन चीनी भाषा दिवस कब मनाया जाता है? a) 20 अप्रैल b) 21 अप्रैल c) 22 अप्रैल d) 23 अप्रैल Ans:a) 20 अप्रैल यूएन चीनी भाषा दिवस हर साल 20 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। Q 2 ) निम्न में से किसने कोविड-19 की बढ़ती संख्या के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर परिवहन वाली "ऑक्सीजन एक्सप्रेस" ट्रेन चलाने की घोषणा की है? a) नीति आयोग b) आयुष्मान भारत c) भारतीय रेलवे d) राज्य सरकार Ans:c) भारतीय रेलवे कोविड-19 की बढ़ती संख्या के बाद भारतीय रेलवे ने  अॉक्सीजन सिलेंडर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अॉक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। Q 3 ) किस राज्य मे इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव ने 200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की उत्पादन क्षमता वाला एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है? a) गुजरात b) राजस्थान c) मध्य प्रदेश d) दिल्ली Ans:a) गुजरात इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव ने गुजरात के कलोल स्थित अपने कारखाने में 200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे के बाद अस्पताल के को ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है। Q 4 ) एमिलिया-रोमाग्रा f1 ग्रैंड प्रिक्स 2021 किसन...

Current Affairs 20 April. 2021

Q 1 ) विश्व लिवर दिवस कब मनाया जाता है? a) 19 अप्रैल b) 20 अप्रैल c) 21 अप्रैल d) 22 अप्रैल Ans:a) 19 अप्रैल 19 अप्रैल को हर साल विश्व स्तर पे विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है, लीवर संबंधित रोगों के बारे में जागरूकता फैलाना लीवर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है। Q 2 ) विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है? a) 18 अप्रैल b) 19 अप्रैल c) 20 अप्रैल d) 21 अप्रैल Ans:b) 19 अप्रैल विश्व धरोहर दिवस विश्व विरासत दिवस हर साल 18 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य एक समुदाय की सांस्कृतिक अखंडता को संरक्षित करना तथा आसपास दिखाई देने वाले सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। ‌ Q 3 ) भारत की मीराबाई चानू ने एशियाई चैंपियनशिप में क्लीन एवं जर्क में कितने किलो वेट उठाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? a) 100 किलोग्राम b) 110 किलोग्राम c) 115 किलोग्राम d) 119 किलोग्राम Ans:d) 119 किलोग्राम भारत की मीराबाई चानू ने एशियाई चैंपियनशिप में क्लीन एवं जर्क में 119 किलोग्राम वेट उठाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। Q 4 ) स्टार इंडिया कंपनी ने ...

Current Affairs In Hindi 19 April 2021

Q 1 ) विश्व हिमोफीलिया दिवस कब मनाया जाता है? a) 17 अप्रैल b) 18 अप्रैल c) 19 अप्रैल d) 20 अप्रैल   Ans:a) 17 अप्रैल विश्व हिमोफीलिया दिवस हर साल विश्व स्तर पर 17 अप्रैल को मनाया जाता है। विश्व में हिमोफीलिया दिवस रक्तस्राव विकारों के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। Q 2 ) हाल ही में निम्न में से किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन पर अस्थाई रोक लगा दी है? a) अमेरिका b) भारत c) ब्राजील d) न्यूजीलैंड Ans:a) अमेरिका जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन पर अमेरिका ने रोक लगा दी है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र और खाद्य औषधि प्रशासन ने महिलाओं के खून में थक्के जमने की वजह से जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन पर अस्थाई रोक लगाई है। Q 3 ) 'बिलीव- व्हाट लाइट एंड क्रिकेट टॉट मी' नामक पुस्तक किस क्रिकेटर पर लिखी गई है? a) विराट कोहली b) हार्दिक पांड्या c) सुरेश रैना d) रोहित शर्मा Ans:c) सुरेश रैना 'बिलीव - व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी' नामक पुस्तक सुरेश रैना पर लिखी गई उनकी बहुप्रतीक्षित आत्मकथा है। जो मई 2021 में रिलीज के लिए तैयार है। इस पुस्तक को सुरेश रैना और खेल लेखक भारत सु...

Current Affairs In Hindi 17 April 2021

Q 1 ) भारत की किस महिला पहलवान ने 18 वर्ष की उम्र में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान बन गई है? a) सोनम मलिक b) गीता फोगाट c) रिया सेन d) बबीता फोगाट Ans:a) सोनम मलिक भारत की पहली महिला पहलवान सोनम मलिक हाल ही में 18 वर्ष की उम्र में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान बन गई है। सोनम मलिक ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। Q 2 )विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने किस क्रिकेटर खिलाड़ी को पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है? a) हार्दिक पांड्या b) भुनेश्वर कुमार c) विराट कोहली d) के एल राहुल Ans:c) विराट कोहली विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को चुना है। इस अवार्ड को पाने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय खिलाड़ी है। यह अवार्ड सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को भी मिला था। Q 3 ) हाल ही में 5 वर्षीय कियारा कोर को 105 मिनट में कितनी किताबें पढ़ने की वजह से लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिय...

Current Affairs 16 April 2021

Q 1 ) विश्व कला दिवस कब मनाया जाता है? a) 15 अप्रैल b) 16 अप्रैल c) 17 अप्रैल d) 18 अप्रैल Ans:a) 15 अप्रैल विश्व कला दिवस 15 अप्रैल को विश्व भर में मनाया जाता है‌। इसे अंतरराष्ट्रीय संस्था ऑफ आर्ट द्वारा विश्व भर में रचनात्मक गतिविधि के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। Q 2 ) हाल ही में भारत के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकारों ने वर्चुली किस मानसिक स्वास्थ्य डिजिटल प्लेटफॉर्म ऐप को लॉन्च किया है? a) MANAS b) MANUSH c) MAAN d) MASTER Ans:a) MANAS हाल ही में भारत के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकारों ने वर्चुली मानसिक स्वास्थ्य डिजिटल प्लेटफॉर्म MANAS ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप को सभी आयु वर्ग की भलाई को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है। Q 3 ) हाल ही में किस देश में खुदाई में 3400 साल पुराने सोने का शहर खोजा गया है? a) मिस्र b) भारत c) पाकिस्तान d) अफगानिस्तान Ans:a) मिस्र हाल ही में मिस्त्र में खुदाई करने पर लक्सर के खोए हुए सोने के शहर को खोज लिया है। यह 3400 साल पुराना शाही शहर है। Q 4 ) हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान पर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने पर आईसीसी...

Current Affairs 15 April 2021

Q 1 ) बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती कब मनाया जाता है? a) 13 अप्रैल b) 14 अप्रैल c) 15 अप्रैल d) 16 अप्रैल Ans:b) 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाया जाता है। 14 अप्रैल 1891 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था। डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के पिता के रूप में जाना जाता है। Q 2 ) नेशनल काउंसिल ऑफ़ अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च(NCAER) की पहली महिला महानिदेशक किसे चुना गया है? a) पूनम गुप्ता b) आरती c) सोमा डे d) नीलांजना पंडित Ans:a) पूनम गुप्ता नेशनल काउंसिल ऑफ़ अप्लाइड इकोनामिक रिसर्च(NCAER) की पहली महिला महानिदेशक के रूप में पूनम गुप्ता को चुना गया है ‌ Q 3 ) भारतीय क्रिकेट टीम के किस बॉलर को मार्च के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है? a) रोहित शर्मा b) भुनेश्वर कुमार c) हार्दिक पांड्या d) जसप्रीत बुमराह Ans:b) भुनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलर भुवनेश्वर कुमार को हाल ही में मार्च के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। ‌ Q 4 ) हाल ही में सुप्रसिद्ध इतिहासकार योगेश प्रवीण का निधन हो गया है। उन्हें निम्न में से किस अवार्ड...

Current Affairs 14 April 2021

Q 1 ) कोरोना वैक्सीन रेमडेसिवीर पर निम्न में से किस ने निर्यात पर रोक लगा दी है? a) राज्य सरकार b) केंद्र सरकार c) सुप्रीम कोर्ट d) नीति आयोग Ans:b) केंद्र सरकार केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों के बीच कोरोना वैक्सीन रेमडेसिविर इंजेक्शन के  निर्यात पर रोक लगा दी है। Q 2 ) हाल ही में भारत ने किस देश के साथ जल प्रबंधन पर राजनीतिक साझेदारी शुरू की है? a) आइसलैंड b) आयरलैंड c) नीदरलैंड d) नाइजीरिया Ans:c) नीदरलैंड भारत ने नीदरलैंड के साथ जल प्रबंधन पर राजनीतिक साझेदारी शुरू की है। Q 3 ) निम्न में से किस फिल्म निर्माता को नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स सम्मान से सम्मानित किया जाएगा? a) फराह खान b) गुनीत मोंगा c) संजय लीला भंसाली d) आर बालकी Ans:b) गुनीत मोंगा प्रसिद्ध फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा को नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह दूसरा सबसे बड़ा नागरिक फ्रांसीसी सम्मान है‌। Q 4 ) 13 अप्रैल 2021 को जलियांवाला बाग नरसंहार के कितने साल हुए हैं? a) 100 साल b) 101 साल c) 102 साल d) 103 साल Ans:c) 102 साल 13 अप्रैल 2021 को जलियां...

Current Affairs 13 April 2021

Q 1 ) मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? a) 10 अप्रैल b) 11 अप्रैल c) 12 अप्रैल d) 13 अप्रैल Ans:c) 12 अप्रैल 12 अप्रैल को मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतरराष्ट्रीय दिवस विश्व स्तर पर हर साल मनाया जाता है Q 2 ) राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया जाता है? a) 11 अप्रैल b) 12 अप्रैल c) 13 अप्रैल d) 14 अप्रैल Ans:a) 11 अप्रैल राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस हर साल 11 अप्रैल को मनाया जाता है। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल और प्रसव संबंधी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्रपति मोहनदास करमचंद गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती को भी चिन्हित करता है। Q 3 ) हाल ही में किस ने श्रीनगर में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है? a) अमित शाह b) किरण रिजिजू c) रमेश पोखरियाल निशंक d) स्मृति ईरानी Ans:b) किरण रिजिजू केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने श्रीनगर में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है। Q 4 ) भारतीय सेना के क...

Current Affairs 11 April 2021

Q 1 ) विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है? a) 8 अप्रैल b) 9 अप्रैल c) 10 अप्रैल d) 11 अप्रैल Ans:c) 10 अप्रैल विश्व होम्योपैथी दिवस 10 अप्रैल को मनाया जाता है। होम्योपैथी चिकित्सा की दुनिया में इसके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है। डॉक्टर क्रिस्चियन फ्राइडरिक सैमुअल हानेमान की जयंती को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। जिन्हें होम्योपैथी नामक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति का संस्थापक माना जाता है। Q 2 ) निम्न में से किसने शहद मिशन को बढ़ावा देने के लिए  मधुक्रांति पोर्टल की शुरूआत की है? a) रामनाथ कोविंद b) अरविंद केजरीवाल c) नरेंद्र सिंह तोमर d) स्मृति ईरानी Ans:c) नरेंद्र सिंह तोमर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में शहद मिशन को बढ़ावा देने के लिए मधुक्रांति पोर्टल और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (NAFED) के हनी कॉर्नर की शुरुआत की है। Q 3 ) भारत के रिकॉर्ड कितने नाविकों ने पहली बार 2021 वर्ष टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है? a) 4नाविकों  b) 5 नाविकों c) 6 नाविकों d) 7 नाविकों Ans:a) 4नाविकों भारत के रिकॉर्ड 4 नावि...

Current Affairs 10 April 2021

Q 1 ) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का शौर्य दिवस कब मनाया जाता है? a) 9 अप्रैल b) 10 अप्रैल c) 11 अप्रैल d) 12 अप्रैल Ans:a) 9 अप्रैल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) का शौर्य दिवस 9 अप्रैल को पुलिस बल के बहादुर पुरुषों को श्रद्धांजलि के रूप में हर साल मनाया जाता है। 2021 में 56 वां सीआरपीएफ शौर्य दिवस मनाया जा रहा है। Q 2 ) पाकिस्तान और चाड फुटबॉल संघ को बाहरी हस्तक्षेप के दावों के कारण निम्न में से किसने तत्काल के लिए निलंबित कर दिया है? a) बीसीसीआई b) आईसीसीआई c) फीफा d) खेल मंत्रालय Ans:c) फीफा पाकिस्तान और चाड फुटबॉल संघ को फीफा ने बाहरी हस्तक्षेप के प्रभाव के कारण तत्काल समय के लिए निलंबित कर दिया है। Q 3 ) हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाजों को मिसाइलों के निशाने से बचाने के लिए किसने एडवांस्ड चाफ टेक्नोलॉजी का एक कवच बनाया है? a) डीआरडीओ b) केंद्र सरकार c) राज्य सरकार d) इसरो Ans:a) डीआरडीओ भारतीय नौसेना के जहाजों को दुश्मन की मिसाइलों के निशाने से बचाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित कवच डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने बनाया है। Q 4 ) किस देश ने भारत से आने वाले सभी य...

Current Affairs 9 March 2021

Q 1 ) डॉ. हरेकृष्ण महताब द्वारा लिखी गई पुस्तक "ओडिशा इतिहास" के हिंदी अनुवाद का लोकार्पण किसके द्वारा किया जाएगा? a)  नरेंद्र मोदी b) अर्जुन मुंडा c) अमित शाह d) वेंकैया नायडू Ans:a)  नरेंद्र मोदी डॉ. हरेकृष्ण महताब द्वारा लिखी गई पुस्तक "ओडीशा इतिहास" का हिंदी अनुवाद का लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। Q 2 ) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? a) सुभाष कुमार b) एस रमन c) अजीत पांडे d) नीरज प्रजापति Ans:b) एस रमन भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में इस रमन को नियुक्त किया है। एस रमन 1991 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी है। Q 3 ) अर्जुन मुंडा ने जनजातीय स्वास्थ्य सहयोग 'अनामय' शुभारंभ किस के साथ मिलकर किया है? a) डॉ. हर्षवर्धन b) अरविंद केजरीवाल c) राजनाथ सिंह d) हरसिमरत कौर बादल Ans:a) डॉ. हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने वीड...

Current Affairs 8 April 2021

Q 1 ) विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है? a) 6 अप्रैल b) 7 अप्रैल c) 8 अप्रैल d) 9 अप्रैल Ans:b) 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है। सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य संगठन वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, जो जीवन जीने की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। Q 2 ) केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के तहत ने राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है? a) तरुण बजाज b) सोमा मंडल c) सुभाष झा d) अरुंधति दास Ans:a) तरुण बजाज केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के तहत नए राजस्व सचिव के रूप में तरुण बजाज को नियुक्त किया है।तरुण बजाज 1988 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी है। Q 3 ) हाल ही में जस्टिस एन.वी. रमना को भारत का 48 वां मुख्य न्यायाधीश निम्न में से किसने नियुक्त किया है? a) नरेंद्र मोदी b) अमित शाह c) रामनाथ कोविंद d) सोनिया गांधी Ans:c) रामनाथ कोविंद जस्टिस एन.वी. रमना को भारत का 48 वां मुख्य न्यायाधीश भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नियुक्त किया है। Q 4 ) फोर्ब्स के अरबपतियों की वार्षिक सूची में लगातार कितनी बार जे...

Current Affairs 7 April 2021

Q 1 ) राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है? a) 4 अप्रैल b) 5 अप्रैल c) 6 अप्रैल d) 7 अप्रैल Ans:b) 5 अप्रैल 5 अप्रैल को हर साल भारत में राष्ट्रीय समुद्री दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 58 वां वर्ष राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया है। Q 2 ) पीएम- कुसुम योजना के तहत पहला कृषि- आधारित  सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया गया है? a) राजस्थान b) गुजरात c) महाराष्ट्र d) केरल Ans:a) राजस्थान पीएम -कुसुम योजना के तहत पहला कृषि- आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र राजस्थान में स्थापित किया गया है। Q 3 ) दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्पर्श संवेदनशील घड़ी निम्न में से किसने विकसित की है? a) आईआईटी दिल्ली b) आईआईटी कानपुर c) आईआईटी खड़गपुर d) आईआईटी चेन्नई Ans:b) आईआईटी कानपुर दृष्टिबाधित लोगों के लिए आईआईटी कानपुर ने स्पर्श संवेदनशील घड़ी विकसित की है। घड़ी का विकास आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडा और विश्वराज श्रीवास्तव ने किया था। ‌ Q 4 ) 2020 ACM टयूरिंग अवॉर्ड निम्न में से किसने जीता है? a) अल्फ्रेड अहो b) पीटर नींयान c) रेदिना वाटसन d) पीटरसन कैनन Ans:a) अल्फ्रेड अहो अलफ...

Current Affairs 6 April 2021

Q 1 ) किस देश की वूमेंस टीम ने हाल ही में लगातार 22 वनडे जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? a) न्यूजीलैंड वूमेंस टीम b) भारतीय वूमेंस टीम c) ऑस्ट्रेलियाई वूमेंस टीम d) ब्राज़ील वूमेंस टीम Ans: c) ऑस्ट्रेलियाई वूमेंस टीम ऑस्ट्रेलिया वूमेंस टीम ने लगातार 22 वनडे जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। Q 2 ) साउथ एशियन शुरू चैंपियनशिप में  70 किग्रा वर्ग में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है? a) अनिया मिथुन b) महेश राणा c) श्रेयसी सिंह d) अनुराग तोमर Ans:a) अनिया मिथुन साउथ एशियन वुशू चैंपियनशिप में 70 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे अनिया मिथुन ने स्वर्ण पदक जीता है। अनिया मिथुन कराटे में एक ब्लैक बेल्ट है, और वह वुशू के साथ-साथ किकबॉक्सिंग में भी राष्ट्रीय चैंपियन हैं। Q 3 ) अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है? a) 3 अप्रैल b) 4 अप्रैल c) 5 अप्रैल d) 6 अप्रैल Ans:b) 4 अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता और खदान कार्य सहायता दिवस हर साल 4 अप्रैल को मनाया जाता है। खदान जागरूकता दिवस पहली बार 4 अप्रैल 2006 को मनाया गया था। Q 4 ) कौन सा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया क...

Current Affairs 5 April 2021

Q 1) डॉक्टर शैलेंद्र जोशी की पुस्तक "सुपारीपालन" का विमोचन निम्न में से किसने किया है? a) डॉ. जगन मोहन रेड्डी b) नीता अंबानी c) वेंकैया नायडू d) डॉ. हर्षवर्धन Ans:c) वेंकैया नायडू भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सिविल सेवक डॉ. शैलेंद्र जोशी की एक पुस्तक "सुपारीपालन" का विमोचन किया है। Q 2 ) भारत सरकार ने 14 अप्रैल को किसके जन्मदिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है? a) भगत सिंह b) डॉ. बी आर अंबेडकर c) अटल बिहारी बाजपेई d) लाला लाजपत राय Ans:b) डॉ. बी आर अंबेडकर भारत सरकार ने 14 अप्रैल को डॉ. बी. आर अंबेडकर के जन्मदिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 14 अप्रैल 2021 को अंबेडकर की 127 वी जयंती होगी। डॉ. बी आर अंबेडकर का मूल नाम भीमराव रामजी आंबेडकर है। Q 3 ) जानवरों के लिए विश्व की पहली कोविड-19 वैक्सीन पंजीकृत किस देश ने कराई है? a) रूस b) भारत  c) ब्राजील d) अमेरिका Ans:a) रूस रुस ने जानवरों के लिए विश्व की पहली कोविड-19 वैक्सीन पंजीकृत कराई है। Q 4 ) किस राज्य में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा देने वाला भारत का पहला राज्य बन ग...