Q 1 ) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का शौर्य दिवस कब मनाया जाता है?
a) 9 अप्रैल
b) 10 अप्रैल
c) 11 अप्रैल
d) 12 अप्रैल
Ans:a) 9 अप्रैल
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) का शौर्य दिवस 9 अप्रैल को पुलिस बल के बहादुर पुरुषों को श्रद्धांजलि के रूप में हर साल मनाया जाता है। 2021 में 56 वां सीआरपीएफ शौर्य दिवस मनाया जा रहा है।
Q 2 ) पाकिस्तान और चाड फुटबॉल संघ को बाहरी हस्तक्षेप के दावों के कारण निम्न में से किसने तत्काल के लिए निलंबित कर दिया है?
a) बीसीसीआई
b) आईसीसीआई
c) फीफा
d) खेल मंत्रालय
Ans:c) फीफा
पाकिस्तान और चाड फुटबॉल संघ को फीफा ने बाहरी हस्तक्षेप के प्रभाव के कारण तत्काल समय के लिए निलंबित कर दिया है।
Q 3 ) हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाजों को मिसाइलों के निशाने से बचाने के लिए किसने एडवांस्ड चाफ टेक्नोलॉजी का एक कवच बनाया है?
a) डीआरडीओ
b) केंद्र सरकार
c) राज्य सरकार
d) इसरो
Ans:a) डीआरडीओ
भारतीय नौसेना के जहाजों को दुश्मन की मिसाइलों के निशाने से बचाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित कवच डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने बनाया है।
Q 4 ) किस देश ने भारत से आने वाले सभी यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a) जापान
b) न्यूजीलैंड
c) सिंगापुर
d) नीदरलैंड
Ans:b) न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने हाल ही में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के चलते भारत से आने वाले सभी यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Q 5 ) विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज के आर्च का काम पूरा कर लिया है। यह किस नदी पर बनाया गया है?
a) चिनाब नदी
b) गंगा नदी
c) यमुना नदी
d) कावेरी नदी
Ans:a) चिनाब नदी
जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज के आर्च का काम पूरा कर लिया है। इस रेलवे ब्रिज की ऊंचाई चिनाब नदी के तल से 359 मीटर है। जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
Q 6 ) निम्न में से किसने एग्जाम वॉरियर्स नामक पुस्तक का नवीनतम संस्करण लांच किया है?
a) हरसिमरत कौर बादल
b) निर्मला सीतारमण
c) नरेंद्र मोदी
d) अरविंद केजरीवाल
Ans:c) नरेंद्र मोदी
एग्जाम वॉरियर्स नामक पुस्तक का नवीनतम संस्करण भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया है। एग्जाम वॉरियर्स पहली बार 2018 में प्रकाशित हुई थी। इस पुस्तक को नरेंद्र मोदी द्वारा युवा छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने मदद करने के लिए लिखा गया था। इस पुस्तक का प्रकाशन 15 भाषाओं में किया गया था।
Q 7 ) निम्न में से किस देश ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाग न लेने की घोषणा की है?
a) अमेरिका
b) उत्तर कोरिया
c) जापान
d) चीन
Ans:b) उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भागना लेने की घोषणा की है।
Q 8 ) UNDP के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर की आधिकारिक भूमिका किसने संभाली है?
a) उषा राव
b) प्रीति पांडे
c) वैष्णवी पराशर
d) प्रियांशी सिंह
Ans:a) उषा राव
UNDP के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर की आधिकारिक भूमिका उषा राव ने संभाली है।
Q 9 ) देवीशंकर अवस्थी पुरस्कार 2020 किस पत्रकार और आलोचक को दिया गया है?
a) आशुतोष भारद्वाज
b) संजय सिंघानिया
c) निलंजन मिश्रा
d) रोहन मेहरा
Ans:a) आशुतोष भारद्वाज
प्रसिद्ध देवीशंकर अवस्थी पुरस्कार पत्रकार और आलोचक आशुतोष भारद्वाज को दिया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके कार्य पित् वध के लिए दिया गया है।
Q 10 ) हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने पाम तेल के आयात पर रोक लगा दिया है?
a) पाकिस्तान
b) श्रीलंका
c) भूटान
d) नेपाल
Ans:b) श्रीलंका
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका ने पाम तेल के आयात पर रोक लगा दी है।
Comments
Post a Comment