Q 1 ) विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 8 अप्रैल
b) 9 अप्रैल
c) 10 अप्रैल
d) 11 अप्रैल
Ans:c) 10 अप्रैल
विश्व होम्योपैथी दिवस 10 अप्रैल को मनाया जाता है। होम्योपैथी चिकित्सा की दुनिया में इसके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है। डॉक्टर क्रिस्चियन फ्राइडरिक सैमुअल हानेमान की जयंती को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। जिन्हें होम्योपैथी नामक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति का संस्थापक माना जाता है।
Q 2 ) निम्न में से किसने शहद मिशन को बढ़ावा देने के लिए मधुक्रांति पोर्टल की शुरूआत की है?
a) रामनाथ कोविंद
b) अरविंद केजरीवाल
c) नरेंद्र सिंह तोमर
d) स्मृति ईरानी
Ans:c) नरेंद्र सिंह तोमर
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में शहद मिशन को बढ़ावा देने के लिए मधुक्रांति पोर्टल और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (NAFED) के हनी कॉर्नर की शुरुआत की है।
Q 3 ) भारत के रिकॉर्ड कितने नाविकों ने पहली बार 2021 वर्ष टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है?
a) 4नाविकों
b) 5 नाविकों
c) 6 नाविकों
d) 7 नाविकों
Ans:a) 4नाविकों
भारत के रिकॉर्ड 4 नाविकों ने पहली बार 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
Q 4 ) किस कवि की तपस्थली का मौजूदा नाम महमूदपुर को बदलकर परसौली करने की घोषणा की गई है?
a) कालिदास
b) सूरदास
c) कबीर
d) रसखान
Ans:b) सूरदास
उत्तर प्रदेश में मथुरा में महान कवि सूरदास की तपस्थली का मौजूदा नाम महमूदपुर को बदलकर परसौली करने की घोषणा की गई है।
Q 5 ) ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक कौन बनी है?
a) प्रीति उपाध्याय
b) नैना रावत
c) शालिनी चंदा
d) नेत्रा कुमानन
Ans:d) नेत्रा कुमानन
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक नेत्रा कुमानन बनी है।
Q 6 ) हाल ही में दुनिया का पहला माइक्रोसेंसर "नैनोस्निफर" आधारित विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर किस मंत्री ने लॉन्च किया है?
a) रमेश पोखरियाल निशंक
b) राजनाथ सिंह
c) अमित शाह
d) अरविंद केजरीवाल
Ans:a) रमेश पोखरियाल निशंक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दुनिया का पहला माइक्रोसेंसर आधारित विस्फोटक ट्रेस डिडक्टर "नैनोस्निफर" लॉन्च किया है।
Q 7 ) हाल ही में भारत के किस उत्तर पूर्वी शहर में 104 फीट ऊंचे फ्लैग मास्ट का उद्घाटन किया गया है?
a) गंगटोक
b) गुवाहाटी
c) दीमापुर
d) अगरतला
Ans: a) गंगटोक
हाल ही में भारत के उत्तर पूर्वी शहर गंगटोक में 104 फीट ऊंचे फ्लैग मास्ट का उद्घाटन हुआ है।
Q 8 ) हाल ही में पीयूष गोयल ने किस राज्य में बनी हंसडीहा गोड्डा नई रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया है?
a) झारखंड
b) बिहार
c) पश्चिम बंगाल
d) ओडिशा
Ans:a) झारखंड
केंद्रीय रेल वाणिज्य और उद्योग उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने हाल ही में झारखंड में बनी हंसडीहा गुड्डा नई रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया है।
Q 9 ) हाल ही में इनमें से किस ने 1 घंटे में डेंगू का पता लगाने वाला उपकरण तैयार किया है?
a) आईआईटी दिल्ली
b) आईआईटी कानपुर
c) आईआईटी मुंबई
d) आईआईटी मद्रास
Ans:a) आईआईटी दिल्ली
आईआईटी दिल्ली ने हाल ही में 1 घंटे में डेंगू का पता लगाने वाला उपकरण तैयार किया है।
Q 10 ) हाल ही में निम्न में से किसे छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
a) दुती चंद
b) श्रेयसी सिंह
c) बबीता फोगाट
d) जयश्री
Ans: a) दुती चंद
भारतीय धावक दुती चंद को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ विरनी पुरस्कार के उद्घाटन संस्करण के लिए चुना गया है। उन्हें 14 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ विरनी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment