Q 1 ) कोरोना वैक्सीन रेमडेसिवीर पर निम्न में से किस ने निर्यात पर रोक लगा दी है?
a) राज्य सरकार
b) केंद्र सरकार
c) सुप्रीम कोर्ट
d) नीति आयोग
Ans:b) केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों के बीच कोरोना वैक्सीन रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी है।
Q 2 ) हाल ही में भारत ने किस देश के साथ जल प्रबंधन पर राजनीतिक साझेदारी शुरू की है?
a) आइसलैंड
b) आयरलैंड
c) नीदरलैंड
d) नाइजीरिया
Ans:c) नीदरलैंड
भारत ने नीदरलैंड के साथ जल प्रबंधन पर राजनीतिक साझेदारी शुरू की है।
Q 3 ) निम्न में से किस फिल्म निर्माता को नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स सम्मान से सम्मानित किया जाएगा?
a) फराह खान
b) गुनीत मोंगा
c) संजय लीला भंसाली
d) आर बालकी
Ans:b) गुनीत मोंगा
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा को नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह दूसरा सबसे बड़ा नागरिक फ्रांसीसी सम्मान है।
Q 4 ) 13 अप्रैल 2021 को जलियांवाला बाग नरसंहार के कितने साल हुए हैं?
a) 100 साल
b) 101 साल
c) 102 साल
d) 103 साल
Ans:c) 102 साल
13 अप्रैल 2021 को जलियांवाला बाग हत्याकांड नरसंहार को 102 साल हो गए। 13 अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग में हजारों लोगों पर ब्रिटिश सेना ने गोलियां चलाई थी जिससे हजारों की तादाद में लोग शहीद हो गए थे।
Q 5 ) हाल ही में देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुशील चंद्रा
b) सुभाष चंद्र
c) दीपांजन घोष
d) निर्भय पांडे
Ans:a) सुशील चंद्रा
हाल ही में भारत का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र को चुना गया है।
Q 6 ) हाल ही में कोविड-19 के कारण प्रसिद्ध कोच संजय चक्रवर्ती का निधन हो गया है। वह किस क्षेत्र में कोच थे?
a) शूटिंग
b) बैडमिंटन
c) टेनिस
d) क्रिकेट
Ans:a) शूटिंग
हाल ही में प्रसिद्ध शूटिंग कोच संजय चक्रवर्ती का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। संजय चक्रवर्ती ने अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग, अंजलि भागवत और सुमा शिरूर, दीपाली देशपांडे, अनुजा जंग और अयोनिका पॉल सहित कुछ बेहतरीन भारतीय निशानेबाजों को प्रशिक्षित किया था। संजय चक्रवर्ती को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Q 7 ) भारत ने हाल ही में एयर बबल समझौते में किस देश को शामिल किया है?
a) सिंगापुर
b) संयुक्त अरब अमीरात
c) श्रीलंका
d) नेपाल
Ans:c) श्रीलंका
भारत ने अपने पड़ोसी देश श्रीलंका को एयर बबल समझौते में शामिल किया है।
Q 8 ) किस देश ने अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम घोषित किया है?
a) भारत
b) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
c) संयुक्त अरब अमीरात
d) कनाडा
Ans:c) संयुक्त अरब अमीरात
10 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम घोषित किया है। नौरा अल -मतरूशी संयुक्त अरब अमीरात की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री हैं।
Q 9 ) किसने भारत में अपनी तरह की पहली 'ऑनलाइन विवाद समाधान' पुस्तिका का शुभारंभ किया है?
a) राज्य सरकार
b) सुप्रीम कोर्ट
c) नीति आयोग
d) केंद्रीय मंत्रिमंडल
Ans:c) नीति आयोग
हाल ही में नीति आयोग ने अपनी तरह की पहली 'ऑनलाइन विवाद समाधान' पुस्तिका का शुभारंभ किया है।
Q 10 ) हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कितने वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को अपने मर्जी से धर्म चुनने के लिए स्वतंत्र होने का अधिकार दिया है?
a) 18 वर्ष
b) 20 वर्ष
c) 21 वर्ष
d) 24 वर्ष
Ans:a) 18 वर्ष
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन के खिलाफ दायर की गई याचिका को खारिज करते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति अपनी मर्जी से धर्म चुनने के लिए स्वतंत्र होने का अधिकार दिया है।
Comments
Post a Comment