Q 1 ) बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती कब मनाया जाता है?
a) 13 अप्रैल
b) 14 अप्रैल
c) 15 अप्रैल
d) 16 अप्रैल
Ans:b) 14 अप्रैल
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाया जाता है। 14 अप्रैल 1891 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था। डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के पिता के रूप में जाना जाता है।
Q 2 ) नेशनल काउंसिल ऑफ़ अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च(NCAER) की पहली महिला महानिदेशक किसे चुना गया है?
a) पूनम गुप्ता
b) आरती
c) सोमा डे
d) नीलांजना पंडित
Ans:a) पूनम गुप्ता
नेशनल काउंसिल ऑफ़ अप्लाइड इकोनामिक रिसर्च(NCAER) की पहली महिला महानिदेशक के रूप में पूनम गुप्ता को चुना गया है
Q 3 ) भारतीय क्रिकेट टीम के किस बॉलर को मार्च के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है?
a) रोहित शर्मा
b) भुनेश्वर कुमार
c) हार्दिक पांड्या
d) जसप्रीत बुमराह
Ans:b) भुनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलर भुवनेश्वर कुमार को हाल ही में मार्च के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
Q 4 ) हाल ही में सुप्रसिद्ध इतिहासकार योगेश प्रवीण का निधन हो गया है। उन्हें निम्न में से किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a) साहित्यिक पुरस्कार
b) पद्म श्री
c) राष्ट्रीय पुरस्कार
d) लेखक पुरस्कार
Ans:b) पद्म श्री
सुप्रसिद्ध इतिहासकार योगेश प्रवीण का हाल ही में निधन हो गया है। उन्हें अपनी लेखों के लिए वर्ष 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Q 5 ) हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से यासुको तमाकी को किस वर्ष की उम्र में सबसे उम्र दराज ऑफिस मैनेजर का सर्टिफिकेट दिया गया है?
a) 70 वर्ष
b) 80 वर्ष
c) 90 वर्ष
d) 100 वर्ष
Ans:c) 90 वर्ष
ट्रेडिंग कंपनी सनको इंडस्ट्रीज में 1956 से काम कर रही जापान की 90 वर्षीय यासुको तमाकी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से सबसे उम्रदराज ऑफिस मैनेजर का सर्टिफिकेट दिया गया है।
Q 6 ) किस किक्रेटर को हाल ही में सर रिचर्ड हैडली पदक से सम्मानित किया गया है?
a) केन विलियमसन
b) विराट कोहली
c) ब्रेन लारा
d) अमेलिया केर
Ans:a) केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन को हाल ही में सर रिचर्ड हैडली पदक से सम्मानित किया गया है। यह उनका चौथा सर रिचर्ड हैडली पुरस्कार है। वह साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी बने।
Q 7 ) राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सिद्धार्थ लोंगराम
b) राम कुमार
c) योगेश पारीक
d) रानी मौर्य
Ans:a) सिद्धार्थ लोंगराम
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के महानिदेशक के रूप में आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ सिंह लोंगजाम को नियुक्त किया गया है।
Comments
Post a Comment