Q 1 ) विश्व कला दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 अप्रैल
b) 16 अप्रैल
c) 17 अप्रैल
d) 18 अप्रैल
Ans:a) 15 अप्रैल
विश्व कला दिवस 15 अप्रैल को विश्व भर में मनाया जाता है। इसे अंतरराष्ट्रीय संस्था ऑफ आर्ट द्वारा विश्व भर में रचनात्मक गतिविधि के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
Q 2 ) हाल ही में भारत के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकारों ने वर्चुली किस मानसिक स्वास्थ्य डिजिटल प्लेटफॉर्म ऐप को लॉन्च किया है?
a) MANAS
b) MANUSH
c) MAAN
d) MASTER
Ans:a) MANAS
हाल ही में भारत के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकारों ने वर्चुली मानसिक स्वास्थ्य डिजिटल प्लेटफॉर्म MANAS ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप को सभी आयु वर्ग की भलाई को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है।
Q 3 ) हाल ही में किस देश में खुदाई में 3400 साल पुराने सोने का शहर खोजा गया है?
a) मिस्र
b) भारत
c) पाकिस्तान
d) अफगानिस्तान
Ans:a) मिस्र
हाल ही में मिस्त्र में खुदाई करने पर लक्सर के खोए हुए सोने के शहर को खोज लिया है। यह 3400 साल पुराना शाही शहर है।
Q 4 ) हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान पर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने पर आईसीसी ने 8 साल का बैन लगाया है?
a) न्यूजीलैंड
b) साउथ अफ्रीका
c) जिम्बाब्वे
d) श्रीलंका
Ans:c) जिम्बाब्वे
जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज हिथ स्ट्रीक पर एंटी करप्शन कोड का 5 बार उल्लंघन करने के आरोप में आईसीसी ने 8 साल का बैन लगाया है।
Q 5 ) निम्न में से कौन सा देश, वित्तीय क्षेत्र के लिए जलवायु परिवर्तन कानून लागू करने वाला विश्व का प्रथम देश बन गया है?
a) कनाडा
b) न्यूजीलैंड
c) ऑस्ट्रेलिया
d) फिनलैंड
Ans:b) न्यूजीलैंड
वित्तीय क्षेत्र में जोखिम प्रबंधन को मापने के उद्देश्य से न्यूजीलैंड देश के बैंकों, बीमा कंपनियों तथा अन्य फाइनेंस कंपनियों को अपने व्यवसाय पर जलवायु परिवर्तन से संबंधित प्रभावों का रिपोर्ट करना होगा।
Q 6 ) 'नीलिमारानी माय मदर माय हीरो' पुस्तक किसने लिखी है?
a) पुष्पा देवी
b) राधिका गोस्वामी
c) डॉ. अच्युत सामंत
d) मयुरी देशपांडे
Ans:c) डॉ. अच्युत सामंत
"नीलिमारानी माई मदर माय हीरो" पुस्तक डॉ अच्युत सामंत ने लिखा है।
Q 7 ) हाल ही में खिलाड़ी बलबीर सिंह जूनियर का निधन हो गया है। वह किस खेल से थे?
a) बैडमिंटन
b) हॉकी
c) क्रिकेट
d) टेनिस
Ans:b) हॉकी
हाल ही में हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह जूनियर का निधन हो गया है। बलबीर सिंह जूनियर को एशियाई खेलों के लिए 1958 में रजत पदक मिला था।
Q 8 ) इनमें से किस देश में पिछले 5 वर्षों में एक सींग वाले गेंडों की संख्या में 16.5% की वृद्धि हुई है?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) नेपाल
d) श्रीलंका
Ans:c) नेपाल
नेपाल में पिछले 5 वर्षों में एक सींग वाले गेंडों की संख्या में 16.5% की वृद्धि हुई है।
Q 9 ) हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश में संस्कृत शिक्षण ऐप 'लिटिल गुरु' को लांच किया जाएगा?
a) नेपाल
b) बांग्लादेश
c) भूटान
d) श्रीलंका
Ans:b) बांग्लादेश
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल ही में संस्कृत शिक्षण ऐप 'लिटिल गुरु' को लांच किया जाएगा।
Q 10 ) हाल ही में निम्न में से किसने आहार क्रांति की शुरुआत करने की घोषणा की है?
a) हरसिमरत कौर बादल
b) डॉ. हर्षवर्धन
c) अरविंद केजरीवाल
d) रमेश पोखरियाल निशंक
Ans:b) डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में 'आहार क्रांति' की शुरुआत करने की घोषणा की है। यह क्रांति पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के बारे में समर्पित एक मिशन है।
Comments
Post a Comment