Skip to main content

Current Affairs 2 April 2021

Q 1 ) इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी कब मनाया जाता है?

a) 30 मार्च
b) 31 मार्च
c) 1 अप्रैल
d) 2 अप्रैल

Ans:b) 31 मार्च

इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी हर साल 31 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन ट्रांसजेंडर लोगों की सराहना के लिए और दुनिया भर में ट्रांसजेंडर लोगों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा उनके योगदान की प्रशंसा के लिए मनाया जाता है।

Q 2 ) प्रसिद्ध मराठी लेखक डॉ. शरणकुमार लिंबाले को उनकी पुस्तक सनातन के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा?

a) पद्म भूषण
b) पद्म विभूषण
c) सरस्वती सम्मान 2020
d) राष्ट्रीय पुरस्कार

Ans:c) सरस्वती सम्मान 2020

मराठी के प्रसिद्ध लेखक डॉ. शरणकुमार लिंबाले को उनकी पुस्तक सनातन के लिए "सरस्वती सम्मान 2020" से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान में उन्हें 15 लाख रुपए एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका दी जाएगी। सरस्वती सम्मान केके बिरला फाउंडेशन द्वारा 1991 में स्थापित की गई थी, यह देश में सबसे प्रतिष्ठित और सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार के रूप में मान्यता प्राप्त है।

Q 3 ) उत्कल दिवस या ओडिशा दिवस कब मनाया जाता है?

a) 1 अप्रैल
b) 2 अप्रैल
c) 3 अप्रैल
d) 4 अप्रैल

Ans:a) 1 अप्रैल

हर साल 1 अप्रैल को उत्कल दिवस या ओडिशा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Q 4 ) हाल ही में केंद्र सरकार ने पुराने वाहन के स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर कितने प्रतिशत कर छूट का प्रस्ताव रखा है?

a) 25%
b) 30%
c) 40%
d) 45%

Ans:a) 25%

केंद्र सरकार ने हाल ही में नए वाहन खरीदने पर पुराने वाहन किस तरफ सर्टिफिकेट जमा करने पर  25% कर छूट का प्रस्ताव रखा है।

Q 5 ) उत्तर प्रदेश के किस शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहला और सबसे बड़ा शहीद अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर का उद्घाटन किया है?

a) गोरखपुर
b) कानपुर
c) लखनऊ
d) फरीदाबाद

Ans:a) गोरखपुर

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पहला और सबसे बड़ा शहीद अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर का उद्घाटन किया है। अशफाक उल्ला खान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे।

Q 6 ) किस देश के ज्वालामुखी में 900 वर्षों के बाद विस्फोट हुआ है?

a) आइसलैंड
b) इंडोनेशिया
c) तालिबान
d) आयरलैंड

Ans:a) आइसलैंड

आइसलैंड में 900 वर्षों के बाद ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है।

Q 7 ) हाल ही में यूएस की रहने वाली बेवर्ली क्लीरी का निधन हो गया है। वह कौन थी?

a) एक्टर
b) लेखक
c) पॉलीटिशियन
d) बिजनेस टायकून

Ans:b) लेखक

यूएस की प्रसिद्ध लेखिका बेवर्ली क्लीरी  का हाल ही में निधन हो गया है। वह बच्चों की प्रसिद्ध लेखिका थी। उन्हें 2003 में नेशनल मॉडल ऑफ आर्ट्स के विजेताओं में से एक चुना गया था। 2000 में लिविंग लेजेंड से नामित किया गया था।

Q 8 ) हाल ही में जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के साथ USD 1 बिलियन का ऋण समझौता किस बैंक द्वारा किया गया है?

a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
c) पंजाब नेशनल बैंक
d) फेडरल बैंक

Ans:a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

भारत के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉरपोरेशन के साथ USD 1 बिलीयन डॉलर का समझौता किया है।

Q 9 ) निम्न में से किस ने आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना 30 जून 2021 तक बढ़ाई है?

a) नीति आयोग
b) केंद्र सरकार
c) राज्य सरकार
d) लोकसभा

Ans:b) केंद्र सरकार

आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना केंद्र सरकार ने 30 जून 2021 तक बढ़ाई है।

Q 10 ) हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कितनी नई उड़ानें पिछले 3 दिनों में शुरू करने की घोषणा की है?

a) 15 उड़ाने
b) 18 उड़ाने
c) 20 उड़ाने
d) 22 उड़ाने

Ans:d) 22 उड़ाने

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 22 नई उड़ाने पिछले 3 दिनों में शुरू करने की घोषणा की है।


Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...