Q 1 ) विश्व लिवर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 19 अप्रैल
b) 20 अप्रैल
c) 21 अप्रैल
d) 22 अप्रैल
Ans:a) 19 अप्रैल
19 अप्रैल को हर साल विश्व स्तर पे विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है, लीवर संबंधित रोगों के बारे में जागरूकता फैलाना लीवर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है।
Q 2 ) विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 अप्रैल
b) 19 अप्रैल
c) 20 अप्रैल
d) 21 अप्रैल
Ans:b) 19 अप्रैल
विश्व धरोहर दिवस विश्व विरासत दिवस हर साल 18 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य एक समुदाय की सांस्कृतिक अखंडता को संरक्षित करना तथा आसपास दिखाई देने वाले सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
Q 3 ) भारत की मीराबाई चानू ने एशियाई चैंपियनशिप में क्लीन एवं जर्क में कितने किलो वेट उठाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
a) 100 किलोग्राम
b) 110 किलोग्राम
c) 115 किलोग्राम
d) 119 किलोग्राम
Ans:d) 119 किलोग्राम
भारत की मीराबाई चानू ने एशियाई चैंपियनशिप में क्लीन एवं जर्क में 119 किलोग्राम वेट उठाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
Q 4 ) स्टार इंडिया कंपनी ने किससे अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है?
a) सुनीता
b) पायल दीपा
c) आरूष पंडित
d) के माधवन
Ans:d) के माधवन
स्टार इंडिया कंपनी ने के माधवन को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
Q 5 ) हाल ही में प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ नरेंद्र कोहली का निधन हो गया है। वह किस भाषा के लेखक थे?
a) कन्नड़
b) मलयालम
c) हिंदी
d) उर्दू
Ans:c) हिंदी
हाल ही में हिंदी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ नरेंद्र कोहली का निधन हो गया है। उनकी पहली कहानी 1960 में प्रकाशित हुई थी।
Q 6 ) 13 से 18 अप्रैल 2021 को अल्माटी कज़ाख़िस्तान में आयोजित सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?
a) 10 पदक
b) 12 पदक
c) 14 पदक
d) 18 पदक
Ans:c) 14 पदक
13 से 18 अप्रैल 2021 को अल्माटी कज़ाख़िस्तान में आयोजित 2021 की सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत ने कुल 14 पदक जीते हैं। 14 पदक के साथ भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है। भारत ने 5 स्वर्ण पदक, 3 रजत और 6 कांस्य पदक जीता है।
Q 7 ) अमेरिका ने किस देश के साथ मिलकर हाइड्रोजन टास्क फ़ोर्स शुरू करने की घोषणा की है?
a) भारत
b) चीन
c) फ्रांस
d) इंग्लैंड
Ans:a) भारत
अमेरिका ने भारत के साथ मिलकर हाइड्रोजन टास्क फोर्स शुरू करने की घोषणा की है।
Q 8 ) चीन ने किस देश के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन मे सहयोग के लिए समझौता किया है?
a) भारत
b) ब्राजील
c) कजाकिस्तान
d) अमेरिका
Ans:d) अमेरिका
चीन ने अमेरिका के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन में सहयोग करने के लिए समझौता किया है। यह दुनिया के 2 सबसे प्रदूषक देश हैं।
Q 9 ) किस देश ने हाल ही में भारत में पहला "मेगा फूड पार्क" लॉन्च किया है। जिसमें खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं शामिल है?
a) जापान
b) इटली
c) चीन
d) ब्राजील
Ans:b) इटली
भारत में पहला "मेगा फूड पार्क" इटली ने लॉन्च किया है। जिसमें खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं शामिल है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य कृषि और उद्योग के बीच इंटरेक्शन विकसित करना है।
Q 10 ) हाल ही में अहमद हुसैन का निधन हो गया है। वह किस खेल से जुड़े थे?
a) हॉकी
b) क्रिकेट
c) फुटबॉल
d) बैडमिंटन
Ans:c) फुटबॉल
हाल ही में भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल डिफेंडर अहमद हुसैन लाला का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। उन्होंने 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 1951 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी वह हिस्सा थे।
Comments
Post a Comment