Q 1 ) विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 अप्रैल
b) 2 अप्रैल
c) 3 अप्रैल
d) 4 अप्रैल
Ans:b) 2 अप्रैल
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस दुनिया भर में 2 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है।
Q 2 ) अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया जाता है?
a) 2 अप्रैल
b) 3 अप्रैल
c) 4 अप्रैल
d) 5 अप्रैल
Ans:a) 2 अप्रैल
अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2 अप्रैल को मनाया जाता है। इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल द्वारा 1967 से हर साल 2 अप्रैल को मनाया जाता है।
Q 3 ) हाल ही में निम्न में से किसने बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2021 में जीत हासिल की है?
a) मैक्स वेस्टऻप्पन
b) लुईस हैमिल्टन
c) वी बोटास
d) ली चोंग वेई
Ans:b) लुईस हैमिल्टन
बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2021 में मर्सिडीज स्टार लुईस हैमिल्टन ने अपने करियर की 96वीं जीत हासिल की है।
Q 4 ) वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के द्वारा महिला पुरुष समानता को लेकर जारी रिपोर्ट में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
a) 40 वें
b) 50 वें
c) 120 वें
d) 140 वें
Ans:d) 140 वें
हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कॉमिक्स फोरम के द्वारा महिला पुरुष समानता को लेकर भारत 140वें स्थान पर है।
Q 5 ) हाल है मैं पश्चिमी घाट के अखिल भारतीय अनुसंधान दल ने किस जीव की नई प्रजातियां की खोज की है?
a) छिपकली
b) तितली
c) मक्खी
d) मधुमक्खी
Ans:b) तितली
पश्चिमी घाट के अखिल भारतीय अनुसंधान दल ने तितली की नई प्रजातियों की खोज की है। इस तितली प्रजाति का नाम रामस्वामी की सिक्स लाइन ब्लू और "सीलोन वरयानेली" रखा गया था।
Q 6 ) गूगल के इन हाउस इनक्यूबेटर "एरिया 120" ने हाल ही में डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है?
a) गूगल स्टैक
b) गूगल स्टॉप
c) गूगल इन
d) गूगल सर्च
Ans:a) गूगल स्टैक
गूगल के इन हाउस इनक्यूबेटर एरिया 120 ने डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिए गूगल स्टैक ऐप लॉन्च किया है।
Q 7 ) तेल और प्राकृतिक गैस निगम ने किसी अपना अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
a) महेंद्र गिरी
b) अपूर्व पांडे
c) मनीष चंचलानी
d) सुभाष कुमार
Ans:d) सुभाष कुमार
1 अप्रैल 2021 को तेल और प्राकृतिक गैस निगम(ONGC) ने सुभाष कुमार को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। सुभाष कुमार शशि शंकर का स्थान लेंगे वह 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हुए हैं।
Q 8 ) हाल ही में किस दिग्गज अभिनेता को 51 वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
a) रजनीकांत
b) महेश बाबू
c) अल्लू अर्जुन
d) प्रभास
Ans:a) रजनीकांत
दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। रजनीकांत को उनके शानदार योगदान के लिए 2019 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें 3 मई 2021 को दिया जाएगा।
Q 9 ) हाल ही में आयुर्वेद पर्व का आयोजन विनोबा सेवा प्रतिष्ठान के सहयोग से किस मंत्रालय ने किया है?
a) आयुष मंत्रालय
b) आयुष्मान भव मंत्रालय
c) आयुर्वेदा मंत्रालय
d) हिमगिरी मंत्रालय
Ans:a) आयुष मंत्रालय
"आयुर्वेद पर्व" का आयोजन आयुष मंत्रालय ने विनोवा सेवा प्रतिष्ठान के सहयोग से इस पर्व का आयोजन किया है। यह तीन दिवसीय पर्व का आयोजन लोगों के बीच आयुर्वेद की अधिक से अधिक स्वीकृति सुनिश्चित करना जीवन शैली की बीमारियों के इलाज के लिए मुख्य लाइन के रूप में आयुर्वेद को लोकप्रिय बनाना है।
Q 10 ) किस आईएएस अधिकारी को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के महानिदेशक के पद पर चुना गया है?
a) मुखमीत एस. भाटिया
b) अनूप सोनी
c) राजदीप पुरोहित
d) नारायण पांडे
Ans:a) मुखमीत एस. भाटिया
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुखमीत एस. भाटिया को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के महानिदेशक के रूप में चुना गया है।
Comments
Post a Comment