Q 1) डॉक्टर शैलेंद्र जोशी की पुस्तक "सुपारीपालन" का विमोचन निम्न में से किसने किया है?
a) डॉ. जगन मोहन रेड्डी
b) नीता अंबानी
c) वेंकैया नायडू
d) डॉ. हर्षवर्धन
Ans:c) वेंकैया नायडू
भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सिविल सेवक डॉ. शैलेंद्र जोशी की एक पुस्तक "सुपारीपालन" का विमोचन किया है।
Q 2 ) भारत सरकार ने 14 अप्रैल को किसके जन्मदिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है?
a) भगत सिंह
b) डॉ. बी आर अंबेडकर
c) अटल बिहारी बाजपेई
d) लाला लाजपत राय
Ans:b) डॉ. बी आर अंबेडकर
भारत सरकार ने 14 अप्रैल को डॉ. बी. आर अंबेडकर के जन्मदिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 14 अप्रैल 2021 को अंबेडकर की 127 वी जयंती होगी। डॉ. बी आर अंबेडकर का मूल नाम भीमराव रामजी आंबेडकर है।
Q 3 ) जानवरों के लिए विश्व की पहली कोविड-19 वैक्सीन पंजीकृत किस देश ने कराई है?
a) रूस
b) भारत
c) ब्राजील
d) अमेरिका
Ans:a) रूस
रुस ने जानवरों के लिए विश्व की पहली कोविड-19 वैक्सीन पंजीकृत कराई है।
Q 4 ) किस राज्य में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा देने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
a) तमिलनाडु
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans:c) राजस्थान
राजस्थान राज्य ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा देने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।
Q 5 ) उत्तर प्रदेश के किस जिले के नगर निगम ने खुद को BSE में सूचीबद्ध किया और BSE BORD का उपयोग करके सफलतापूर्वक 150 करोड़ रुपए जुटाए?
a) गाजियाबाद
b) लखनऊ
c) कानपुर
d) फरीदाबाद
Ans:a) गाजियाबाद
गाजियाबाद नगर निगम ने खुद को BSE में सूचीबद्ध किया और BSE BORD का उपयोग करके सफलतापूर्वक 150 करोड़ रुपए जुटाए।
Q 6 ) किन दो कंपनियों ने समुद्र के नीचे इको और बिफ्रोस्ट नामक नए केवल लगाने की घोषणा की है?
a) फेसबुक और गूगल
b) टाटा कंपनी और जियो
c) एयरटेल और वोडाफोन
d) मोबिक्विक और पेटीएम
Ans:a) फेसबुक और गूगल
फेसबुक और गूगल ने समुद्र के नीचे इको और बिफ्रोस्ट नामक नए केबल लगाने की घोषणा की है।
Q 7 ) किस बैंक ने यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक के मामले में मोबिक्विक डिजिटल पेमेंट्स फॉर्म पर जांच के आदेश दिए हैं?
a) भारतीय रिजर्व बैंक
b) भारतीय स्टेट बैंक
c) एचडीएफसी बैंक
d) यस बैंक
Ans:a) भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में मोबिक्विक डिजिटल पेमेंट्स फॉर्म पर पर्सनल डाटा लीक होने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 11 करोड़ यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक हुआ है।
Q 8 ) ब्रिटानिया के ने अतिरिक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) उर्जित पटेल
b) महेंद्र गिरी
c) सुभाष चंद्र
d) दिनकर उपाध्याय
Ans:a) उर्जित पटेल
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को 5 साल के लिए अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
Q 9 ) भारत का पहला पूरी तरह से विद्युतीकृत रेलवे क्षेत्र कौन सा बन गया है?
a) उत्तर पूर्व रेलवे
b) पश्चिमी मध्य रेलवे
c) दक्षिण उत्तर मध्य रेलवे
d) पश्चिमी पूर्व रेलवे
Ans:b) पश्चिमी मध्य रेलवे
भारत का पहला पूरी तरह से विद्युतीकृत रेलवे क्षेत्र पश्चिमी मध्य रेलवे बन गया है। यह राजस्थान राज्य में कोटा -चित्तौड़गढ़ रेलवे खंड है। भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों को अब तेज गति से चलाया जा सकता है।
Q 10 ) बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) पंजाब
Ans:d) पंजाब
पंजाब सरकार ने बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment