Q 1 ) राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है?
a) 4 अप्रैल
b) 5 अप्रैल
c) 6 अप्रैल
d) 7 अप्रैल
Ans:b) 5 अप्रैल
5 अप्रैल को हर साल भारत में राष्ट्रीय समुद्री दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 58 वां वर्ष राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया है।
Q 2 ) पीएम- कुसुम योजना के तहत पहला कृषि- आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया गया है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) केरल
Ans:a) राजस्थान
पीएम -कुसुम योजना के तहत पहला कृषि- आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र राजस्थान में स्थापित किया गया है।
Q 3 ) दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्पर्श संवेदनशील घड़ी निम्न में से किसने विकसित की है?
a) आईआईटी दिल्ली
b) आईआईटी कानपुर
c) आईआईटी खड़गपुर
d) आईआईटी चेन्नई
Ans:b) आईआईटी कानपुर
दृष्टिबाधित लोगों के लिए आईआईटी कानपुर ने स्पर्श संवेदनशील घड़ी विकसित की है। घड़ी का विकास आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडा और विश्वराज श्रीवास्तव ने किया था।
Q 4 ) 2020 ACM टयूरिंग अवॉर्ड निम्न में से किसने जीता है?
a) अल्फ्रेड अहो
b) पीटर नींयान
c) रेदिना वाटसन
d) पीटरसन कैनन
Ans:a) अल्फ्रेड अहो
अलफ्रेड अहो ने 2020 ACM अवॉर्ड जीता है। अनौपचारिक रूप से इसे कंप्यूटर रिंग का नोबेल पुरस्कार कहां जाता है।
Q 5 ) विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 6 अप्रैल
b) 7 अप्रैल
c) 8 अप्रैल
d) 9 अप्रैल
Ans:a) 6 अप्रैल
विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस हर साल संयुक्त राष्ट्र द्वारा 6 अप्रैल को मनाया जाता है।
Q 6 ) हाल ही में भारत की सबसे बड़ी हीरे की खदान कहां मिली है?
a) केरल
b) उत्तराखंड
c) मध्य प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans:c) मध्य प्रदेश
हाल ही में भारत की सबसे बड़ी हीरे की खदान मध्य प्रदेश में मिली है।
Q 7 ) निम्न में से किसे वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 30 वें जीडी बिड़ला पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) अखिल मिश्रा
b) राधा गोस्वामी
c) अरुण उपाध्याय
d) सुमन चक्रवर्ती
Ans:d) सुमन चक्रवर्ती
वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 30 वें जीडी बिड़ला पुरस्कार प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।
Q 8 ) किस बैंक ने मिजोरम में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रबंधन क्षमता और गुणवत्ता में सुधार के लिए 32 मिलियन अमेरिकी डॉलर की परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
a) स्विस बैंक
b) विश्व बैंक
c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
d) यस बैंक
Ans:b) विश्व बैंक
मिजोरम में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रबंधन क्षमता और गुणवत्ता में सुधार के लिए 32 मिलियन अमेरिकी डॉलर की परियोजनाओं को विश्व बैंक ने मंजूरी दी है।
Q 9 ) हाल ही में किस राज्य के गृह मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a) गुजरात
b) पंजाब
c) हरियाणा
d) महाराष्ट्र
Ans:d) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील को नियुक्त किया गया है।
Q 10) जम्मू कश्मीर के टयूलिप फेस्टिवल का उद्घाटन निम्न में से किसने किया है?
a) मनोज सिन्हा
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) रमेश पोखरियाल निशंक
Ans:a) मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में टयूलिप फेस्टिवल का उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया है। जबरवन पर्वत की तलहटी में 64 से अधिक किस्म के 15 लाख से अधिक फुल पूरी तरह खिल चुके हैं श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे जबरवन पहाड़ियों की तलहटी में एशिया के सबसे बड़े टयूलिप गार्डन में पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है।
Comments
Post a Comment