Q 1 ) विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
a) 6 अप्रैल
b) 7 अप्रैल
c) 8 अप्रैल
d) 9 अप्रैल
Ans:b) 7 अप्रैल
विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है। सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य संगठन वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, जो जीवन जीने की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
Q 2 ) केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के तहत ने राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) तरुण बजाज
b) सोमा मंडल
c) सुभाष झा
d) अरुंधति दास
Ans:a) तरुण बजाज
केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के तहत नए राजस्व सचिव के रूप में तरुण बजाज को नियुक्त किया है।तरुण बजाज 1988 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी है।
Q 3 ) हाल ही में जस्टिस एन.वी. रमना को भारत का 48 वां मुख्य न्यायाधीश निम्न में से किसने नियुक्त किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) रामनाथ कोविंद
d) सोनिया गांधी
Ans:c) रामनाथ कोविंद
जस्टिस एन.वी. रमना को भारत का 48 वां मुख्य न्यायाधीश भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नियुक्त किया है।
Q 4 ) फोर्ब्स के अरबपतियों की वार्षिक सूची में लगातार कितनी बार जेफ बेजोस रहे हैं?
a) दूसरी बार
b) तीसरी बार
c) चौथी बार
d) पांचवी बार
Ans:c) चौथी बार
फोर्ब्स के अरबपतियों की वार्षिक सूची में लगातार चौथी बार amazon.com इन के संस्थापक जैफ बेजॉस शीर्ष स्थान पर है।
Q 5 ) सुपरनोवा विस्फोट से सबसे गर्म में से एक तारे का पता किस देश के खगोलविदों ने लगाया है?
a) अफ्रीकी खगोलविद
b) भारतीय खगोलविदों
c) चीनी खगोलविदों
d) पाकिस्तानी खगोलविदों
Ans:b) भारतीय खगोलविदों
सुपरनोवा विस्फोट से सबसे गर्म में से एक तारे का पता भारतीय खगोलविदों ने लगाया है।
Q 6 ) डिजिट इंश्योरेंस कंपनी ने किसी अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?
a) विराट कोहली
b) रोहित शर्मा
c) आशीष चंचलानी
d) भुवन बम
Ans:a) विराट कोहली
विराट कोहली को डिजिट इंश्योरेंस कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है। डिजिट इंश्योरेंस एक बीमा कंपनी है।
Q 7 ) फोर्ब्स की अरबपतियों की वार्षिक सूची में भारत के अरबपति मुकेश अंबानी किस स्थान पर हैं?
a) चौथे
b) आठवें
c) दसवें
d) ग्यारहवें
Ans:c) दसवें
भारत के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी फोर्ब्स की अरबपतियों की वार्षिक सूची में 10वें स्थान पर है।
Q 8 ) हाल ही में किस मलयालम पटकथा लेखक का निधन हो गया है?
a) पी बालाचंद्रन
b) डी निशांत
c) रामास्वामी
d) प्रकाश वेंकटेश अय्यर
Ans:a) पी बालाचंद्रन
हाल ही में मलयालम के पटकथा लेखक फिल्म निर्माता नाटककार और अभिनेता पी बालाचंद्रन का निधन हो गया है। उन्हें साल 1989 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार और केरल व्यवसायिक नाटक पुरस्कार दिया गया था।
Q 9 ) निम्न में से किस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन कारोबार को बंद कर दिया है?
a) नोकिया
b) एप्पल
c) ब्लैक बेरी
d) एलजी
Ans:d) एलजी
एलजी(LG) ने अपने स्मार्टफोन कारोबार को बंद कर दिया है।
Q 10 ) किस देश के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव हाल ही में दो दिवसीय भारत के दौरे पर आए हैं?
a) चीन
b) जापान
c) रूस
d) न्यूजीलैंड
Ans:c) रूस
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं।
Comments
Post a Comment