Q 1 ) डॉ. हरेकृष्ण महताब द्वारा लिखी गई पुस्तक "ओडिशा इतिहास" के हिंदी अनुवाद का लोकार्पण किसके द्वारा किया जाएगा?
a) नरेंद्र मोदी
b) अर्जुन मुंडा
c) अमित शाह
d) वेंकैया नायडू
Ans:a) नरेंद्र मोदी
डॉ. हरेकृष्ण महताब द्वारा लिखी गई पुस्तक "ओडीशा इतिहास" का हिंदी अनुवाद का लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
Q 2 ) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुभाष कुमार
b) एस रमन
c) अजीत पांडे
d) नीरज प्रजापति
Ans:b) एस रमन
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में इस रमन को नियुक्त किया है। एस रमन 1991 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी है।
Q 3 ) अर्जुन मुंडा ने जनजातीय स्वास्थ्य सहयोग 'अनामय' शुभारंभ किस के साथ मिलकर किया है?
a) डॉ. हर्षवर्धन
b) अरविंद केजरीवाल
c) राजनाथ सिंह
d) हरसिमरत कौर बादल
Ans:a) डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आदिवासी स्वास्थ्य सहयोग 'अनामय' का शुभारंभ किया है।
Q 4 ) रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड ने हाल ही में किस कंपनी के साथ हुए एक स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग समझौते में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के अधिकार खरीदे हैं?
a) भारतीय एयरटेल लिमिटेड
b) डोकोमो
c) बीएसएनएल
d) वोडाफोन लिमिटेड
Ans:a) भारतीय एयरटेल लिमिटेड
रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड ने हाल ही में भारतीय एयरटेल लिमिटेड के साथ हुए स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग समझौते में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के अधिकार खरीदे हैं।
Q 5 ) हाल ही में प्रसिद्ध पत्रकार फातिमा रफीक जकारिया का निधन हो गया है उन्हें 2006 में शिक्षा में उनके काम के लिए किस अवार्ड से सम्मानित किया गया था?
a) राष्ट्रीय पुरस्कार
b) पद्मश्री
c) पद्म भूषण
d) पद्म विभूषण
Ans:b) पद्मश्री
प्रसिद्ध पत्रकार फातिमा रफीक जकारिया का हाल ही में निधन हो गया है। वर्ष 2006 में उन्हें शिक्षा में उनके काम के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। फातिमा रफीक जकारिया 'मौलाना आजाद एजुकेशनल ट्रस्ट' के अध्यक्ष और 'खैरुल इस्लाम ट्रस्ट' मुंबई की अध्यक्ष थी।
Q 6 ) हाल ही में स्कूली छात्रों के लिए मासिक माइक्रो छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?
a) सिक्किम
b) असम
c) मेघालय
d) नागालैंड
Ans:a) सिक्किम
स्कूली छात्रों के लिए मासिक माइक्रो छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य सिक्किम बन गया है।
Q 7 ) अटल इन्नोवेशन मिशन के मिशन निदेशक के रूप में किसे चुना गया है?
a) सुभाष कुमार
b) अरविंद बजाज
c) चिंतन वैष्णव
d) रामकृष्ण पिचाई
Ans:c) चिंतन वैष्णव
नीति आयोग के तहत सरकार की प्रमुख पहल अटल इन्नोवेशन मिशन का मिशन निदेशक प्रसिद्ध सामाजिक प्रौद्योगिकीविद डॉ. चिंतन वैष्णव को नियुक्त किया गया है।
Q 8 ) वोजोसा उस्मानी किस देश की नई राष्ट्रपति बनी है?
a) फिलीपींस
b) आइसलैंड
c) आयरलैंड
d) कोसोवो
Ans:d) कोसोवो
वोजोसा उस्मानी कोसोवो देश की नई राष्ट्रपति चुनी गई है।
Q 9 ) किस राज्य सरकार ने गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरी की उम्र सीमा में छूट देने की घोषणा की है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) गुजरात
d) राजस्थान
Ans:d) राजस्थान
राजस्थान सरकार ने हाल ही में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को सरकारी नौकरी की उम्र सीमा में 5 से 10 साल देने की घोषणा की है। जिसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों के सम्मान अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और महिला अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट मिलेगी।
Q 10 ) हाल ही में गीता प्रेस के अध्यक्ष का निधन हो गया है। उनका नाम क्या है?
a) राधेश्याम खेमका
b) अरुण गोस्वामी
c) गीतांजलि दीक्षित
d) राम प्रजापति
Ans:a) राधेश्याम खेमका
हाल ही में गीता प्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका का निधन हो गया है। राधेश्याम खेमका को सनातन साहित्य को जन-जन तक ले जाने का श्रेय दिया जाता है। गीता प्रेस हिंदू धार्मिक ग्रंथों का दुनिया का सबसे बड़ा प्रकाशक है।
Comments
Post a Comment