Q 1 ) आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है?
a) 30 अप्रैल
b) 1 मई
c) 2 मई
d) 3 मई
Ans:a) 30 अप्रैल
आयुष्मान भारत दिवस हर साल 30 अप्रैल को मनाया जाता है यह योजना को 2018 अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।
Q 2) इंटरनेशनल जैज़ डे कब मनाया जाता है?
a) 28 अप्रैल
b) 29 अप्रैल
c) 30 अप्रैल
d) 1 मई
Ans:c) 30 अप्रैल
हर साल 30 अप्रैल को इंटरनेशनल जैज़ डे मनाया जाता है। 2021 में इंटरनेशनल जैज़ डे की दसवीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
Q 3 ) ASICS ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हाल ही में किसे बनाया गया है?
a) विराट कोहली
b) रोहित शर्मा
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) रविंद्र जडेजा
Ans:d) रविंद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को जापानी स्पोर्ट्स वियर ब्रांड ASICS ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
Q 4 ) हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किसे नए वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया है?
a) रामनाथ गुड
b) टीवी सोमनाथन
c) दीप्ति देशपांडे
d) दिनेश यादव
Ans:b) टीवी सोमनाथन
हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टीवी सोमनाथन को वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया है।
Q 5 ) हाल ही में भोजपुरी फिल्मों के निर्माता अभिनेता हैदर काजमी ने अपना ही OTT प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है। इस प्लेटफार्म का क्या नाम है?
a) दीवानी
b) भोजपुरी
c) बिहारी
d) मस्तानी
Ans:d) मस्तानी
हाल ही में भोजपुरी फिल्मों के निर्माता अभिनेता हैदर काजमी ने अपना ही OTT प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है। जिसका नाम मस्तानी है।
Q 6 ) हाल ही में किसे ऑलस्टार ट्रेडर के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
a) मोंटी पनेसर
b) रविंद्र जडेजा
c) विराट कोहली
d) रवी बोपारा
Ans:a) मोंटी पनेसर
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर को ऑलस्टार ट्रेडर के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
Q 7 ) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का न्यायधीश किसे नियुक्त किया गया है?
a) अशोक त्रिपाठी
b) वृंदा वैभवी
c) विमला सिंह कपूर
d) सीता जैन
Ans:c) विमला सिंह कपूर
हाल ही में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का न्यायाधीश विमला सिंह कपूर को नियुक्त किया गया है।
Q 8 ) निम्न में से किसने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास द्वारा भारत के पहले 3D प्रिंटेड घर का उद्घाटन किया है?
a) निर्मला सीतारमण
b) अमित शाह
c) नरेंद्र मोदी
d) वेंकैया नायडू
Ans:a) निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास में भारत के पहले 3D प्रिंटेड घर का उद्घाटन किया है ।
Q 9 ) हाल ही में कोविड-19 के कारण किस मशहूर वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ एंकर का निधन हो गया है?
a) रोहित सरदाना
b) दीपक चौरसिया
c) रुबीना मलिक
d) अंजना ओम कश्यप
Ans:a) रोहित सरदाना
हाल ही में कोविड-19 के कारण मशहूर वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है।
Q 10 ) किस अंतरिक्ष यात्री का हाल ही में निधन हो गया है जो अपोलो 11 मिशन के सदस्य रहे थे?
a) माइकल कोलिंस
b) जीम लोवेल
c) बुज्ज एल्डर
d) ड्रैगन फॉर्म
Ans:a) माइकल कोलिंस
हाल ही में 90 वर्षीय माइकल कोलिंस का निधन हो गया है।
Comments
Post a Comment