Q 1 ) भारत की किस महिला पहलवान ने 18 वर्ष की उम्र में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान बन गई है?
a) सोनम मलिक
b) गीता फोगाट
c) रिया सेन
d) बबीता फोगाट
Ans:a) सोनम मलिक
भारत की पहली महिला पहलवान सोनम मलिक हाल ही में 18 वर्ष की उम्र में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान बन गई है। सोनम मलिक ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है।
Q 2 )विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने किस क्रिकेटर खिलाड़ी को पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है?
a) हार्दिक पांड्या
b) भुनेश्वर कुमार
c) विराट कोहली
d) के एल राहुल
Ans:c) विराट कोहली
विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को चुना है। इस अवार्ड को पाने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय खिलाड़ी है। यह अवार्ड सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को भी मिला था।
Q 3 ) हाल ही में 5 वर्षीय कियारा कोर को 105 मिनट में कितनी किताबें पढ़ने की वजह से लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया है?
a) 8 किताबें
b) 10 किताबें
c) 24 किताबें
d) 36 किताबें
Ans:d) 36 किताबें
इंडियन अमेरिकन गर्ल अबू धाबी में अपने परिवार के साथ रहने वाली 5 वर्ष की कियारा कोर को 1 से 5 मिनट में 36 किताबें पढ़ने की वजह से लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया है।
Q 4 ) हिमाचल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 अप्रैल
b) 16 अप्रैल
c) 17 अप्रैल
d) 18 अप्रैल
Ans:a) 15 अप्रैल
हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल को हर साल हिमाचल दिवस मनाया जाता है।
Q 5 ) विश्व आवाज दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 अप्रैल
b) 16 अप्रैल
c) 17 अप्रैल
d) 18 अप्रैल
Ans:b) 16 अप्रैल
16 अप्रैल को विश्व आवाज दिवस मनाया जाता है।विश्व आवाज दिवस की शुरुआत 1999 में ब्राजील के राष्ट्रीय आवाज दिवस के रूप में हुई।
Q 6 ) हाल ही में निम्न में से किस फिल्म ने मास्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फीचर का पुरस्कार जीता है?
a) पगल्या
b) पंगा
c) छिछोरे
d) केजीएफ
Ans:a) पगल्या
मास्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फीचर का पुरस्कार मराठी फिल्म पगल्या को मिला है। इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण विनोद सैम पीटर ने अब्राहम फिल्म्स के बैनर के तहत किया है।
Q 7 ) भारत का पहला "LNG स्टोरेज और रिगैसीफिकेशन यूनीट" कहां लगाया गया है?
a) महाराष्ट्र
b) केरल
c) ओडीशा
d) तमिलनाडु
Ans:a) महाराष्ट्र
भारत का पहला "LNG स्टोरेज और रिगैसीफिकेशन यूनिट" महाराष्ट्र में लगाया गया है।
Q 8 ) हाल ही में निम्न में से किसने मत्स्य पालकों और संबंधित खरीददारों को इलेक्ट्रॉनिक मार्केटिंग सुविधा का मंच देने के लिए "ई-संता" का उद्घाटन किया है?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) हरदीप सिंह पुरी
d) अरविंद केजरीवाल
Ans:b) पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में देश के मत्स्य पालकों और संबंधित खरीददारों को इलेक्ट्रॉनिक मार्केटिंग सुविधा का मंच देने के लिए "ई- संता" का उद्घाटन किया है।
Q 9 ) भारत का पहला नगरपालिका ग्रीन बांड किसने जारी किया है?
a) गाजियाबाद
b) कानपुर
c) लखनऊ
d) फरीदाबाद
Ans:a) गाजियाबाद
गाजियाबाद ने भारत का पहला नगरपालिका ग्रीन बॉन्ड जारी किया है।
Q 10 ) हाल ही में किस महिला डॉक्टर को पावर लिस्ट 2021 में वर्ल्ड की टॉप नेत्र रोग विशेषज्ञ चुना गया है?
a) डॉक्टर रिया वर्मा
b) डॉ. सुजैन जैकब
c) डॉक्टर हरदीप कौर
d) डॉक्टर मिताली राज
Ans:b) डॉ. सुजैन जैकब
हाल ही में जारी पावर लिस्ट 2021 में चेन्नई की डॉक्टर सुजैन जैकब को पहला स्थान मिला है। वह विश्व की सबसे प्रभावशाली 100 महिला नेत्र रोग विशेषज्ञ में से एक मानी जाती है।
Comments
Post a Comment