Q 1 ) विश्व हिमोफीलिया दिवस कब मनाया जाता है?
a) 17 अप्रैल
b) 18 अप्रैल
c) 19 अप्रैल
d) 20 अप्रैल
Ans:a) 17 अप्रैल
विश्व हिमोफीलिया दिवस हर साल विश्व स्तर पर 17 अप्रैल को मनाया जाता है। विश्व में हिमोफीलिया दिवस रक्तस्राव विकारों के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
Q 2 ) हाल ही में निम्न में से किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन पर अस्थाई रोक लगा दी है?
a) अमेरिका
b) भारत
c) ब्राजील
d) न्यूजीलैंड
Ans:a) अमेरिका
जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन पर अमेरिका ने रोक लगा दी है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र और खाद्य औषधि प्रशासन ने महिलाओं के खून में थक्के जमने की वजह से जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन पर अस्थाई रोक लगाई है।
Q 3 ) 'बिलीव- व्हाट लाइट एंड क्रिकेट टॉट मी' नामक पुस्तक किस क्रिकेटर पर लिखी गई है?
a) विराट कोहली
b) हार्दिक पांड्या
c) सुरेश रैना
d) रोहित शर्मा
Ans:c) सुरेश रैना
'बिलीव - व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी' नामक पुस्तक सुरेश रैना पर लिखी गई उनकी बहुप्रतीक्षित आत्मकथा है। जो मई 2021 में रिलीज के लिए तैयार है। इस पुस्तक को सुरेश रैना और खेल लेखक भारत सुंदरसन द्वारा लिखी गई है। इसका प्रकाशन हाउस पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित की जाएगी।
Q 4 ) हाल ही में निम्न में से किसने ब्रह्माकुमारीज की पूर्व प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी की स्मृति में स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
a) राजनाथ सिंह
b) अशोक गहलोत
c) स्मृति ईरानी
d) एम वेंकैया नायडू
Ans:d) एम वेंकैया नायडू
ब्रह्माकुमारीज की पूर्व प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी की स्मृति में एम वेंकैया नायडू ने स्मारक डाक टिकट जारी किया है।
Q 5 ) एक करोड़ कोविड-19 वैक्सीन देने वाला दूसरा राज्य कौन बना है?
a) गुजरात
b) बिहार
c) दिल्ली
d) राजस्थान
Ans:d) राजस्थान
महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में एक करोड़ कोविड-19 वैक्सीन देने वाला भारत का दूसरा राज्य बन गया है।
Q 6 ) हाल ही में भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किसने उन पर लिखी गई चार पुस्तकों का विमोचन किया है?
a) अमित शाह
b) नरेंद्र मोदी
c) जसवंत सिंह
d) डॉ. हर्षवर्धन
Ans:b) नरेंद्र मोदी
भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जीवन पर आधारित चार पुस्तकों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विमोचन किया है। उनकी चारों पुस्तक को किशोर मकवाना द्वारा लिखा गया है। जो इस प्रकार से है- "डॉ. अंबेडकर जीवन दर्शन, डॉ. अंबेडकर व्यक्ति दर्शन, डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय दर्शन और डॉ. अंबेडकर आयाम दर्शन"।
Q 7 ) 74 वें बाफ्टा पुरस्कार 2021मैं बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे दिया गया है?
a) निमैडलैंड
b) पंगा
c) मणिकर्णिका
d) छिछोरे
Ans:a) निमैडलैंड
74 वें बाफ्टा पुरस्कार 2021 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड निमैडलैंड को दिया गया है।
Q 8 ) जलवायु परिवर्तन के लिए कानून लाने वाला विश्व का पहला देश कौन बन गया है?
a) अमेरिका
b) संयुक्त अरब अमीरात
c) न्यूजीलैंड
d) इंग्लैंड
Ans:c) न्यूजीलैंड
जलवायु परिवर्तन के लिए कानून लाने वाला विश्व का पहला देश न्यूजीलैंड बन गया है।
Q 9 ) "ई-पंचायत(e-Panchayat) पुरस्कार 2021" किस राज्य ने जीता है?
a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) पश्चिम बंगाल
d) झारखंड
Ans:a) उत्तर प्रदेश
"ई-पंचायत(e-Panchayat) पुरस्कार 2021" उत्तर प्रदेश राज्य ने जीता है।
Q 10 ) भारत के साथ किस देश में गगनयान मिशन में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) फ्रांस
b) चीन
c) जापान
d) अमेरिका
Ans:a) फ्रांस
भारत के इसरो और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान मिशन में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Comments
Post a Comment